ऑस्कर में हर साल ऐसी कोई ना कोई फिल्म जरूर आती है जो उसे डोमिनेट करती है और इस साल की Oppenheimer Movie Oscar अंदर डोमिनेट कर रही है और इस फिल्म को कहीं सारे अवार्ड मिले हैं जहां पर गोल्डन ग्लोब अवार्ड के अंदर भी ओपेनहाइमर मूवी ने डोमिनेट किया था और अब ऑस्कर के अंदर भी यह फिल्म बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन दिख रही है और हमारे सामने ऑस्कर अवार्ड निकलकर आ चुके हैं कि आखिर Oppenheimer Movie को कितने सारे ऑस्कर अवार्ड मिले हैं वैसे तो क्रिस्टोफर नोलन जो ओपेनहाइमर मूवी के डायरेक्टर है उन्हें ऑस्कर से कोई भी फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनकी हर फ़िल्म ऑस्कर लेवल की होती है और उनकी हर फिल्म को Oscar Award तो जरूर मिलता है फिर चाहे वह एक कैटेगरी में मिले या फिर 10 कैटेगरी में मिले क्रिस्टोफर नोलन की हर फिल्म को ऑस्कर मिलता ही है तो चलिए बात करते हैं कि Oppenheimer Movie को कितने ऑस्कर मिले हैं और किस-किस कैटेगरी में मिले हैं
Oppenheimer Movie Oscar Award in Hindi
ओपेनहाइमर मूवी बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म थी जिसके अंदर हमें कमाल के एक्टर्स देखने को मिले थे और इस फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन थे जिन्होंने इससे पहले डार्क नाइट जैसी बहुत ही बेहतरीन और क्लासिकल फिल्म बनाई है उससे भी ज्यादा कमाल की फिल्में इनसेप्शन ,टेनेट और भी बहुत ही बेहतरीन फिल्में क्रिस्टोफर नोलन की आपने देखी होगी जो एक से बढ़कर एक होती है और उनकी हर फिल्म को ऑस्कर तो मिलता ही है और अब उन फिल्मों में एक नाम और जुड़ चुका है Oppenheimer Movie जिसे करीबन 7 ऑस्कर अवार्ड मिले हैं तो आईए बात करते हैं कि ओपेनहाइमर मूवी को किस-किस कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड मिले हैं
Oppenheimer Movie 7 Oscar Award in Hindi
Best Picture Oppenheimer Movie
सबसे पहले तो जो ऑस्कर का सबसे बड़ा अवार्ड है बेस्ट पिक्चर का अवार्ड तो यह भी Oppenheimer Movie को ही मिला है इस साल की बेस्ट पिक्चर हॉलीवुड के अंदर ओपेनहाइमर मूवी रही जिसे Oscar Award से नवाजा है
Best Director Oscar Award
इसी के साथ में हॉलीवुड के अंदर सबसे अच्छे डायरेक्टर रहे क्रिस्टोफर नोलन जिन्हें Oppenheimer Movie के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया है
Best Actor Award
वही बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी Oppenheimer Movie को ही मिला है जहां पर ओपेनहाइमर मूवी के में लीड कैरेक्टर Cillial Murphy को Oscar Award के अंदर बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला
Best Supporting Role Oscar Award
बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ऑस्कर अवार्ड दिया गया और वह यह अवार्ड डिजर्व करते थे उन्होंने पैसे तो बहुत कमा लिए आयरन मैन बनाकर पर अवार्ड नहीं कमाए और अब उनकी अच्छी एक्टिंग के साथ उन्हें Oscar Award भी मिल चुका है वाकई रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने Oppenheimer Movie के अंदर ऑस्कर लेवल की एक्टिंग की थी
Best Original Score
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवार्ड भी Oppenheimer Movie को ही मिला है
Best Cinematography Oscar Award
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवार्ड भी ओपेनहाइमर मूवी को ही ऑस्कर के अंदर दिया गया
Best Editing
इसी के साथ में बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड भी Oppenheimer Movie को ही दिया गया है
Oppenheimer Movie Story In Hindi
ओपेनहाइमर मूवी एक बायोपिक फिल्म थी वैज्ञानिक ओपेनहाइमर की जिन्होंने सबसे पहला परमाणु बम बनाया था और अमेरिका ने वही परमाणु बम जापान के ऊपर मारा था और जापान के कई सारे लोग मारे गए थे और यही देखकर ओपेनहाइमर बहुत ही ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे और उन्हें अपनी ही खोज की ऊपर पछतावा हो रहा था कि उन्होंने ऐसी खोज क्यों की और इसी के ऊपर Oppenheimer Movie की स्टोरी थी जिसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से क्रिस्टोफर नोलन ने हमारे सामने प्रेजेंट किया था कि आपने ओपेनहाइमर मूवी देखी है कमेंट में जरूर बताइएगा .