एक और द कश्मीर फाइल और द केरल स्टोरी की तरह कंट्रोवर्शियल फिल्म Razakar Movie Trailer रिलीज हो चुका है द कश्मीर फाइल और केरल स्टोरी के बाद ज्यादातर फिल्म मेकर ऐसी फिल्में बनाने में तुले हुए हैं अब इस फिल्म की स्टोरी में कितना सच है या कितना झूठ यह तो देखने की बात होगी पर फिल्म की स्टोरी रियल लाइफ से इंस्पायर होने वाली है क्योंकि ऐसा हमने किताबों में भी पड़ा है कि ऐसा सच में हुआ था फिल्म बिल्कुल ब्रूटल होने वाली है जैसा हमने द कश्मीर फाइल के अंदर देखा था वैसा ही कुछ हमें इस रजाकार मूवी के अंदर भी देखने को मिलेगा और इस फिल्म को भी बिल्कुल ए सर्टिफिकेट मिलने वाला है क्योंकि इसके अंदर हमें खून खराबा और बहुत ही ज्यादा ब्रूटल सीन देखने को मिल रहे हैं तो आईए बात करते हैं कि रजाकार मूवी का ट्रेलर कैसा है

Razakar Movie Story In Hindi
सबसे पहले रजाकार मूवी की कहानी की बात कर लेते हैं कि इस फिल्म के अंदर हमें क्या स्टोरी दिखाई जाने वाली है तो Razakar Movie की कहानी जब हमारा देश आजाद हुआ था और उसके बाद हमारे देश के दो टुकड़े हो गए थे एक तरफ हिंदुस्तान तो दूसरी तरफ पाकिस्तान दोनों अलग-अलग देश बन गए थे और सभी रियासतों को यह फैसला दिया गया था कि आपको जिस देश के अंदर में मिलना है आप उसे देश के अंदर मिल सकते हो और सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के अंदर बहुत सारे राज्य मिला लिए थे पर कुछ राज्य ऐसे थे जो भारत के अंदर नहीं मिलना चाहते थे और वह पाकिस्तान के अंदर भी नहीं जा सकते थे उनमें से एक था हैदराबाद वहां के निजाम इस शहर को भारत के अंदर नहीं मिलना चाहते थे पर हैदराबाद भारत के बीचो-बीच है इसीलिए वहां की जनता चाहती थी कि हैदराबाद भारत में मिल जाए
Razakar Movie Real Story In Hindi
और इसी पर Razakar Movie होने वाली है क्योंकि जनता को निजाम के सिपाही सब के सब मारने लगते हैं और जितने भी हिंदू लोग होते हैं उन सभी को इन सिपाहियों के द्वारा मार दिया जाता है और तब वहां की जो जनता थी उन्होंने भी आवाज उठाई और सबको मारना शुरू कर दिया और वल्लभभाई पटेल को यह बताया कि हम भारत के अंदर मिलना चाहते हैं और उसके बाद हमारी भारतीय सेना हैदराबाद के ऊपर आक्रमण करती है और वहां के निजाम को वहां से भगा दिया जाता है और निजाम पाकिस्तान में चला जाता है और फिर हैदराबाद के अंदर चुनाव होते हैं और हैदराबाद की जनता भारत के अंदर मिलने के लिए तैयार हो जाती है और इसीलिए हैदराबाद को भारत के अंदर मिल लिया जाता है यही पूरी कहानी रजाकार मूवी के अंदर दिखाई जाने वाली है
Razakar Movie Trailer Review In Hindi
अब बात करते हैं कि रजाकार मूवी का ट्रेलर कैसा है तो ट्रेलर देखने में बहुत ही बेहतरीन है इसके अंदर कुछ विजुअल क्वालिटी का तो हमें प्रेजेंटेशन नहीं दिया गया है पर एक सच्ची कहानी बताई गई है अब यह इस सच्ची कहानी को कितने सही तरीके से बताते हैं यह देखने की बात होगी Razakar Movie के अंदर हिंदू मुस्लिम के दंगे भी दिखाए जाने वाले हैं और वहां के निजाम ने कितने लोगों को मारा था यह भी दिखाया जाने वाला है पर क्या हैदराबाद के अंदर इतना ब्रूटल सीन हुआ था यह अभी तक किसी को पता नहीं है और अगर हुआ भी हो तो इस फिल्म के अंदर उसे सही से दिखाना चाहिए ऐसा नहीं कि केवल देश भक्ति के नाम पर या फिर हिंदुओं के नाम पर लोगों को थिएटर में बुलाया जाए फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत ही ज्यादा ब्रूटल और कंट्रोवर्शियल है अगर इसे सही से इस्तेमाल किया गया तो रजाकार मूवी अच्छी बन सकती है नहीं तो फिर फिल्म फ्लॉप भी हो सकती है
Razakar Movie Release Date In Hindi
रजाकार मूवी की ऑफिशल रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी हो चुका है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी वैसे रजाकार मूवी का ट्रेलर हिंदी के अंदर भी रिलीज किया गया है तो यह फिल्म हिंदी के साथ में और भी कई सारी भाषाओं के अंदर रिलीज होगी रजाकार मूवी की रिलीज डेट 1 मार्च रखी गई है 1 मार्च 2024 को राजा कर मूवी आपको थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी अब देखने की बात होगी कि यह इसे किस तरीके से प्रेजेंट करते हैं .