मलयालम सिनेमा की तरफ से इस साल की सबसे बेहतरीन सर्वाइवल थ्रिलर Manjummel Boys Movie रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म के रिलीज के एक महीने बाद मैंने देख लिया है जो देखने में बहुत ही ज्यादा कमाल की है मलयालम सिनेमा सबसे ज्यादा अंडररेटेड सिनेमा है और वहां पर हमेशा से ही बहुत ही कमाल की फिल्में बनती आई है पर उनकी फिल्मों को कोई भी इतना ज्यादा अप्रिशिएट नहीं करता पर सबसे ज्यादा बेहतरीन फिल्में हमें मलयालम सिनेमा से ही देखने को मिलती है और उन्हीं में से एक है Manjummel Boys Movie जो ऑस्कर लेवल की फिल्म मुझे लग रही है और अगर इस फिल्म को ऑस्कर में भेजा जाए तो यह ऑस्कर भी ला सकती है तो आईए बात करते हैं कि मंजुम्मल बॉयज मूवी कैसी है
Manjummel Boys Movie Story in Hindi
सबसे पहले मंजुम्मल वॉइस मूवी की कहानी की बात करती है कि आखिर इस फिल्म के अंदर हमें कहानी क्या दिखाई जाएगी तो Manjummel Boys Movie की स्टोरी 9 दोस्तों के अराउंड घूमती है जो वेकेशन मनाने के लिए तमिलनाडु की एक लोकेशन पर गए हुए हैं जिसे गुणा बोला जाता है और वह एक ऐसी लोकेशन पर चले जाते हैं जहां पर जाना किसी को भी अलाउड नहीं है और वहां पर पुलिस भी नहीं जाते और वहीं पर एक जगह होती है डेविल्स किचन नाम की जहां पर अगर कोई भी गिर जाता है तो उसका बचना नामुमकिन होता है और वहां पर 13 लोग गिरकर मर भी चुके हैं और अब आता है कहानी में ट्विस्ट जहां पर इन 9 में से एक दोस्ती इनका इस खाई में गिर जाता है जिसकी गहराई आज तक किसी ने नापी भी नहीं है जो इतनी गहरी है जिससे बचकर निकलना नामुमकिन है अब यह आठ दोस्त अपने दोस्त को कैसे बचाते हैं और पुलिस उनकी मदद करती है या फिर नहीं और आखिर फिल्म के अंदर क्या होने वाला है यही आपको मंजुम्मेल बॉयज फिल्म के अंदर देखना है
Manjummel Boys Movie Review In Hindi
मंजुम्मल बॉयज मूवी एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसके अंदर इन 9 दोस्तों को सरवाइव करके कैसे भी करके यहां से निकलना होता है और यह निकल पाते हैं या फिर नहीं और उनके साथ क्या-क्या होता है वह हमें बहुत ही कमाल के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ Manjummel Boys Movie के अंदर दिखाया जाता है इस फिल्म के अंदर सभी बहुत ही कमाल के हैं आप मंजुम्मल बॉयज मूवी के अंदर कोई भी कमी नहीं निकाल सकते क्योंकि इस फिल्म के अंदर कोई कमी है ही नहीं
अगर आपको फिल्म मेकिंग सीखनी है तो आपको मलयालम सिनेमा की फिल्में देखनी चाहिए और खास करके यह Manjummel Boys Movie तो एक बार जरूर देखनी चाहिए क्योंकि बहुत ही कमाल के डायरेक्शन के साथ इस फिल्म को बनाया गया है डायरेक्टर ने बहुत ही बेहतरीन मेहनत फिल्म के अंदर की है जो आपको देखने में बहुत ही अच्छा और सेटिस्फाइंग लगने वाला है और आपकी धड़कन हमेशा बढ़ती रहेगी कि अब आगे क्या होगा ऐसी फिल्में आप 5-10 साल तक नहीं भूल पाते हो जैसे कि आप दृश्यम मूवी को अभी तक नहीं भूल हो उससे भी बेहतरीन फिल्म मंजुम्मल बॉयज होने वाली है जिसे आपको एक बार तो जरूर देखना चाहिए
Manjummel Boys Movie सच्ची कहानी पर आधारित है?
और जिस फिल्म की में इतनी ज्यादा तारीफ कर रहा हूं वह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है मतलब की जो आपके लिए सोच पाना भी बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है वह सच में किसी के साथ हुआ है Manjummel Boys Movie एक रियल स्टोरी से इंस्पायर फिल्म होने वाली है जिसे डायरेक्टर ने बहुत ही बखूबी के साथ पर्दे पर उतारा है तमिलनाडु में ऐसी सच में एक डेविल्स किचन नाम की एक खाई है जहां पर बहुत ही ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इसी के साथ में जो यह सर्वाइवल थ्रिलर दिखाई है ऐसे सच में 9 दोस्त वहां पर गए थे और उनके साथ ऐसा हुआ था तो सच्ची कहानी को डायरेक्टर ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्म के अंदर उतारा है
Manjummel Boys Movie kaisi hai?
मंजुम्मल बॉयज मूवी के बारे में मैं आपको बस इतना ही कहना चाहूंगा कि जाओ और इस फिल्म को देखो क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म है जिसके अंदर आप कमियां निकाल ही नहीं सकते बहुत ही कमाल तरीके से एक्टर की परफॉर्मेंस आपको देखने को मिलेगी और अब यह फिल्म मलयालम के साथ में तमिल और तेलुगु के अंदर भी धमाका मचा रही है ओटीटी पर आने के बाद तो सभी Manjummel Boys Movie को देखेंगे और इसकी तारीफ भी करेंगे पर असली मजा थिएटर के अंदर आने वाला है क्योंकि एक महीने से यह फिल्म चल रही है और लगातार कलेक्शन करती जा रही है तो फिर आप सोच ही सकते हो कि मलयालम ऑडियंस जब इस फिल्म को इतनी ज्यादा पसंद कर रही है जहां पर बहुत ही बेहतरीन फिल्में रिलीज होती रहती है तो यह कितनी कमाल की फिल्म होंगी मंजुम्मल बॉयज फिल्म आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए
Manjummel Boys Movie Collection & Budget In Hindi
मंजुम्मल बॉयज मूवी मलयालम सिनेमा की ऐसी पांचवी फिल्म बन चुकी है जिसने 100 करोड रुपए का कलेक्शन पर किया हो और ऐसी हिडन जेम फिल्में कभी-कभी ही रिलीज होती है और जब आप Manjummel Boys Movie को देखोगे तो आप मुझे याद करोगे कि बहुत ही बेहतरीन फिल्म मैंने आपको रिकमेंड की थी Manjummel Boys Movie का बजट करीबन 25 करोड रुपए बताया जा रहा है और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और तमिलनाडु के अंदर भी बहुत ही ज्यादा कलेक्शन कर रही है अगर आपने मंजुम्मल बॉयज मूवी देख ली है तो आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा कमेंट में जरूर बताइएगा .