Maidaan Movie Trailer Review: इंडियन फूटबॉल के गोल्डन एरा पर अजय देवगन की मैदान मूवी ट्रेलर था बवाल लेवल

अजय देवगन की इंडियन फुटबॉल के गोल्डन एरा पर आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा Maidaan Movie Trailer रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें अजय देवगन एक फुटबॉल कोच के रूप में नजर आ रहे हैं जो एक बहुत ही बेहतरीन टीम बना रहे हैं और यह उस वक्त की कहानी होने वाली है जब इंडिया के पास कुछ भी रिसोर्सेस नहीं थे और इंडिया को ज्यादातर देशों के लोग पहचानते भी नहीं थे और तब हमारे देश में कैसे फुटबॉल चलता था यही हमें Maidaan Movie में बताया जाएगा और कैसे अगर क्रिकेट की जगह फुटबॉल को ज्यादा इंडिया के अंदर खेला जाता तो आज इंडिया वर्ल्ड के अंदर फेमस होता क्रिकेट तो ज्यादा देश में चलता नहीं है पर फुटबॉल सभी देशों में चलता है तो आईए बात करते हैं कि मैदान मूवी का ट्रेलर कैसा है 

Maidaan Movie Story In Hindi 

सबसे पहले Ajay Devgan की अपकमिंग फिल्म मैदान की स्टोरी की बात करते हैं कि आखिर इस फिल्म के अंदर हमें क्या कहानी दिखाई जाएगी तो Maidaan Movie की कहानी एक कोच और उसकी टीम की होने वाली है जहां पर वह कोच अपनी पूरी टीम बनता है और वह भी ऐसे लड़कों को चुन चुन कर लाता है जिन्हें फुटबॉल का ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं होता पर वह फुटबॉल खेलना चाहते हैं और उन्हें यह इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ले जाता है और एक कोच अपनी टीम के लिए कितना ज्यादा इंपोर्टेंट होता है यह हमें मैदान मूवी के अंदर दिखाया जाएगा की कैसे जब एक टीम हार जाती है तो उसे देश के गुस्से का सामना करना पड़ता है यह भी हमें Maidaan Movie के अंदर दिखाया जाएगा और जब एक टीम जीत जाती है तो कैसे उसे देश का सम्मान मिलता है यह भी हमें अजय देवगन की मैदान मूवी के अंदर दिखाया जाएगा यही सब कुछ मैदान मूवी की स्टोरी में होने वाला है 

मैदान मूवी सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म?

मैदान मूवी एक ट्रू स्टोरी से इंस्पायर होने वाली है इस फिल्म के अंदर हमें इंडियन फुटबॉल के गोल्डन एरा 1952 से लेकर 1962 तक की कहानी दिखाई जाएगी और अजय देवगन जिस कोच का रोल प्ले कर रहे हैं वह होने वाले हैं सैयद अब्दुल रहमान जिन्होंने 10 साल तक लगातार एक टीम को खड़ा करा था और फिर कैसे वह इंडिया के लिए जीते थे यह हमें Maidaan Movie के अंदर बताया जाएगा मैदान मूवी एक ट्रू स्टोरी से एस्पायर होने वाली है जिसके अंदर हमें सैयद अब्दुल रहमान की कहानी दिखाई जाएगी कि उन्होंने कैसे इंडियन फुटबॉल का गोल्डन एरा लाया और अगर उन्हें और भी सपोर्ट दिया जाता तो वह इंडियन फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा देते 

Maidaan Movie Trailer Review In Hindi 

अजय देवगन की फिल्म मैदान का ट्रेलर तो बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है और इस ट्रेलर के अंदर जो बैकग्राउंड म्यूजिक बजता है वह बहुत ही ज्यादा कमाल का है मैदान मूवी के अंदर ए आर रहमान बैकग्राउंड म्यूजिक देने वाले हैं और उनका बैकग्राउंड म्यूजिक हमेशा से ही बेहतरीन होता है इसी के साथ में आर रहमान के सॉन्ग भी हमें Maidaan Movie के अंदर सुनने को मिलेंगे वैसे मैदान मूवी का ट्रेलर तो बहुत ही अमेजिंग लग रहा है जहां पर ऐसा दिखता है कि बहुत ही बेहतरीन मेहनत की गई है और यह फिल्म तो बहुत ही पहले रिलीज हो जानी चाहिए थी लगभग 2020 के अंदर मैदान मूवी को रिलीज होना था पर इस फिल्म को इतना ज्यादा पोस्टपोन किया गया कि अब 2024 में जाकर Maidaan Movie रिलीज होने वाली है बाकी मैदान मूवी ट्रेलर देखने में तो काफी ज्यादा कमाल का लग रहा है

Maidaan Movie Cast In Hindi 

मैदान मूवी की कास्ट के अंदर हमें अजय देवगन प्रियामणि और गजराज राव जैसे कैरक्टर मैन लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं प्रियामणि अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आने वाली है जो उनकी फुटबॉल टीम में भी उनकी मदद करती है और उनके सपने को अपना सपना मानती है Maidaan Movie के अंदर अजय देवगन की एक्टिंग बहुत ही नेक्स्ट लेवल पर लग रही है शैतान मूवी के अंदर तो ज्यादातर लोग आर माधवन के ऊपर ही बात कर रहे हैं पर मैदान मूवी के अंदर अजय देवगन की एक्टिंग नेक्स्ट लेवल होने वाली है और उसकी स्टोरी भी बहुत ही ज्यादा कमाल की है और जितने भी एक्टर हमें दिखाए गए हैं जो इसके अंदर फुटबॉल खेलने वाले हैं उनका भी बहुत ही कमाल का परफॉर्मेंस हमें मैदान मूवी के ट्रेलर में दिख रहा हैं

Maidaan Movie Release Date In Hindi 

मैदान मूवी की ऑफिशल रिलीज डेट भी हमारे सामने आ चुके हैं की Maidaan Movie हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलने वाली है मैदान मूवी की ऑफिशल रिलीज डेट 10 अप्रैल 2024 रखी गई है और यह फिल्म अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां मूवी के साथ क्लेश करने वाली है अब देखने की बात होगी कि कौन सी फिल्म का कंटेंट बहुत ही अच्छा निकल कर आता है मुझे तो अभी देखकर मैदान मूवी का ट्रेलर ही बहुत बढ़िया लग रहा है आप सबसे पहले कौन सी फिल्म देखने जाओगे मैदान या फिर बड़े मियां छोटे मियां कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment