विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की मोस्ट एंटीसिपेटेड अपकमिंग फिल्म Merry Christmas Song “नजर तेरी तूफान” रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री बहुत ही बेहतरीन देखने को मिल रही है और उन दोनों का लव एंगल देखने को मिल रहा है जहां वह एक तरफ हमें लव करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे के ऊपर गुस्सा करते हुए भी वह दोनों हमें नजर आ रहे हैं Nazar Teri Toofan एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसके अंदर विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ जबरदस्त रोमांस कर रहे हैं और एक तरफ तो विजय सेतुपति एकदम सख्त लौंडे बने हुए हैं वह पिघलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं तो आईए बात करते हैं कि आखिर Merry Christmas Song का न्यू सॉन्ग नजर तेरी तूफान कैसा है
Merry Christmas Movie Song Nazar Teri Toofan Release In Hindi
विजय और कैफ की अपकमिंग फिल्म मैरी क्रिसमस का नया सॉन्ग Nazar Teri Toofan एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसके अंदर हमें इन दोनों का बहुत ही बेहतरीन रोमांस देखने को मिल रहा है श्री राम राघवन द्वारा बनाई गई फिल्म मैरी क्रिसमस एक सस्पेंस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है पर उसके बावजूद भी इसके अंदर हमें कैटरीना और विजय दोनों के बीच लव एंगल भी देखने को मिलेगा जो बहुत ही बेहतरीन होने वाला है कि कैसे पहले यह एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे साथ क्रिसमस मनाते हैं पर फिर उसके बाद इन दोनों का एक दूसरे से बदला शुरू होता है और यह दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं और आखिर विजय सेतुपति ऐसा क्या करने वाले हैं जिससे कैटरीना के बहुत ज्यादा डर जाएगी और वह उनसे छूपेगी यह तो Merry Christmas Movie देखने के बाद ही पता चलेगा पर नज़र तेरी तूफान गाना बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है
Nazar Teri Toofan Song Reaction in Hindi
मैरी क्रिसमस मूवी के सॉन्ग Nazar Teri Toofan के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम है और नजर तेरी तूफानी सॉन्ग के लिरिक्स वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं और इस सॉन्ग के सिंगर पपोन है पापोन ने नजर तेरी तूफानी सॉन्ग को गाया है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से यह सॉन्ग हमें सुनने में लगता है और इतना ही नहीं बल्कि विजय और कैटरीना के फैंस भी इस सॉन्ग से बहुत ज्यादा खुश है और वह विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ के केमिस्ट्री को बहुत ज्यादा अप्रिशिएट कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि विजय और करीना पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं बल्कि बहुत ही बेहतरीन केमिस्ट्री हमें उन दोनों की दिख रही है और अब फैंस Merry Christmas Movie को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं
Merry Christmas Movie Release Date In Hindi
विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म Merry Christmas जिसके अंदर हमें तमिल इंडस्ट्री सभी बहुत सारे एक्टर देखने को मिलेंगे और बॉलीवुड के भी बहुत एक्टर देखने को मिलेंगे और यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी और दोनों भाषाओं में इसके अलग-अलग वर्जन रिलीज होंगे तो तमिल के अंदर अलग एक्टर मैरी क्रिसमस मूवी से लिए गए हैं और हिंदी के अंदर अलग-अलग एक्टर हमें दिखाई दे रहे हैं तो श्री राम रावण ने Merry Christmas Movie को दो भाषाओं में अलग-अलग शूट किया है बस इसके लीड एक्टर नहीं बदले हैं और मैरी क्रिसमस मूवी की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट हो चुका है यह फिल्म हमें जल्दी ही थिएटर के अंदर देखने को मिलने वाली है मेरी क्रिसमस मूवी की रिलीज डेट 12 जनवरी 2024 रखी गई है मैरी क्रिसमस मूवी हमें पोंगल के मौके पर 12 जनवरी को देखने को मिल जाएगी क्या आप इस फिल्म के लिए एक्साइटिड कमेंट में जरूर बताइएगा .