Napoleon Movie Review: नेपोलियन कौन था और उसका इतिहास क्या है और उसकी निजी जिंदगी

हॉलीवुड की इस साल की मच अवेंटेड Napoleon Movie थिएटर में रिलीज हो चुकी है आपने नेपोलियन के बारे में तो इतिहास की किताब में पढ़ा ही होगा कि वह कैसा था और उसने कैसे फ्रांस के अंदर अपनी सत्ता स्थापित की थी यही यह फिल्म भी बताती है इस फिल्म के अंदर नेपोलियन का लीड रोल प्ले किया है जोकिन फीनिक्स और नेपोलियन की पत्नी जोसेफिन की भूमिका वैनेसा किर्बी ने निभाई है और इस फिल्म के डायरेक्टर रिडले स्कॉट है नेपोलियन एक बायोग्राफी फिल्म हैं जिसके अंदर नेपोलियन की सत्ता दिखाई गई है की कैसे उसने इतनी बड़ी सत्ता बनाई और कैसे नेपोलियन ने इतने सालों तक फ्रांस के ऊपर राज किया और उसकी निजी जिंदगी में उस वक्त क्या चल रहा था यही सब हमें Napoleon Movie के अंदर दिखाया गया है 

Napoleon Movie Review In Hindi 

नेपोलियन मूवी से लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी और इसके डायरेक्टर ने ऐसा ही काम भी किया है उन्होंने अपना तो बेस्ट देने की कोशिश की है पर तब भी वह कुछ जगहों पर चूक जाते हैं और उनसे भी अच्छा काम नहीं हो पाता है वैसे अगर इस फिल्म का रन टाइम देख तो Napoleon Movie का रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट का है और एक फिल्म के लिए यह रनटाइम बिल्कुल सही होता है पर नेपोलियन मूवी के लिए यह रन टाइम पर्याप्त नहीं है बल्कि नेपोलियन के ऊपर तो मूवी ही नहीं बननी चाहिए थी नेपोलियन के ऊपर एक चार पांच एपिसोड की सीरीज बनानी चाहिए थी जिसके अंदर उसकी पूरी जिंदगी को एक्सप्लेन किया जाता और उसकी जिंदगी के एक-एक पहलू को हमारे सामने रखा जाता कि उसने कितनी जंग लड़ी है और कैसे-कैसे उसने अपनी सत्ता बनाइ और ऐसा यह मूवी नहीं कर पाती है क्योंकि एक लिमिटेड रन टाइम में यह सब कुछ नहीं दिखा सकते इसीलिए इस फिल्म का रन टाइम ज्यादा होना चाहिए था या फिर इसके ऊपर सीरीज बननी चाहिए थी वैसे जहां पर भी जंग दिखाई गई है वह सीन बहुत ही बेहतरीन है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से युद्ध को इस फिल्म के अंदर दर्शाया गया है 

Napoleon Movie Story In Hindi 

नेपोलियन मूवी की कहानी क्या होने वाली है वैसे आप इस फिल्म के नाम से ही समझ गए होंगे कि आखिर इसके अंदर हमें कहानी क्या दिखा सकते हैं और आपने नेपोलियन के बारे में हिस्ट्री की किताबों में पड़ा भी होगा और उसके बारे में सब कुछ हमारी हिस्ट्री में लिखा हुआ है पर Napoleon Movie नेपोलियन के ऊपर एक अलग ही टेक लेती है यह फिल्म हमें नेपोलियन की जर्नी दिखती है कि कैसे उसने 15 सालों के अंदर अपना साम्राज्य बनाया और कैसे वह एक-एक सीढ़ी चढ़कर फ्रांस का सबसे बड़ा शासक बना और उसने कितने युद्ध किए और फिर जाकर उसे यह राजगद्दी हासिल हुई पर नेपोलियन के युद्ध के बारे में तो किताबों में भी मिल जाएगा पर इस फिल्म के अंदर नेपोलियन की निजी जिंदगी के बारे में भी बताया गया है की कैसे उसकी बीवी को बच्चे नहीं हो रहे हैं और बच्चे पैदा करने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार है और यही से मैं आपको वार्निंग दे दूं कि इस फिल्म के अंदर इंटिमेट सीन बहुत ही ज्यादा होने वाले हैं तो आप इसे फैमिली के साथ तो बिल्कुल भी नहीं देख सकते अगर देखने जाना है तो थिएटर के अंदर अकेले ही देखने जाना 

