विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड सस्पेंस मिस्ट्री थ्रिलर Merry Christmas Movie रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें बहुत ही बेहतरीन सस्पेंस के साथ बहुत ही अच्छी कहानी और कमाल का परफॉर्मेंस देखने को मिलता है और मैरी क्रिसमस मूवी के डायरेक्टर श्री राम राघवन है जिनकी इस फिल्म से पिछली फिल्म 2018 के अंदर आई थी और उस फिल्म का नाम था अंधाधुंध और उसकी एंडिंग तो आपको पता ही होगी उसकी एंडिंग को एक्सप्लेन करने के लिए लोगों को वीडियो बनाने पड़े थे इतनी कमाल की एंडिंग श्री राम राघवन की फिल्म अंधाधुन की थी इसीलिए Merry Christmas Movie से भी बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं कि यह भी बहुत बेहतरीन होगी तो चलिए बात करते हैं कि मेरी क्रिसमस मूवी कैसी है
Merry Christmas Movie Story In Hindi
मैरी क्रिसमस मूवी की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की स्टोरी भी बहुत ज्यादा बेहतरीन है जिसे समझने के लिए आपके पास भी बहुत ज्यादा दिमाग चाहिए और अगर आप स्क्रीन से नजर हटा लोगे और थोड़ी देर के लिए भी कहानी से दूर हो जाओगे तो फिर आपको फिल्म समझ में नहीं आने वाली है तो Merry Christmas Movie की कहानी विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ के कैरेक्टर के ऊपर होने वाली है वह दोनों 90s के दशक में मुंबई में क्रिसमस के दिन मिलते हैं और फिर दोनों का बोंड इतना अच्छा बन जाता है कि वह दोनों डेट पर चले जाते हैं पर वह डेट पर एक कब्रिस्तान में जाते हैं जहां पर वह तीन लोग होते हैं विजय सेतुपति कैटरीना के और एक छोटी बच्ची पर जब वह वहां से वापस आते हैं तो वह चार हो जाते हैं मतलब कि उनके साथ एक लाश भी आ जाती है जिसे किसी ने गोली से मारा था अब देखना यह है कि इसका मर्डर किसने किया है और आप उस छोटी बच्ची को भी अंडर एस्टीमेट मत करना वह भी बहुत खतरनाक है
Merry Christmas Movie Review In Hindi
मैरी क्रिसमस मूवी की यह बात बहुत बेहतरीन है कि इसके अंदर हमें कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं और इन्हीं ट्विस्ट और टर्न में हमें कहानी समझनी होती है और ज्यादातर कहानी तो हम हमारे मन के अंदर ही इमेजिन करने लगते हैं कि आखिर अब आगे क्या होगा पर कहानी जरा भी प्रिडिक्टेबल है नहीं है और हम उसे जान नहीं पाते बहुत ही बेहतरीन स्क्रीनप्ले के साथ Merry Christmas Movie चलती है और उसका डायरेक्शन तो बहुत ही कमाल का है डायरेक्शन के बारे में तो हर किसी को बात करनी चाहिए क्योंकि श्री राम राघवन बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर है और उसी के साथ में अंडररेटेड भी है और उन्हें और भी अच्छी फिल्में मिलनी चाहिए बहुत ही कमाल का सस्पेंस हमें मैरी क्रिसमस मूवी के अंदर देखने को मिलता है पर अंधाधुंध मूवी से एक लेवल कम है
Merry Christmas Movie Cast Performance
मैरी क्रिसमस मूवी की कास्ट की परफॉर्मेंस की बात करें तो विजय सेतुपति ने हर फिल्म की तरफ बहुत ही बेहतरीन काम किया है फिर चाहे आप उनका वह किंडनेस वाला चेहरा देख लो या फिर उनका लुक देख लो बहुत ही बेहतरीन काम हमें विजय सेतुपति का देखने को मिलता है और इसी के साथ में Merry Christmas Movie की कहानी इतनी अच्छी है कि कैटरीना कैफ का काम भी आपको अच्छा लगता है और इसी के साथ में जो छोटी बच्ची है वह भी बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हुई नजर आती है और मैरी क्रिसमस मूवी के अंदर आपको संजय कपूर का कैमियो भी देखने को मिलता है और वह भी आपको अच्छा लगने वाला है
मैरी क्रिसमस मूवी कैसी है जानें?
मैरी क्रिसमस मूवी एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसके अंदर फिर चाहे आप एक्टर्स का परफॉर्मेंस देख लो या फिर Merry Christmas Movie के डायरेक्टर को देख लो इसकी सिनेमैटोग्राफी देख लो इसका स्क्रीन प्ले देख लो और इसकी स्टोरी देख लो सभी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है और यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है तो आपको इसके अंदर सस्पेंस और ट्वीट और टर्न बहुत ही ज्यादा देखने को मिलने वाले हैं और आप कहानी से थोड़ा भी ध्यान इधर-उधर नहीं कर सकते अगर आपने मेरी क्रिसमस मूवी देख ली है तो आपको कैसे लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .