अर्जुन विजय की अपकमिंग फिल्म जिसे एमी जैक्सन तमिल सिनेमा में वापसी करने वाली है Mission Chapter 1 Trailer रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें जबरदस्त एक्शन और साथी में इमोशन भी देखने को मिला एक्शन तो इस फिल्म के अंदर भरपूर होने वाला है पर एक्शन के साथ में हमें मिशन चैप्टर 1 मूवी के अंदर पिता और बेटी का इमोशन भी दिखाया जाएगा की कैसे एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है मिशन चैप्टर 1 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें जबरदस्त एक्शन करते हुए अर्जुन विजय देखने को मिलेंगे और इसका एक बेहतरीन ट्रेलर रिलीज हो चुका है तो आई बात करते हैं कि Mission Chapter 1 Movie का ट्रेलर कैसा है
Mission Chapter 1 Movie Trailer Review In Hindi
मिशन चैप्टर 1 मूवी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसके अंदर हमें अर्जुन विजय का बहुत बेहतरीन एक्शन देखने को मिलता है और Mission Chapter 1 के डायरेक्टर विजय है तमिल सिनेमा की यह फिल्म बहुत ही बेहतरीन होने वाली है क्योंकि इसके अंदर हमें एक्शन तो टॉप नाच देखने को मिलेगा और बहुत ही ज्यादा सिनेमैटिक शॉर्ट भी हमें मिशन चैप्टर 1 मूवी के अंदर देखने को मिलेंगे इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत ही ज्यादा कमाल का है और कास्ट का परफॉर्मेंस भी बहुत बेहतरीन लग रहा है जहां कुछ भी ओवर द टॉप दिखाने की कोशिश नहीं की गई है बल्कि एक रो एक्शन हमें मिशन चैप्टर 1 मूवी ट्रेलर के अंदर दिखाया गया है जो मुझे तो बहुत ही पसंद आया
Mission Chapter 1 Movie Story In Hindi
मिशन चैप्टर 1 मूवी का ट्रेलर देखने के बाद हमें इसकी स्टोरी का अंदाजा ज्यादा तो नहीं लगता क्योंकि ज्यादातर तो हमें Mission Chapter 1 Trailer के अंदर एक्शन ही देखने को मिलता है और वैसे भी यह फिल्म तमिल भाषा की है और इसके ट्रेलर में सब टाइटल भी नहीं थे इसीलिए कुछ भी स्टोरी का पता नहीं चला पर जो हमने ट्रेलर के अंदर दृश्य देख उसके अनुसार अगर हम मिशन चैप्टर वन मूवी की स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म के अंदर भी पिता और बेटी के इमोशन के ऊपर कहानी होने वाली है कि पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है और अब वह किसी जेल में चला गया है और वहां पर सारे कैदी उसके दुश्मन बन गए हैं और अब वह उनसे लड़ाई कर रहा है क्या अब अर्जुन विजय का कैरेक्टर यहां से बचकर निकल पाता है या नहीं यही हमें मिशन चैप्टर वन मूवी के अंदर देखना है
Mission Chapter 1 Movie Release Date
मिशन चैप्टर वन भी पोंगल के मौके पर ही रिलीज होने वाली है पोंगल की रेस में Mission Chapter 1 Movie का नाम आ चुका है जो हमें तमिल सिनेमा से देखने को मिलेगी और इसके सामने रजनीकांत की लाल सलाम, धनुष की कैप्टन मिलर, विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस और ऐलान फिल्म भी पोंगल के मौके पर ही रिलीज होने वाली है और मिशन चैप्टर वन मूवी की रिलीज डेट भी पोंगल ही रखी गई है यह फिल्म हमें 12 जनवरी को देखने को मिल जाएगी 12 जनवरी 2023 को मिशन चैप्टर वन मूवी की रिलीज डेट रखी गई है .