Mast Main Rehne Ka Review: बूढ़े व्यक्तियों की असली कहानी कॉमेडी के साथ हंसाएगी और रुलाएगी

जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता की Mast Main Rehne Ka Movie रिलीज हो चुकी है यह फिल्म एक ओटीटी रिलीज फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और मस्त में रहने का मूवी एक इमोशनल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसके अंदर हमें चार लोगों की जिंदगी दिखाई जाती है दो बूढ़े व्यक्तियों की जो अब अपनी जिंदगी से परेशान हो चुके हैं और दो जवान युवक युवती की जिन्हें जिंदगी ने परेशान किए हुए हैं और उनकी कहानी आपस में कैसे कनेक्ट हो जाती हैं और कैसे उनकी जिंदगी बदल जाती है यही आपको मस्त में रहने का मूवी की अंदर देखने को मिलेगा तो चलिए बात करते हैं कि मस्त में रहने का मूवी कैसी है 

Mast Main Rehne Ka Movie Story In Hindi 

मस्त में रहने का मूवी के अंदर हमें कहानी दिखाई जाती है एक बूढ़े व्यक्ति मिस्टर कामत की जिनकी पत्नी की अब मृत्यु हो चुकी है और वह भी अपने घर में अकेले ही रहते हैं और अकेले अपनी जिंदगी से परेशान हो चुके हैं और जिंदगी जीना नहीं चाहते और दूसरी ओर प्रकाश कौर की जो पहले अपने बेटे के साथ कनाडा रहती थी पर अब वह मुंबई आ चुकी है और मुंबई में अपना जीवन यापन कर रही है और उनके पति की भी मृत्यु हो चुकी है और वह भी अपने जीवन में काफी ज्यादा अकेला महसूस कर रही है और उनके साथ में नन्हे की कहानी भी चलती है जो एक टेलर है और उसके ऊपर इतना ज्यादा कर्ज हो चुका है कि वह अपना कर्ज चुकाने के लिए बूढ़े आदमियों के घर में चोरी करता है और नन्हे को एक भीख मांगने वाली लड़की से प्यार हो जाता है और नन्हे जब एक बार जैकी श्रॉफ के कैरेक्टर मिस्टर कामत के घर चोरी करने जाता है तो मिस्टर कामत उसे कहता है कि साथ में मुझे भी मार दो पर जब मिस्टर कामत प्रकाश कोर से मिलता है तो उसकी जिंदगी ऐसे बदल जाती है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था और उसकी जिंदगी जीने की इच्छा और भी ज्यादा बढ़ जाती है और वह अपनी जिंदगी को और भी ज्यादा जीना चाहता है और अब उसका अकेलापन बिल्कुल दूर हो चुका है और वह दोनों अपनी जिंदगी को मस्त में गुजरते हैं अब इन चारों की कहानी कैसे आपस में जुड़ती है और कैसे यह अपनी जिंदगी को जीते हैं यही आपको Mast Main Rehne Ka Movie के अंदर देखना है 

Mast Main Rehne Ka Movie Review In Hindi 

मस्त में रहने का मूवी के डायरेक्टर और लेखक दोनों विजय मौर्य है जिन्होंने इससे पहले गली ब्वॉय फिल्म को भी लिखा था और आप जब आप Mast Main Rehne Ka मूवी देखोगे तो उसके अंदर भी गली ब्वॉय जैसा फील आ सकता है क्योंकि वही झोपड़पट्टी हमें इस फिल्म के अंदर भी दिखाई गई है और नन्हे का कैरेक्टर गली बॉय के कैरेक्टर से बिल्कुल मैच खाता है मूवी को बहुत ही अच्छे तरीके से लिखा गया है और आपके सामने प्रस्तुत भी बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है और यह एक फैमिली इमोशंस को साथ में लेकर चलती है और साथ ही में आपको अपने बड़ों के लिए क्या करना चाहिए इसके ऊपर एक मैसेज भी देखकर जाती है मस्त में रहने का फिल्म बहुत ही अच्छी बनाई गई है अगर हम इसकी टेक्निकल गलतियों को छोड़ दे तो फिल्म को बहुत ही अच्छी तरीके से प्रस्तुत किया गया है पर इसका प्रमोशन इतने अच्छे तरीके से नहीं किया अगर इसका प्रमोशन और भी अच्छा होता तो इसे और भी लोग देखने जाते और वैसे भी यह तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है तो इसको लोग आराम से देख लेते क्योंकि यह अपने साथ में एक बहुत ही अच्छा इमोशनल लेकर चलती है 

