RRR Movie Ajay Devgan Fees: राजामौली की फिल्म में 8 मिनट के रोल के लिए अजय देवगन ने इतनी ज्यादा पैसे लिए जानें

एसएस राजामौली ने जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ मिलकर आर आर आर मूवी बनाई थी और RRR Movie Ajay Devgan Cameo हमें देखने को मिला था जहां पर उनका एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल आरआरआर मूवी के अंदर हमें देखने को मिला था उन्होंने रामा राजू यानी रामचरण के पिता का रोल निभाया था जो बचपन में ही अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो जाता है और इस कैरेक्टर की वजह से रामचरण सभी गांव वालों के लिए हथियार लेने अंग्रेजों की सेना में भर्ती हो जाता है और अंग्रेजी सेना का जनरल बन जाता है और वहां के हथियारों का प्रमुख जब रामचरण को बना दिया जाता है तो वह अपने पिता के कहे अनुसार सभी के लिए हथियार लेने चला जाता हैं

Ajay Devgan Fees RRR Movie In Hindi

तो अजय देवगन का कैमियो RRR Movie के अंदर बहुत ही महत्वपूर्ण था इसीलिए एसएस राजामौली ने अजय देवगन का कैमियो इस फिल्म के अंदर रखा था और अब ऐसी अपडेट निकल कर आ रही है कि Ajay Devgan RRR Movie के अंदर हर एक मिनट के 4.5 करोड रुपए लिए हैं मतलब की आरआरआर मूवी के अंदर अजय देवगन का 8 मिनट का कैमियो था और इस 8 मिनट के लिए अजय देवगन ने पूरे 35 करोड रुपए चार्ज किए हैं यह कितनी ज्यादा बड़ी रकम है इसका अंदाज आप इसी बात से लगा सकते हो कि जूनियर एनटीआर और रामचरण जो इस फिल्म के अंदर लीड रोल में थे उन दोनों को 40-40 करोड रुपए एसएस राजामौली द्वारा आरआरआर मूवी के लिए दिए गए थे 

RRR Movie Ajay Devgan Cameo Fees In Hindi

जब से यह खबर बाहर निकल कर आई है की RRR Movie के अंदर कैमियो देने के लिए अजय देवगन ने पूरे 35 करोड रुपए चार्ज किए हैं तब से लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आरआरआर मूवी के लिए निकल कर आ रहे हैं कोई ऐसा बोल रहा है कि अजय देवगन की कोई भी जरूरत फिल्म के अंदर नहीं थी उन्हें फालतू में ही इतने पैसे दिए गए पर मैं अगर सच बताऊं तो अजय देवगन और आलिया भट्ट की वजह से भी हिंदी मार्केट के अंदर RRR Movie का प्रमोशन हो पाया नहीं तो हिंदी मार्केट के अंदर ज्यादातर फिल्में नहीं चलती है पर अब एसएस राजामौली का नाम इतना बड़ा हो चुका है कि उनकी पहुंच हॉलीवुड तक हो चुकी है और अब हिंदी में बिना आप किसी प्रमोशन के भी उनकी फिल्म बहुत ही बड़े लेवल पर रिलीज होगी आपको क्या लगता है अजय देवगन को 35 करोड रुपए लेने चाहिए थे या नहीं कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment