Maidaan Final Trailer Review: मैदान का आखरी ट्रेलर आर या पार धमाकेदार हैं मैदान मूवी जानें क्या होंगा

अजय देवगन की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड सैयद अब्दुल रहीम के ऊपर आने वाली बायोपिक Maidaan Movie Final Trailer रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें अजय देवगन एक बार फिर से फुटबॉल कोच के रोल में देखने को मिले हैं और वह बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस अपना मैदान मूवी के अंदर दिखा रहे हैं मैदान मूवी एक ऐसी फिल्म है जिसे बहुत ही पहले रिलीज हो जाना चाहिए था यह फिल्म 2019 से बन रही है और इसको बनने में पूरे 5 साल का समय लगा है किसी न किसी वजह से Maidaan Movie को हर बार पोस्टपोन करना पड़ा पर अब फाइनली मैदान मूवी हमें थिएटर के अंदर देखने को मिलेगी और इसका एक फाइनल ट्रेलर भी आया है तो आईए बात करते हैं कि मैदान मूवी का फाइनल ट्रेलर कैसा है 

Maidaan Movie Real Story In Hindi 

सबसे पहले बात करते हैं कि मैदान मूवी के फाइनल ट्रेलर से हमें इस फिल्म की कहानी क्या लगती है तो Maidaan Movie की कहानी एक टीम की होने वाली है और इसी के साथ में पहले भी आपको बता चुका हूं कि मैदान मूवी के अंदर हमें सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक दिखाए जाने वाली है जो 1951 से 1961 के दशक में फुटबॉल को कोच थे और उन्होंने दो बार इंडिया को एशियन गेम्स में चैंपियन बनाया था और उस वक्त को फुटबॉल का गोल्डन एरा कहा जाता था इसीलिए उनकी बायोपिक बहुत ही जरूरी है फुटबॉल के लिए ताकि इंडिया के अंदर और भी लोग फुटबॉल खेल सके और फुटबॉल की तरफ आकर्षित हो सके

Maidaan Movie Story In Hindi 

अगर मैदान मूवी की कहानी की बात करें तो इस फिल्म के अंदर हमें एक टीम की कहानी दिखाई जाने वाली है जिसके कोच Ajay Devgan होने वाले हैं जो पूरे इंडिया से बच्चों को ढूंढ लेंगे और ऐसा टैलेंटेड बच्चों को ढूंढेंगे जो हर परिस्थिति में फुटबॉल खेल सके और उन्हें किसी भी पोजीशन से खिलाए तो वह फुटबॉल खेल सके अब अजय देवगन कैसे अपनी पूरी टीम तैयार करते हैं और उसके बाद जब एक बार अजय देवगन की टीम वर्ल्ड कप हार जाएगी तो फिर उन्हें इंडिया से कितना ज्यादा बैकलेस मिलने वाला है यह भी हमें Maidaan Movie के अंदर बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया जाएगा और यही पूरी मैदान मूवी की कहानी होने वाली है कि पहले कैसे अजय देवगन टीम तैयार करते हैं और फिर उसके बाद कैसे इंडिया को ट्रॉफी जीतवाते हैं 

Maidaan Movie Final Trailer Review In Hindi 

मैदान मूवी का ट्रेलर हर मामले में मुझे बहुत ही बेहतरीन लगा फिर चाहे इसकी सिनेमैटोग्राफी देख लो या फिर आप मैदान मूवी के अंदर ए आर रहमान का बैकग्राउंड म्यूजिक देख लो बहुत ही बेहतरीन और इंपैक्ट फुल बैकग्राउंड म्यूजिक ए आर रहमान ने मैदान मूवी के अंदर दिया है जो सुनने में बहुत ही ज्यादा कमाल का लग रहा है इसी के साथ में फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और कैमरा वर्क भी बहुत ही ज्यादा कमाल है Maidaan Movie के डायरेक्टर अमित शर्मा होने वाले हैं जिन्होंने इस फिल्म को बहुत ही अलग और सही तरीके से बनाया है अगर मैदान मूवी के रन टाइम की बात करें तो यह फिल्म लगभग 3 घंटे और 2 मिनट की होने वाली है मतलब की मैदान मूवी छोटी नहीं बल्कि एक बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है

Maidaan Movie Cast In Hindi 

मैदान मूवी की कास्ट के अंदर हमें सभी नए-नए एक्टर्स देखने को मिल रहे हैं और मैदान मूवी कास्टिंग में सबसे बड़ी समस्या यह थी कि इन्हें ऐसे प्लेयर चाहिए थे जो एक्टिंग भी कर सके मतलब कि ऐसे एक्टर जो एक्टिंग के साथ में फुटबॉल भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से खेलने जान सके और इतना ही नहीं बल्कि उनकी शक्ल भी उन प्लेयर से मिले जो 1951 और 1961 में इंडिया के लिए फुटबॉल खेले थे और ऐसे एक्टर्स ढूंढना बहुत ही मुश्किल था पर तब भी Maidaan Movie के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने मिलकर बहुत ही अच्छा काम किया और ऐसे एक्टर ढूंढ कर निकले और उनकी एक्टिंग भी बहुत बढ़िया लग रही है इसी के साथ में असली एक्टिंग का परफॉर्मेंस Ajay Devgan Maidaan Movie के अंदर दिखाने वाले हैं जैसा परफॉर्मेंस आप उनसे चाहते थे वैसा ही परफॉर्मेंस अजय देवगन का मैदान मूवी में होने वाला है 

Maidaan Movie Release Date In Hindi 

मैदान मूवी की ऑफिशल रिलीज डेट भी हमारे सामने आ चुकी है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी इतना ही नहीं बल्कि Maidaan Movie हिंदी के साथ में सभी साउथ भाषा में भी रिलीज होगी मैदान मूवी के प्रोड्यूसर बोनी कपूर मैदान मूवी को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करना चाहते हैं मैदान मूवी की रिलीज डेट 10 अप्रैल रखी गई है 10 अप्रैल 2024 को Maidaan Movie हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी और इस फिल्म को एक बहुत ही लंबा वीकेंड मिलने वाला है क्योंकि इसके बाद ईद आने वाली है तो देखने की बात होगी कि मैदान मूवी बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर के दिखाती है या फिर फ्लॉप साबित होती है .

Leave a Comment