मस्त में रहने का फिल्म सोशल मैसेज 

मस्त में रहने का मूवी बच्चों के लिए और बड़ों के लिए दोनों के लिए एक मैसेज छोड़ कर जाती है Mast Main Rehne Ka Movie बच्चों के लिए यह कि उन्हें अपने माता-पिता का ध्यान रखना चाहिए जो माता-पिता उन्हें छोटे से बड़ा करते हैं उनकी हर गलती को माफ करते हैं और उन्हें पढ़ते हैं लिखते हैं और बड़ा आदमी बनते हैं उन्हें बड़े होकर बच्चे अकेले छोड़ देते हैं और उन के आखिरी समय में उनके साथ कोई भी नहीं होता और खास करके वह माता-पिता जिनमें से एक चला गया है और एक बूढ़ा व्यक्ति अकेला रह गया है तो उसका उनके बच्चों को सहारा बनना चाहिए ना कि उन्हें अकेले छोड़ देना चाहिए और बूढ़े व्यक्तियों के लिए यह मैसेज यह फिल्म देती है कि आपको अपनी जिंदगी बहुत ही अच्छे तरीके से व्यथित करनी चाहिए अब तो आपके जीवन के कुछ ही क्षण बच्चे हैं तो आपको यह जिंदगी मिले हैं तो आपको उसे बहुत सही तरीके से जीना चाहिए 

Mast Main Rehne Ka Cast Acting 

मस्त में रहने का मूवी के अंदर जैकी श्रॉफ मिस्टर कामत के कैरेक्टर में बहुत ही ज्यादा अच्छे लग रहे हैं और उनकी एक्टिंग की सहारना करनी चाहिए उन्होंने Mast Main Rehne Ka मूवी के अंदर बेहतरीन काम किया है वह अपने रोल में परफेक्ट है और एक बूढ़े व्यक्ति का रोल वह बहुत ही अच्छे तरीके से कर रहे हैं प्रकाश कौर के कैरेक्टर में हमें नीना गुप्ता देखने को मिलती है और उनका कैरेक्टर एक बड़बोला है और वह कुछ भी किसी वक्त भी बोल देती है और उन्होंने भी अपने कैरेक्टर को बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है बाकी जितनी भी सपोर्टिंग कास्ट है जैसे कि नन्हे का कैरेक्टर अभिषेक चौहान ने निभाया है तो उन्होंने भी अपने कैरेक्टर को बहुत ही अच्छे तरीके से प्ले किया है बाकी फालतू में राखी सावंत को मस्त में रहने का मूवी के अंदर नहीं लेना चाहिए था पर आप उन्हें इजीली इग्नोर कर सकते हो बाकी सब का काम बहुत ही अच्छे तरीके का हमें लगता है 

मस्त में रहने का फिल्म कहां रिलीज़ हुई है?

अगर आपको एक फैमिली इमोशन वाली और खास करके बूढ़े व्यक्तियों की कहानी देखनी है कि उनकी जिंदगी तब कैसे गुजरती है जब उनमें से एक कोई चला जाता है और वह अकेले रह जाते हैं तो आपको Mast Main Rehne Ka Movie एक बार जरूर देखना चाहिए और यह फिल्म वैसे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है तो आप इसे घर बैठे भी आराम से फैमिली के साथ देख सकते हो क्योंकि यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है तो इसे अपनी फैमिली के साथ आराम से देख लोगे .

1 thought on “Mast Main Rehne Ka Review: बूढ़े व्यक्तियों की असली कहानी कॉमेडी के साथ हंसाएगी और रुलाएगी”

Leave a Comment