साउथ की तरफ से एक और श्री विष्णु की अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा Om Bheem Bush Movie Teaser रिलीज हुआ है और यह टीज़र देखने में तो बहुत ही ज्यादा कमाल का लग रहा है और ऐसा लग रहा है कि हमें इसके अंदर बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी देखने को मिलेगी कॉमेडी के मामले में तो फिल्म अच्छी होने वाली है इसी के साथ में इसका कॉन्सेप्ट भी बहुत ही हमें बढ़िया दिखाई दे रहा है जहां पर कॉमेडी के साथ मैजिक और काले जादू को भी एक्सप्लोर किया जाएगा और वह भी एक अलग ही तरीके से तो आईए बात करते हैं कि ओम भीम बुश का टीजर कैसा है
Om Bheem Bush Movie Story In Hindi
सबसे पहले ओम भीम बुश मूवी की स्टोरी की बात कर लेते हैं कि इस फिल्म के अंदर हमें कहानी क्या दिखाई जाएगी तो Om Bheem Bush Movie की कहानी होने वाली है तीन बेरोजगार लोगों की जिनके सपने तो बहुत ही बड़े-बड़े हैं और वह वैज्ञानिक भी बनना चाहते हैं और स्पेस में भी जाना चाहते हैं और इसी तरीके से वह किसी चीज की खोज करने को निकल जाते हैं और तभी उन्हें ऐसी अजीबोगरीब चीज मिलती है जिनके ऊपर विश्वास कर पाना मुश्किल होता है और इन्हीं चीजों के बीच वह कैसे कॉमेडी क्रिएट करते हैं और कैसे हमें हंसते हैं यही हमें ओम भीम बुश मूवी के अंदर देखना है
Om Bheem Bush Movie Teaser Review In Hindi
ओम भीम बुश मूवी का कॉन्सेप्ट बहुत ही कमाल का लग रहा है और ऐसा लगता है कि यह फिल्म कॉमेडी के मामले में बहुत ही अच्छा होने वाली है वैसे मुझे नहीं लगता कि Om Bheem Bush Movie हिंदी के अंदर रिलीज होगी क्योंकि हिंदी के अंदर यह जितने भी एक्टर्स हैं इन्हें कोई नहीं पहचानता और अगर रिलीज भी कर दिया तो थिएटर के अंदर इस फिल्म को कोई लगाएगा ही नहीं इसीलिए यह फिल्म अपनी ओरिजिनल भाषा के अंदर ही रिलीज होगी और वहां पर ही कमाल करने वाली है अब देखने की बात होगी कि यह फिल्म कैसी होने वाली है क्योंकि श्री विष्णु की पिछले फिल्म बहुत ही अच्छी थी ऐसा बहुत सारे लोग कह रहे थे
Om Bheem Bush Movie Release Date & Cast In Hindi
ओम भीम बुश मूवी के अंदर हमें बहुत ही कमाल के कलाकार देखने को मिल रहे हैं अगर Om Bheem Bush Movie की कास्ट की बात करें तो श्री विष्णु ,प्रियदर्शी ,राहुल रामाकृष्ण, प्रिटी मुकुंदन , आएशा खान और श्रीकांत जैसे कई सारे कलाकार देखने को मिलने वाले हैं इसी के साथ में ओम भीम बुश मूवी की डायरेक्टर हुशरू हर्षा होने वाली है ओम भीम बुश मूवी की टैगलाइन रखी गई है नो लॉजिक ऑनली मैजिक और Om Bheem Bush Movie की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है ओम भीम बुश मूवी हमें 22 मार्च को थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी 22 मार्च 2024 को यह फिल्म आप देख सकते हो .