प्रभास की फिल्म सालार पार्ट 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब Salaar Part 2 Cast को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट निकल कर आया है कि हमें सालार पार्ट 2 के अंदर एक बहुत ही बड़ा तेलुगू एक्टर देखने को मिल सकता है जो प्रभास का बेस्ट फ्रेंड भी है और उस एक्टर का नाम है गोपीचंद अक्कीनेनी आप इन्हें तो पहचानते होंगे यह तेलुगू सिनेमा के बहुत बड़े स्टार है और इनकी भी बहुत ही बेहतरीन बेहतरीन फिल्में आ चुकी है और मुझे उनकी सबसे अच्छी फिल्म लगती है गोली मार जो मैंने देख रखी है वह एक बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म थी और अब यह अपडेट निकल कर आ रहा है कि Salaar Part 2 के अंदर हमें Gopi Chand अक्कीनेनी का कैमियो या फिर एक एक्सटेंडेड रोल देखने को मिल सकता है तो आईए बात करते हैं कि सालार पार्ट 2 के अंदर गोपीचंद का क्या रोल होने वाला है
Salaar Part 2 Cast Gopi Chand In Salaar 2 Hindi
गोपीचंद अक्कीनेनी और प्रभास दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और इसीलिए अब प्रभास अपने दोस्त को भी पैन इंडिया लेवल की फिल्म सालार पार्ट 2 के अंदर लाने वाले हैं और इतना ही नहीं बल्कि गोपी चंद अक्कीनेनी एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर भी है और उनके एक्सप्रेशन बहुत ही कमाल के निकल कर आते हैं तो अब यह बात करते हैं कि Gopi Chand Salaar Part 2 के अंदर किस रोल में देखने को मिलेंगे तो मुझे लगता है कि गोपीचंद अक्कीनेनी सालार पार्ट 2 के अंदर हमें देवा के पिता के रोल में देखने को मिल सकते हैं देवा के पिता का नाम धरा था और उसका भी कैमियो हमें सालार मूवी के अंदर दिखाया जाता है पर उनका चेहरा नहीं दिखाया जाता और प्रशांत नील ने बोला था कि सालार पार्ट 2 के अंदर हम धरा के रोल में एक बहुत ही बड़े एक्टर को लेने वाले हैं तो मुझे लगता है कि प्रशांत नील धरा के रोल में अब गोपीचंद अक्कीनेनी को ही लेने वाले हैं
Prabhas And Gopichand Salaar Part 2 Movie In Hindi
सालार पार्ट 2 के अंदर गोपीचंद अक्कीनेनी आने वाले हैं यह केवल एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है यह अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है और यह भी कंफर्म नहीं हुआ है कि अगर गोपीचंद अक्कीनेनी Salaar Part 2 Movie के अंदर आते हैं तो वह देवा के पिता का रोल ही करेंगे वह देवा के भाई या फिर सालार 2 मूवी के विलेन के रूप में भी आ सकते हैं क्योंकि प्रभास और गोपीचंद अक्कीनेनी की एक फिल्म पहले भी आई थी जिसके अंदर हमें त्रिशा कृष्णन भी देखने को मिली थी और उस फिल्म के अंदर Gopichand Villain थे और उन्होंने बहुत ही कमाल के विलन का रोल उस फिल्म के अंदर निभाया था तो ऐसा भी हो सकता है कि इस फिल्म के अंदर भी गोपीचंद अक्कीनेनी विलेन के रोल में आए पर अगर यह दोनों एक्टर एक साथ आ गए तो स्क्रीन पर आग लग जाएगी क्या आप प्रभास और गोपीचंद अक्कीनेनी को एक ही फिल्म के अंदर देखना चाहते हो कमेंट में जरूर बताइएगा .