Salaar movie Story: जिगरी दोस्त दुश्मन कैसे बने क्या है इसके पीछे की कहानी जाने

सालार मूवी का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और अब हमें Salaar Movie Story का थोड़ा बहुत अंदाजा लग चुका है कि आखिर हमें सालार मूवी के अंदर क्या दिखाया जा सकता है तो मैं आपको केवल सालार मूवी के अंदर क्या स्टोरी होगी इसको लेकर मेरी थ्योरी बताऊंगा अभी तक मैं भी सालार मूवी नहीं देखी है और सालार मूवी अभी तक रिलीज भी नहीं हुई है इसीलिए यह केवल एक फैन थ्योरी होगी जिसके अंदर हम सालार मूवी की स्टोरी की सबसे बड़ी पॉसिबिलिटी की बात करेंगे की आख़िर सालार मूवी के अंदर क्या दिखाया जा सकता है क्योंकि अभी तक Salaar Movie के दो ट्रेलर रिलीज कर दिए गए हैं और प्रशांत नील ने भी अपने इंटरव्यू में बताया था कि सालार मूवी के अंदर वह दोस्ती के ऊपर फोकस करने वाले हैं तो चलिए बात करते हैं कि आखिर सालार मूवी कहानी क्या होगी 

सालार मूवी कहानी क्या होगी?

सालार मूवी की स्टोरी बाहुबली मूवी के जैसे होने वाली है जैसे हमें बाहुबली फिल्म के अंदर स्टोरी देखने को मिली थी वैसे ही कुछ स्टोरी हमें Salaar Movie के अंदर भी देखने को मिल सकती है सालार मूवी के अंदर हमें दो दोस्तों की कहानी बताई जाएगी जो बचपन से दोस्त है और बचपन से हमेशा एक साथ रहते आ रहे हैं एक का नाम है प्रभा जो राजा का बेटा है और दूसरे का नाम है देवा जो एक गरीब मैकेनिक है और एक राजा का बेटा बचपन से एक गरीब मैकेनिक के साथ रहता है और इसीलिए उस मेकेनिक के दिल में उस राजा के बेटे के लिए इतनी ज्यादा इज्जत है कि वह उसके लिए कुछ भी करने को तैयार है और वह उसके लिए कुछ भी करेगा 

Salaar Movie Story In Hindi 

अब सालार मूवी की असली कहानी की शुरुआत होती है क्योंकि जो मैंने आपको अभी तक बताया यह तो हम Salaar Movie Trailer के अंदर भी देख चुके हैं पर सालार मूवी की असली कहानी यह होने वाली है कि जो पृथ्वीराज सुकुमारन का कैरेक्टर प्रभा है वह बचपन से ही देवा का इस्तेमाल करता आया है जैसे कि आपने उसका बचपन का भी सीन देखा होगा तो वह प्रभास को हथियार की तरह बुलाता है और एक बड़े से पहलवान से भी उसे लड़ने के लिए भेज देता है बिल्कुल बाहुबली के भल्लालदेव की तरह जहां बाहुबली उसे हमेशा अपना भाई समझता आया वही भल्लालदेव ने उसे कभी अपना भाई समझ ही नहीं और सालार मूवी के अंदर भी ऐसा ही होने वाला है जहां प्रभास पृथ्वीराज सुकुमारन के कैरेक्टर प्रभा को हमेशा अपना दोस्त समझ आया वही पृथ्वीराज सुकुमारन के कैरेक्टर प्रभा ने प्रभास को हमेशा एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया 

और वह आखिर तक प्रभास के कैरेक्टर को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करता आया है जैसे कि आपने Salaar Movie के सेकंड ट्रेलर में देखा होगा कि प्रभास कुछ लोगों के हस्ताक्षर ले रहे हैं और वह सब गरीब लोग होने वाले हैं जिनके हस्ताक्षर लेने के लिए प्रभास के कैरेक्टर को प्रभा ने ही भेजा होगा और वह उनकी जमीन हथियाना चाहता है पर प्रभास के कैरेक्टर को अभी यह सच पृथ्वीराज सुकुमारन के बारे में नहीं पता है और जब उसे पता चल जाएगा कि पृथ्वीराज सुकुमारन का कैरेक्टर ही बहुत बुरा कैरेक्टर है और वह खानसार को बर्बाद करके रख देगा उसके मन में बहुत ज्यादा लालच है और वह एक अच्छा राजा नहीं है और खानसार के लोग भी प्रभास को दूसरों से लड़ते हुए देखेंगे और वह दूसरों को बहुत ही खतरनाक तरीके से मारते हुए देखेंगे तो उनके मन में भी एक उम्मीद जग जाएगी की इस दुष्ट राजा से हमें यही छुटकारा दिलवा सकता है और प्रभा से ज्यादा खानसार के लोग देवा को मानने लग जाएंगे 

Salaar Movie दो दोस्तों की दुश्मन बनने की कहानी 

यह पृथ्वीराज सुकुमारन के कैरेक्टर प्रभा से बर्दाश्त नहीं होगा कि उसकी प्रजा उससे ज्यादा देवा को मानने लग गई है और यह भी बिल्कुल बाहुबली फिल्म के जैसे ही हो रहा है जहां भल्लालदेव को राजा बना था पर जनता ने बाहुबली को राजा चुना और इसीलिए शिवगामी देवी ने बाहुबली को राजा बना दिया खानसार में भी ऐसा ही होने वाला है जहां प्रभा के कम राजा बनने के चांस रहेंगे और देवा के चांस ज्यादा बढ़ जाएंगे राजा बनने के और इसीलिए वह अपनी प्रजा को भी नहीं छोड़ेगा और अपनी प्रजा को भी बहुत ही ज्यादा पीड़ित करने लगेगा और इसी से गुस्सा हो जाएंगे प्रभास और फिर यह दोनों दोस्त एक दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे 

प्रभास के कैरेक्टर देवा को भी पता चल जाएगा की प्रभा एक अच्छा इंसान नहीं है और वह कभी भी एक अच्छा राजा नहीं बन सकता और अगर वह राजा बन भी गया तो उसके बाद भी वह खानसार को बर्बाद करके रख देगा और इसीलिए अब प्रभास खुद अपने आप को खानसार का राजा बनाना चाहते हैं और वह एक दुष्ट राजा को खानसार की गद्दे पर नहीं बैठना देना चाहते और इसीलिए यह दोनों दुश्मन बनाकर आपस में लड़ाई करना शुरू कर देंगे और इन दोनों की लड़ाई हमें Salaar Part 2 के अंदर बताई जाएगी आपको क्या लगता है कि सालार मूवी की ऐसी स्टोरी हो सकती है कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment