Salaar vs Dunki Multiplex: डंकी ने मारी बाजी जानें किसे कितने शो मल्टिप्लेक्स में मिलेंगे

Salaar vs Dunki Movie का क्लेश अब असल में शुरू हो चुका है पहले तो इन दोनों फिल्मों के फैंस ही आपस में लड़ रहे थे की शाहरुख खान की फिल्म डंकी ज्यादा बेहतर है या पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म सालार ज्यादा बेहतर है पर अब सालार और टंकी के डिस्ट्रीब्यूटर भी आपस में लड़ रहे हैं और दोनों अपनी फिल्मों को अच्छी स्क्रीन दिलाने पर तुले हुए हैं दोनों चाहते हैं कि हमें हिंदी मार्केट के अंदर ज्यादा मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन मिल सके पर मल्टीप्लेक्स वालों ने किस फिल्म को ज्यादा स्क्रीन देने की बात की है और कौन सी फिल्म ज्यादा चलने वाली है Salaar vs Dunki चलिए बात करते हैं 

Salaar vs Dunki Movie Theatre screens in Hindi 

शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी को लेकर आ रहे हैं और शाहरुख खान का इस साल का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है वह इस साल दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं और दोनों ही उनके करियर की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन चुकी है और साथ ही में Dunki Movie के डायरेक्टर भी राजकुमार हिरानी है जिन्होंने भी अपने करियर में आज तक कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी और उसी के साथ में वह अपनी हर फिल्म से फिल्म का कलेक्शन बडाते जाते हैं और उनकी हर अगली फिल्म उनकी पिछली फिल्म से ज्यादा पैसे कमाती है तो ऐसे में डंकी मूवी को ज्यादा स्क्रीन मिलेगी या Salaar Movie को क्योंकि सालार मूवी भी कम नहीं है सालार के डायरेक्टर केजीएफ है प्रशांत नील है जो सालार मूवी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बना रहे हैं और इस फिल्म के अंदर में पैन इंडिया स्टार प्रभास देखने को मिलने वाले हैं जिनकी पिछली दो फिल्में आदि पुरुष और राधेश्याम तो फ्लॉप गई पर उनका स्टारडम इतना बड़ा है कि उन्होंने इंडिया के अंदर इतनी बड़ी ओपनिंग ली जितनी बड़ी ओपनिंग पठान और जवान दोनों नहीं ले पाई तो इन दोनों फिल्मों में से किसे ज्यादा स्क्रीन मिलेगी चलिए बात करते हैं

सालार मूवी एक मास मसाला फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें जबरदस्त एक्शन के साथ में इमोशनल स्टोरी और दोस्ती की कहानी देखने को मिलेगी और उसी के साथ में Dunki Movie एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है और इस साल सबसे ज्यादा एक्शन फिल्में आई है इसीलिए लोगों को अब ज्यादा एक्शन फिल्में नहीं देखना है और लोग इमोशनल फिल्में देखना चाहते हैं और इसीलिए हिंदी मार्केट के अंदर डंकी मूवी को ज्यादा शो मिलने वाले हैं मल्टीप्लेक्स के अंदर और Salaar Movie को मल्टीप्लेक्स के अंदर कम शो मिलेंगे तो आईए बात करते हैं कि मल्टीप्लेक्स के अंदर इन दोनों फिल्मों को कितने कितने शो मिलने वाले हैं 

Salaar vs Dunki multiplex screen

पिंक विला की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म डंकी मूवी को सालार से ज्यादा शो हिंदी मार्केट के अंदर मिलने वाले हैं मतलब की उत्तर भारत और मध्य भारत के अंदर Dunki Movie को मल्टीप्लेक्स के अंदर ज्यादा शो देने की बात की जा रही है और हिंदी मार्केट के अंदर ज्यादातर फिल्में मल्टीप्लेक्स से ही पैसा कमाती है डंकी मूवी को मल्टीप्लेक्स के अंदर 46% स्क्रीन देने की बात की जा रही है वही Salaar Movie को केवल 30% स्क्रीन देने की बात की जा रही है और इन्हीं के साथ में हॉलीवुड की फिल्म एक्वामन 2 भी रिलीज होने वाली है तो इस फिल्म को 16% स्क्रीन देने की बात की जा रही है और इन्हीं के साथ में मल्टीप्लेक्स ने इस महीने की धमाकेदार फिल्म एनिमल के लिए 10% स्क्रीन अलग से रखी है कि 10% स्क्रीन के ऊपर एनिमल मूवी को भी चलाया जाएगा उसके बाद में यह देखा जाएगा कि कौन सी फिल्म अच्छा परफॉर्म करती है और जो फिल्म ज्यादा कलेक्शन करके लाएगी उस फिल्म को उतने ज्यादा शो मिलते जाएंगे 

