विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरूबा की सीक्वल Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie का अनाउंसमेंट हो चुका है जिसके अंदर हमें एक बार फिर से विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू यानी रानी और रिशु की लव स्टोरी देखने को मिलेगी जहां पर अब देखने की बात होगी कि यह खतरनाक दिलरुबा पकड़ी जाती है या फिर नहीं पहले इस फिल्म का अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स की तरफ से हुआ था क्योंकि यह फिल्म नेटफ्लिक्स कि ही होने वाली है और नेटफ्लिक्स ने अपनी बहुत सारी फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है कि 2024 के अंदर उनकी कौन-कौन सी फिल्में आने वाली है और उन्हें में से एक है Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie जिसके अंदर हमें एक बार फिर से लव और वॉर देखने को मिलेगा तो आईए बात करते हैं कि फिर आई हसीन दिलरूबा मूवी कैसी होने वाली है
Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Announcement In Hindi
फिर आई हसीन दिलरूबा मूवी की कहानी इस फिल्म के पहले पार्ट हसीन दिलरुबा के अंत से ही शुरू होगी जहां पर हमें और भी थ्रिलिंग मोमेंट देखने को मिलेंगे और इस फिल्म के अंदर पूरी कास्ट वापस आ रही है जो हमें पहले पार्ट्स के अंदर देखने को मिले थे वह सभी के सभी एक्टर्स वापस आएंगे जहां पर विक्रांत मैसी तापसी पन्नू और सनी कौशल भी देखने को मिलने वाले हैं इसी के साथ में पुलिस के रोल में जो हमें पहले देखने को मिले थे वहीं वापस से पुलिस के रोल में भी देखने को मिलेंगे अब देखने की बात होगी कि अब क्या क्या नया कांड Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie के अंदर होता है और फिर उसी के ऊपर यह पूरी फिल्म घूमने वाली है
Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Release 2024 In Hindi
नेटफ्लिक्स ने फिर आई हसीन दिलरूबा का एक छोटा सा अनाउंसमेंट वीडियो डाला है जहां पर हमें केवल कैरेक्टर्स ही दिखाई जाते हैं स्टोरी का तो कुछ भी ज्यादा पता नहीं चलता पर नेटफ्लिक्स ने अभी जितनी भी फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है वह इसी साल आने वाली है तो Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie के लिए भी हमें ज्यादा इंतजार नहीं करने पड़ेगा और यह फिल्म भी इसी साल नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज होगी इस फिल्म के डायरेक्टर जयप्रसाद देसाई होने वाले हैं अब देखने की बात होगी कि वह हमारे सामने फिर आई हसीन दिलरूबा मूवी को कैसे प्रेजेंट करते हैं क्योंकि हसीन दिलरूबा मूवी एक बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म थी और उसके अंदर जो कहानी हमें दिखाई गई थी वह बहुत ही कमाल की थी अगर आपने अभी तक हसीन दिलरूबा मूवी नहीं देखी है तो आपको वह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए .