अजय देवगन की सैयद अब्दुल रहीम के ऊपर बनने वाली बायोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा Maidaan Movie रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें अजय देवगन का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है अगर आप मैदान मूवी के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको बता दो कि Maidaan Movie 2019 से बन रही है और इसे 2021 के अंदर रिलीज होना था फिर उसके बाद 2023 के अंदर भी इस फिल्म की रिलीज डेट हमारे सामने आई पर इसे इतने दिनों में रिलीज नहीं किया गया और अब जाकर 5 साल बाद 2024 में Maidaan Movie को रिलीज किया गया है तो क्या मैदान मूवी को बनाने में इतना टाइम लगाना सही था या फिर मैदान मूवी एक एवरेज फिल्म है चलिए सबके बारे में बात करते हैं कि आखिर मैदान मूवी कैसी फिल्म है
Maidaan Movie Story In Hindi
सबसे पहले मैदान मूवी की कहानी के बारे में बात करते हैं तो अगर आपने ज्यादातर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में देखी होगी और उनमें भी बायोपिक फिल्में देखी होगी तो आपको पता होगा कि स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की थीम कैसी होती है और Maidaan Movie की थीम भी वैसी ही है जहां पर एक अंदर डॉग टीम होती है वह अपने पहले मैच को हार जाते हैं और फिर उसके बाद जो टीम का कोच होता है वह उसकी टीम को पूरी तरीके से मोटिवेट करता है और इतना ज्यादा मोटिवेशन देने के बाद वह टीम आखिर में जितने लगती है और यही थीम मैदान मूवी भी अपनाती है पर मैदान मूवी के अंदर इस थीम को ज्यादा तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि कुछ अलग टेक लेने की कोशिश की गई है और यही मैदान मूवी को बाकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों से अलग बनाता है
Maidaan Movie Review In Hindi
मैदान मूवी एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जहां पर हमें फर्स्ट हाफ में तो बहुत ही ज्यादा ड्रामा दिखाया जाता है Maidaan Movie का फर्स्ट हाफ ऐसा है कि आपको इसमें फुटबॉल जरा भी देखने को नहीं मिलेगा फर्स्ट हाफ में पूरा ड्रामा चल रहा है और जितने भी फुटबॉल मैच हो रहे हैं वह भी हमें दिखाई नहीं जा रहे हैं बल्कि केवल बताई जा रहे हैं की इंडिया की टीम यहां पर हार गई यहां पर ऐसा हो गया और वहां पर वैसा हो गया यह सब कुछ हमें केवल मुंह से बताया जाता है पर जैसे ही Maidaan Movie का सेकंड हाफ शुरू होता है वैसे ही फिल्म एकदम से हाई लेवल पर चली जाती है और फिर उसके बाद हमें देखने को मिलती है जबरदस्त फुटबॉल टीम और जबरदस्त कहानी और कमाल के कैमरा एंगल बहुत ही बेहतरीन तरीके से मैदान मूवी का सेकंड हाफ हमें इंगेज करके रखता है
Maidaan Movie Football in Hindi
मैदान मूवी फुटबॉल के ऊपर बनाई गई है और इसके अंदर फुटबॉल हमें आखिरी के 30 से 40 मिनट में ही देखने को मिलता है और जिस तरीके से Maidaan Movie के अंदर फुटबॉल दिखाई गई है वैसा फुटबॉल आज तक आपने किसी भी इंडियन फिल्म में नहीं देखा होगा इतने बेहतरीन कैमरा एंगल से फुटबॉल को शूट किया गया है कि आप देखते ही रह जाओगे बहुत ही बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी आपको मैदान मूवी की लगने वाली है आपको ऐसा लगने लग जाता है कि आप खुद ही उस स्टेडियम का हिस्सा हो और आप वहां स्टेडियम में जाकर मैच देख रहे हो इतने बेहतरीन फुटबॉल को हमें मैदान मूवी के अंदर दिखाया जाता है
Maidaan Movie AR Rahman Music in Hindi
मैदान मूवी के अंदर म्यूजिक AR Rahman ने दिया है और उनका म्यूजिक बहुत ही ज्यादा कमाल का हमें सुनने को मिलता है जो Maidaan Movie का थीम सॉन्ग है वह बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है ए आर रहमान ने मैदान मूवी के अंदर बहुत ही बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है जो हमें सुनने में कमाल का लगता है इसी के साथ में मैदान मूवी के अंदर कैमरा का बहुत ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया गया है और दूसरी बात Maidaan Movie को बनाने में 5 साल लगे हैं और वह दिखता है क्योंकि इसके वीएफएक्स और CGI को भी बहुत ही अच्छी तरीके से डिजाइन किया गया है जो हमें बहुत ही कमाल का लगता है
Maidaan Movie Ajay Devgan Performance in Hindi
मैदान मूवी के अंदर हमें अजय देवगन देखने को मिलते हैं और इंडियन सिनेमा के अंदर कुछ ही ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी फिल्मों को देखकर हम कह सकते हैं कि यह कभी ओवर एक्टिंग कर ही नहीं सकता और उन्हें में से एक Ajay Devgan हैं जो हमेशा से ही नेचुरल एक्टिंग और बहुत ही बेहतरीन कमाल का परफॉर्मेंस देते हैं पर Maidaan Movie के अंदर वह एक स्टेप और आगे गए हैं और और भी ज्यादा बेहतरीन परफॉर्मेंस हमें अजय देवगन का देखने को मिलता है इसी के अलावा प्रियामणि का परफॉर्मेंस भी आपको बहुत ही कमाल का Maidaan Movie के अंदर लगने वाला है और बाकी जितनी भी सपोर्टिंग कास्ट है उन्होंने भी अच्छा काम किया है इसी के अलावा जितने भी प्लेयर्स हमें मैदान मूवी के अंदर दिखाए गए हैं उन्हें सच में फुटबॉल खेलना आता है
मैदान मूवी कैसी है?
अगर ओवरऑल मैदान मूवी की बात की जाए तो यह एक अच्छी फिल्म है और Sports Drama की कैटेगरी में एक और बेहतरीन फिल्म को ऐड करती हैं जहां पर आप फिर चाहे परफॉर्मेंस देख लो या फिर फुटबॉल को दिखाने का तरीका देख लो सब कुछ बहुत ही ज्यादा कमाल का है बस Maidaan Movie थोड़ी लंबी फिल्म है इसीलिए आपको इसका फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो लग सकता है बाकी सेकंड हाफ के अंदर तो आप फिल्म के अंदर इतनी ज्यादा इंगेज हो जाओगे की आप ऐसा सोचने लग जाओगे कि मैं फिल्म के अंदर हूं और स्टेडियम में बैठकर फुटबॉल देख रहा हूं तो मैदान मूवी एक वन टाइम वॉच फिल्म है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए .