Mission Raniganj Kya Hai ? Mission Raniganj Real Story , Cast , Budget , Release date

दोस्तों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की न्यू फिल्म मिशन रानीगंज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ट होने वाली की कैसे जसवंत सिंह गिल ने माइंस में फंसे लोगों कैसे मदद की और उनकी जान बचाई और एक नामुमकिन मिशन को मुमकिन बनाया यह फिल्में सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म होने वाली जिसके अंदर हमें अक्षय कुमार एक अमेजिंग रोल में नजर आ रहे हैं

Mission Raniganj real Story Explained 

Is Mission Raniganj Based on a True Story?

अगर हम मिशन रानीगंज मूवी की स्टोरी के बारे में बात करें तो यह फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ट होने वाली है और आपको ऐसे बहुत सारे आर्टिकल्स देखने को मिल जाएंगे जहां पर यह बताया जाएगा की रानीगंज में रियल लाइफ में क्या हुआ था और कैसे जसवंत सिंह गिल ने उन माइंस में फंसे लोगों की मदद की थी पर अगर मैं इसकी स्टोरी का आपको अंदाजा दूं तो यह पूरी फिल्म केवल 48 घंटे के अराउंड घूमने वाली हैं

इस फिल्म के अंदर हमें केवल 48 घंटे की कहानी दिखाई जाएगी की कैसे उन माइंस में फंसे लोगों ने 48 घंटे तक वहां पर सरवाइव किया और कैसे अक्षय कुमार के कैरेक्टर ने उन्हें रेस्क्यू किया और इतना ही नहीं इस फिल्म के अंदर हमें रेस्क्यू करने की एक ऐसी तकनीक दिखाई जाएगी जिसे उस समय में कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया था वह पहली बार उस तकनीक का इस्तेमाल करने वाले थे 

और अक्षय कुमार का कैरेक्टर यानी जसवंत सिंह गिल पहली बार में उस मिशन में फेल हो जाते हैं पर वह बार-बार प्रयास करने पर उस Mission को भी अच्छे से अंजाम देते हैं और और माइंस में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर लेते हैं तो यही इस फिल्म की कहानी होने वाली है 

Also read = गणपत मूवी Kya Hai ? Ganapath Movie Story , Cast , Budget , Release date 

Mission Raniganj Trailer Review 

अगर हम इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर तो काफी अमेजिंग है और वह हमें फील देता है की उन लोगों ने जो माइंस में फंसे थे उन्होंने कैसे 48 घंटे वहां पर सरवाइव किया और कैसे अक्षय कुमार के कैरेक्टर ने उन्हें बचा लिया और अक्षय कुमार भी सरदार के रोल में काफी अच्छे लग रहे हैं और वह इस फिल्म के अंदर पंजाबी का इस्तेमाल भी कर रहे हैं मतलब कि उन्होंने अपने कैरेक्टर के ऊपर भी काम किया है जैसे अक्षय कुमार केसरी फिल्म के अंदर लग रहे थे वैसे ही इस फिल्म के अंदर भी लग रहे हैं 

और जितने भी साइड कैरेक्टर है उन्होंने भी कमाल की एक्टिंग की है जब आप ट्रेलर देखते हो तो आपको यह फील होता है कि वह लोग सच में माइंस के अंदर फस गए हैं और अगर डायरेक्ट और एक्टर्स ने अच्छा काम किया होगा तो यह फिल्म भी कमाल कर जाएगी क्योंकि 2023 के अंदर सभी फिल्में चल रही है और बॉलीवुड का कमबैक हो चुका है और इस फिल्म को जो डायरेक्टर डायरेक्ट कर रहे हैं उन्होंने अक्षय कुमार के साथ रुस्तम फिल्म भी बनाई थी और स्पेशल 26 फिल्म के अंदर वह असिस्टेंट डायरेक्टर थे तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हो कि डायरेक्टर भी अच्छी फिल्में ही बनाते हैं

 

Movie Name
Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue
Mission Raniganj Movie Cast 
  • Akshay Kumar as Jaswant Singh Gill
  • Parineeti Chopra as Nirdosh Kaur Gill, Jaswant’s wife
  • Kumud Mishra
  • Pavan Malhotra
  • Ravi Kishan
  • Varun Badola
  • Dibyendu Bhattacharya
  • Rajesh Sharma
  • Gaurav Prateek
  • Virendra Saxena
  • Shishir Sharma
  • Ananth Mahadevan
  • Jameel Khan
  • Sudhir Pandey
  • Bachan Pachera
  • Mukesh Bhatt
  • Omkar Das Manikpuri
Mission Raniganj Budget est. ₹50 to 80 crore
Mission Raniganj Release date 6 October 2023
Production
companies
Pooja Entertainment
AK Productions
Country India
Language Hindi
Mission Raniganj Directed by Tinu Suresh Desai
Writer Deepak Kingrani, Vipul K. Rawal
Genre Drama 

 

और अगर आपने यह ट्रेलर देख लिया है तो आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइएगा और फिल्म कैसी होने वाली है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा | 

Leave a Comment