मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड फिल्म Malaikottai Vaaliban Teaser रिलीज हो चुका है जो देखने में काफी ज्यादा बेहतरीन लग रहा है मोहनलाल की मलाइकोट्टई वालिबन फिल्म को लिजो जोस पेलिसरी डायरेक्ट करने वाले हैं और यह फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें मोहनलाल बहुत ही कमाल का एक्शन करते हुए नजर आएंगे और मोहनलाल की फिल्म Malaikottai Vaaliban का टीज़र भी रिलीज कर दिया है और यह भी बता दिया है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी तो चलिए बात करते हैं कि इसका टीजर कैसा है
Malaikottai Vaaliban Teaser Review In Hindi
मलाइकोट्टई वालिबन मूवी का टीजर बहुत ही ज्यादा कमाल का बनाया गया है वैसे तो ज्यादा हमें इसके अंदर कुछ भी नहीं दिखाई गया है कि आखिर कहानी क्या होने वाली है और इसका प्लॉट क्या होने वाला है और मोहनलाल का कैरेक्टर इस फिल्म के अंदर कैसे होने वाला है बस Malaikottai Vaaliban Movie के टीजर से हमें उनका फर्स्ट लुक दिखाया गया है कि वह इस फिल्म के अंदर कैसे दिखने वाले हैं बाकी कुछ भी टीजर के अंदर रिवील नहीं किया गया है मोहनलाल की यह फिल्म मलयालम के साथ में तमिल तेलगु कन्नड़ और हिंदी के भाषा में भी रिलीज होगी मतलब कि मलाइकोट्टई वालिबन एक पेन इंडिया रिलीज फिल्म होने वाली है और मोहनलाल की फैन फॉलोइंग हिंदी के अंदर भी काफी ज्यादा है उनकी कई सारी फिल्मों का रिमेक भी हिंदी के अंदर बनाया गया है जैसे कि उनकी सबसे पॉपुलर फिल्म दृश्यम का रिमेक हिंदी और कई सारी भाषाओं में बना है तो इसी तरह हिंदी के अंदर भी उनकी फैन फॉलोइंग हैं अब देखने की बात यह है कि उनकी Malaikottai Vaaliban फिल्म हिंदी के अंदर चल पाती है या फिर नहीं
मलाइकोट्टई वालिबन मूवी का टीजर बहुत ही बेहतरीन तरीके से शुरू होता है और हमें तमिल भाषा के अंदर मोहनलाल कुछ नरेट करते हैं मोहनलाल का कैरेक्टर कहता है कि आपने जो देखा वह सत्य है। जो तुमने नहीं देखा वह झूठ है. अब मैं तुम्हें जो दिखाऊंगा वह सत्य है यह सब उन्होने तमिल भाषा के अंदर बोला था पर मैंने आपको हिंदी के अंदर ट्रांसलेट करके बता दिया जो की बहुत ही ज्यादा बेहतरीन सुनने में लगता है कि आखिर सत्य क्या होने वाला है और झूठ क्या होने वाला है इसी के बीच मलाइकोट्टई वालिबन फिल्म चलने वाली है
Malaikottai Vaaliban Movie Release Date In Hindi
मोहनलाल की Malaikottai Vaaliban Movie टीजर से ज्यादा कुछ तो रिवील नहीं होता है कि आखिर इसकी कहानी क्या होने वाली है और किस इतिहास को मोहनलाल की मलाइकोट्टई वालिबन मूवी दिखाने वाली है पर मलाइकोट्टई वालिबन मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है मलाइकोट्टई वालिबन मूवी 25 जनवरी को आपको थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी यह फिल्म ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के साथ क्लेश करने वाली यह दोनों फिल्में 25 जनवरी को ही रिलीज होगी आप पहले कौन सी फिल्म देखने जाओगे कमेंट में जरूर बताइएगा
Malaikottai Vaaliban Movie Cast
मलाइकोट्टई वालिबन मूवी की स्टार कास्ट के अंदर हमें मोहनलाल के साथ-साथ और भी कई सारे एक्टर्स देखने को मिलते हैं Malaikottai Vaaliban फिल्म की स्टार कास्ट में हमें सोनाली कुलकर्णी, हरीश पेराडी, दानिश सैत, मनोज मोसेस, कथा नंदी और मणिकंदन अचारी भी देखने को मिलने वाली हैं और इस फिल्म के अंदर म्यूजिक दिया है प्रशांत पिल्लई ने और यह फिल्म मोहनलाल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है .