ओम रावत की आदि पुरुष के बाद अब बॉलीवुड में एक और रामायण बनने जा रही है और उसे Nitesh Tiwari Ramayan के नाम से जाना जा रहा है क्योंकि उस रामायण फिल्म को दंगल मूवी के डायरेक्टर नितेश तिवारी बना रहे हैं और नितेश तिवारी की रामायण की कास्टिंग का अनाउंसमेंट बहुत ही ज्यादा तेजी से हो रहा है जहां पहले हमें सीता माता के रोल में साई पल्लवी का नाम बताया जा रहा था पर अब सीता माता के रोल में एक नई Bollywood Actress आने वाली है तो आईए बात करते हैं कि नितेश तिवारी की रामायण की कास्टिंग कहां तक पहुंची है और इस फिल्म के अंदर हमें कौन-कौन देखने को मिलेगा और नितेश तिवारी की रामायण कब रिलीज होगी

Nitesh Tiwari Ramayan Cast In Hindi
नितेश तिवारी की रामायण की कास्टिंग का अनाउंसमेंट ऑफीशियली तो नहीं हुआ है और ना ही किसी प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अभी तक यह बताया गया है कि Nitesh Tiwari Ramayan के अंदर कौन-कौन होने वाले हैं और ना ही इसका खुलासा खुद नीतेश तिवारी ने किया है पर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने नितेश तिवारी की रामायण में सभी के कास्टिंग बता दि हैं तो चलिए बात करते हैं कि नितेश तिवारी की रामायण में हमें कौन-कौन देखने को मिलने वाला है तो राम जी के रोल में Ranbir Kapoor का नाम सामने आ रहा है वही रावण के रोल के लिए रॉकिंग स्टार यश और हनुमान जी के रोल के लिए सनी देओल इसी के साथ में विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति और कैकई के रोल के लिए लारा दत्ता का नाम आया है और कुंभकरण के लिए Bobby Deol को अप्रोच किया गया है और अभी तक सीता माता के रोल के लिए साई पल्लवी का नाम सामने आ रहा था पर अब किसी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस का नाम सीता माता के रोल के लिए सामने आया है तो चलिए उसके बारे में बात करते हैं
Nitesh Tiwari Ramayan Sita Mata Role In Hindi
पहले सीता माता का रोल साई पल्लवी को दिया जा रहा था और अगर फैंस की माने तो यह कास्टिंग सबसे अच्छी उन्हें लग रही थी क्योंकि साई पल्लवी का नेचर बिल्कुल ही सिंपल हमें लगता है और उनकी एक्टिंग भी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है पर अब Jhanvi Kapoor As Sita Mata के रोल के लिए सामने आ रही है जानवी कपूर ने पहले भी नितेश तिवारी की फिल्म बवाल के अंदर उनके साथ काम किया हुआ है इसीलिए जानवी कपूर का नाम Nitesh Tiwari Ramayan के अंदर सीता माता के लिए लिया जा रहा है अब यह सही डिसीजन है या फिर गलत यह तो देखने की बात होगी पर मुझे नहीं लगता कि जानवी कपूर सीता माता के रोल को निभा पाएगी
नीतेश तिवारी की रामायण में जानवी कपूर सीता माता होगी?
जब से जानवी कपूर का नाम सीता माता के रोल के निकलकर आया है और ऐसा बताया जा रहा है कि जानवी कपूर साई पल्लवी को नितेश तिवारी की रामायण के अंदर रिप्लेस करने वाली है तो फैंस बहुत ही गुस्सा है और बोल रहे हैं कि कहीं इस रामायण का हाल भी आदि पुरुष जैसा ना हो जाए क्योंकि Jhanvi Kapoor Acting पर सब सवाल उठा सकते हैं और उनकी एक्टिंग ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आती पर अभी तक जानवी कपूर के तरफ से भी यह खुलासा नहीं किया गया है कि उन्हें Nitesh Tiwari Ramayan में अप्रोच किया गया है और वह आने वाली है या फिर नहीं अब देखने की बात होगी कि जब नितेश तिवारी अपनी फिल्म रामायण की कास्टिंग का अनाउंसमेंट करते हैं तो इस फिल्म के अंदर हमें कौन-कौन देखने को मिलता है .