Salaar Trailer: सालार मूवी का ट्रेलर एनीमल मूवी की हाइप के नीचे दब न जाए कैसा होगा ट्रेलर

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग Salaar Movie का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस फिल्म के लिए प्रभास के फैंस के बीच बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट बनी हुई है और प्रभास की फिल्म सालार और शाहरुख खान की फिल्म डंकी दोनों फिल्में आपस में क्लेश होने वाली है उसके बावजूद भी Salaar Movie की हाइप Dunki Movie से ज्यादा है और इस साल प्रभास सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म आदि पुरुष के अंदर भी काम कर चुके हैं और शाहरुख खान का यह साल उनके करियर का सबसे अच्छा साल जा रहा है पर तब भी Prabhas की सालार मूवी की हाइप ज्यादा है और इसीलिए Salaar Trailer को बहुत ही अच्छा निकल कर आना होगा तभी प्रभास के फैंस सालार मूवी से खुश होंगे और सालार के रास्ते में एक और बहुत बड़ी मुसीबत आने वाली है चलिए उसके के बारे में भीं बात करते हैं 

Animal Movie vs Salaar Movie Trailer In Hindi 

सालार मूवी का ट्रेलर 1 दिसंबर शाम 7:19 पर रिलीज होने वाला है और 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की Animal Movie भी रिलीज होगी और एनिमल मूवी की हाइप कितनी ज्यादा है इसके बारे में तो मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अभी सभी सोशल मीडिया के ऊपर केवल एनिमल मूवी के बारे में भी बात हो रही है और जब एनिमल मूवी रिलीज होगी तो ज्यादातर लोग एनिमल मूवी के बारे में ही बात करेंगे और ऐसे में अगर Salaar Movie Trailer अच्छा नहीं निकाल कर आया या फिर एक एवरेज ट्रेलर निकाल कर आया तो सालार मूवी का ट्रेलर एनिमल मूवी के नीचे दब जाएगा और उसके बारे में कोई बात ही नहीं करेगा और सालार मूवी की ओर ज्यादा हाइप ही नहीं बन पाएगी इसीलिए सालार मूवी के मेकर्स को यह ध्यान में रखना होगा कि उन्हें सलाम मूवी का एक बहुत ही बेहतरीन ट्रेलर रिलीज करना है जैसा एनिमल मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है वैसा ही कुछ ट्रेलर हमें सालार मूवी का भी देखने को मिलना चाहिए नहीं तो सालार मूवी की हाइप कम हो सकती है 

Salaar Movie Postponed 

सालार मूवी एक बार पोस्टपोन हो चुकी है सालार मूवी पहले 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी पर Salaar Movie का पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हुआ था और इसीलिए प्रशांत नील ने सालार मूवी को पोस्टपोन किया और इसकी रिलीज डेट 22 दिसंबर रखी गई और जब सालार मूवी की रिलीज डेट 27 सितंबर थी तब इसकी एडवांस बुकिंग यूएस यूके और कनाडा के अंदर खुल गई थी और वहां पर इसकी एडवांस बुकिंग होना शुरू हो गई थी और अभी भी इसकी एडवांस बुकिंग विदेश में चल रही है पर जो पहले इसकी एडवांस बुकिंग विदेश के अंदर हुई थी तो वह अभी की एडवांस बुकिंग से ज्यादा थी मतलब कि पहले सालार मूवी की हाइप ज्यादा थी अब इसकी हाइप थोड़ी कम हो गई है अगर सालार 27 सितंबर को रिलीज होती तो यह बहुत ही बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होती पर अब सब सालार मूवी के ट्रेलर पर निर्भर करता है कि इसका ट्रेलर कैसा होने वाला है उसके बाद ही इसकी हाइप और ज्यादा बढ़ने वाली है 

Salaar Book My Show 500K Interest 

सालार मूवी की हाइप को अगर हम सालार मूवी से ही कंपेयर करें तो इसमें थोड़ी बहुत ही गिरावट हुई है पर दूसरी फिल्मों से Salaar Movie की हाइप बहुत ज्यादा है और यह इस साल की मोस्ट अवेंटेड फिल्म है बुक माय शो के ऊपर सालार मूवी को 5 लाख से ज्यादा इंटरेस्ट मिल चुके हैं मतलब कि अभी तो सालार मूवी को रिलीज होने में 20 से 25 दिन बाकी है और अभी से 5 लाख लोगों ने इसके अंदर इंटरेस्ट दिखाया है और वहीं अगर Salaar के साथ ही रिलीज होने वाली फिल्म Dunki की बात करें तो इसके ऊपर केवल डेढ़ लाख लोगों ने इंटरेस्ट दिखाया है और डंकी मूवी से तो एक टीजर भी रिलीज हो चुका है और एक गाना भी रिलीज हो चुका है और जब सालार मूवी का ट्रेलर रिलीज होगा और यह एक बहुत ही अच्छा ट्रेलर निकाल कर आया तो आप सोच ही सकते हो कि सालार मूवी के लिए कितने ज्यादा लोग इंटरेस्टेड होने वाले हैं आप सालार और डंकी में से पहले कौन सी फिल्म देखोगे कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment