आपको अभी तक यह तो पता चल ही गया होगा कि Nitesh Tiwari Ramayan लेकर आ रहे हैं और Adipurush Movie के बाद अब नितेश तिवारी भी अपनी एक रामायण फिल्म बनाने वाले हैं जिसकी उन्होंने कास्ट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि इस फिल्म के अंदर कौन राम बनेगा कौन सीता माता बनेगी और कोन रावण का रोल प्ले करेगा तो चलिए सभी चीजों के बारे में बात करते हैं कि आखिर नितेश तिवारी की रामायण के अंदर क्या होने वाला है और क्या नितेश तिवारी आदि पुरुष की गलतियों से सीख कर अच्छी Ramayan बना पाएंगे या फिर यह भी आदि पुरुष मूवी के जैसे ही रामायण बना देंगे इस सभी के बारे में बात करते हैं
Nitesh Tiwari Ramayan Cast
Ranbir Kapoor | Shri Ram |
Sai Pallavi | Mata Sita |
Rocking star Yash | Ravan |
Nitesh Tiwari की रामायण फिल्म के अंदर श्री राम का रोल रणबीर कपूर करने वाले हैं और सीता माता के रोल के लिए उन्होंने साई पल्लवी को साइन किया है और रावण का रोल प्ले करेंगे रॉकिंग स्टार यश तो उन्होंने हर एक इंडस्ट्री से किसी न किसी एक्टर को लिया है और बाकी सारी कास्ट का अनाउंसमेंट होगा उसके बाद वह हर किसी इंडस्ट्री से किसी न किसी एक्टर को तो जरूर लेंगे और यह Ramayan Film Pan India फिल्म होने वाली है जो की ऑल ओवर इंडिया के अंदर रिलीज होगी और यह वर्ल्ड वाइड भी बहुत ही बड़े लेवल पर रिलीज होगी
Nitesh Tiwari Ramayan Update
और नीतीश तिवारी की रामायण तीन पार्ट के अंदर आने वाली है हां दोस्तों यह Ramayan Film आपको 3 Movies के अंदर देखने को मिलेगी सबसे पहली मूवी में आपको रावण का रोल ज्यादा नहीं देखने को मिलेगा दूसरी और तीसरी फिल्म में आपको रावण देखने को मिलेगा तो पहली फिल्म अयोध्या से लेकर श्री राम के वनवास जाने तक हो सकती है और फिर दूसरी फिल्म के अंदर हमें पूरा का पूरा वनवास दिखाया जाएगा और साथ में लंका की खोज दिखाई जाएगी और उसके बाद Last Movie के अंदर हमें राम रावण युद्ध दिखाया जाएगा जो की बहुत ही खतरनाक होने वाला है
अगर हम इस फिल्म के Director Nitesh Tiwari की बात करें तो वह एक बहुत ही अमेजिंग डायरेक्टर है उन्होंने छिछोरे और Dangal जैसी Movies बनाई हुई है और वह इस फिल्म को भी बहुत ही अच्छी तरह से बनाने वाले हैं क्योंकि Ramayan Film उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है इसीलिए वह इस पर आदि पुरुष मूवी की गलतियों से सीख कर अच्छी तरह से काम करेंगे
और यह रामायण फिल्म ज्यादा VFX और CGI के ऊपर फोकस नहीं करेगी बल्कि यह ज्यादा prectical Effect के ऊपर फोकस करेंगे और इसके अंदर हमें रियल लोकेशन ज्यादा देखने को मिलेगी और इस फिल्म का VFX भी करने वाली कंपनी बहुत बड़ी हैं और वह एक ऑस्कर विनिंग कंपनी जिसने Dune Godzilla vs Kong और अगर इंडिया की बात करें तो Brahmastra Movie का VFX किया था तो आप सोच ही सकते हो कि इस फिल्म का VFX कितना कमल का होने वाला है
तो Nitesh Tiwari Ramayan Film मुझे तो सभी मामलों में बहुत ही अच्छी लग रही है इसकी Cast भी अच्छी है और यह सही तरीके से बनाई भी जाएंगे पर आपको क्या लगता है क्या यह फिल्म Adipurush Movie जैसी गलती करेगी या फिर लोगों का दिल जीत लेगी कमेंट में जरूर बताइएगा |
1 thought on “Nitesh Tiwari Ramayan बनाने वाले है पर यह Adipurush जैसी नहीं होगी जाने सच”