Napoleon Movie Cast Acting 

इस फिल्म के अंदर नेपोलियन की भूमिका निभाई है जोकिन फीनिक्स ने और उनसे आप एक बेहतरीन ऐक्टिंग की उम्मीद रख सकते हो और उन्होंने सच में Napoleon Movie के अंदर बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है क्योंकि वह एक कमाल के एक्टर है और उनसे हमें यही उम्मीद थी कि वह हमें अपनी बहुत ही अच्छी एक्टिंग स्किल्स दिखाएं और हम स्क्रीन पर जोकिन फीनिक्स को नहीं बल्कि नेपोलियन को देखते और वह ऐसी ही एक्टिंग करते हैं आपने उनकी Joker Movie भी देखी होगी हां दोस्तों यह जोकर वाले एक्टर ही है जिन्होंने इस फिल्म के अंदर नेपोलियन का किरदार निभाया है जोकर मूवी के अंदर उनकी कितनी क्लास एक्टिंग थी वैसे ही बेहतरीन एक्टिंग आपको इस मूवी के अंदर भी उनकी देखने को मिलती है और फीमेल लीड वैनेसा किर्बी ने भी कमाल का काम किया है वह भी अपनी एक्टिंग से आपको इंप्रेस करने वाली है 

Napoleon Movie Director 

नेपोलियन मूवी के निर्देशक रिडले स्कॉट है और उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है और उन्होंने यह बताया है कि नेपोलियन कौन है यह तो आपको बहुत सारी किताबें के अंदर देखने को मिल जाएगा पर हमने नेपोलियन का कुछ अलग हिस्सा Napoleon Movie के अंदर दिखाया है पर मुझे ऐसा नहीं लगता डायरेक्टर का वर्क उन्होंने सही से नहीं किया है फिल्म की शुरुआत एक आदमी का सिर काटने से होती है पर हमें उसकी यह वजन नहीं दिखाई गई की नेपोलियन ने आखिर उसका सिर क्यों काटा है बस शुरुआत में यह बता दिया जाता है कि फ्रांस की जनता उससे बहुत ज्यादा नफरत करती थी पर क्यों नफरत करती थी यह भी नहीं बताया गया है और साथ में नेपोलियन ने अपने जीवन काल में 21 युद्ध किए थे पर इस फिल्म के अंदर केवल छह युद्ध ही दिखाए गए हैं और ज्यादातर युद्ध बर्फीले क्षेत्र में होते हैं जो आपको समझ में नहीं आने वाले हैं इसीलिए मैं बोल रहा था कि इस फिल्म को एक सीरीज की जरूरत है 

Napoleon Movie Budget kitna hai 

नेपोलियन मूवी इंडिया के अंदर 24 नवंबर को रिलीज हुई है और अगर Napoleon Movie के बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट 200 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है इतने बड़े बजट के साथ नेपोलियन मूवी को बनाया गया है और इसका 200 मिलियन डॉलर का बजट हमें स्क्रीन पर दिखाई देता है हम देख पाते हैं कि इन्होंने कहां पर पैसे खर्च किए हैं क्योंकि बहुत बड़े-बड़े सेट दिखाए गए हैं युद्ध को भी सही से क्रिएट किया गया है यही सब करने में बहुत ज्यादा खर्च हो गया होगा और वैसे भी इन्होंने ज्यादा पैसे बर्बाद नहीं किए होंगे क्योंकि नेपोलियन मूवी के प्रोड्यूसर भी इसके एक्टर और उसके डायरेक्ट ही है .

Leave a Comment