Salaar Movie single screen 

सालार मूवी को भले मल्टीप्लेक्स के अंदर ज्यादा शोज ना मिले पर सिंगल स्क्रीन के अंदर Salaar Movie धमाका मचाने वाली है क्योंकि सिंगल स्क्रीन के अंदर सालार मूवी को बहुत ज्यादा शो मिलने वाले हैं क्योंकि जो सिंगल स्क्रीन थिएटर होते हैं वहां पर लोग एक्शन फ़िल्में और मांस मसाला वाली फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि वहां पर मांस ऑडियंस रहती है और इसीलिए डंकी मूवी के मुकाबले सालार मूवी को सिंगल स्क्रीन के अंदर ज्यादा शो मिलेंगे

Salaar Trailer Release Date

अगर हम मध्य भारत और उत्तर भारत की बात करें तो यहां पर ज्यादातर लोग मल्टीप्लेक्स के अंदर फिल्में देखना पसंद करते हैं और फिल्मों का 70% कलेक्शन यहां पर मल्टीप्लेक्स से आता है पर वही अगर हम साउथ की तरफ जाए तो वहां पर 60 प्रतिशत लोग सिंगल स्क्रीन के अंदर फिल्में देखना पसंद करते हैं और वहां पर सिंगल स्क्रीन से ज्यादा पैसे आते हैं तो Salaar Movie को यह एडवांटेज है कि वह साउथ के अंदर और मध्य भारत और उत्तर भारत के अंदर सिंगल स्क्रीन के अंदर कमाल कर सकती हैं और अगर फिल्म एक ब्लॉकबस्टर निकलकर आ गई तो मल्टीप्लेक्स वाले भी दूसरी फिल्मों की स्क्रीन सालार मूवी को बाद में दे सकते हैं सालार मूवी को सिंगल स्क्रीन के अंदर फायदा होने वाला है और शाहरुख खान की फिल्म डंकी को मल्टीप्लेक्स के अंदर फायदा होने वाला है 

Salaar Movie Pan India Release 

सालार मूवी के पास एक और यह एडवांटेज है कि सालार मूवी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी यह फिल्म हिंदी के साथ में तमिल तेलगु कन्नड़ और मलयालम भाषा के अंदर भी रिलीज होगी और इन सभी भाषाओं के एक-एक एक्टर को Salaar मूवी कास्ट के अंदर लिया गया है इसीलिए सालार मूवी इन भाषाओं के अंदर बहुत ही बड़ी फिल्म होने वाली है और साउथ के अंदर यह फिल्म बहुत ही ज्यादा चलेगी और उसी के साथ में हिंदी मार्केट के अंदर भी प्रभास की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और उसी के चलते यह फिल्म हिंदी मार्केट के अंदर भी शाहरुख खान की फिल्म डंकी को अच्छी खासी टक्कर देगी क्योंकि डंकी मूवी केवल हिंदी भाषा के अंदर ही रिलीज होने वाली है हिंदी के अलावा यह फिल्म किसी भी भाषा के अंदर रिलीज नहीं होगी 

सालार और डंकी कौन मारेगा बॉक्स ऑफिस पर बाजी?

Salaar vs Dunki Movie ट्रेड कर रहा था और अब यह केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि अब यहां पैसों की बात आने वाली है क्योंकि दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट बहुत नजदीक आ गई है और Dunki vs Salaar के फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इन दोनों फिल्मों में से सबसे ज्यादा पैसे कौन सी फिल्म कामाएगी अगर पैसों के मामले में बात करें तो Salaar Movie ओपनिंग बहुत बड़ी लेने वाली है डंकी मूवी से बड़ी ओपनिंग सालार मूवी लेंगी पर फिर उसके बाद यह डिपेंड करता है कि कौन सी फिल्म अच्छी है और कौन सी फिल्म अच्छी नहीं है और उसी हिसाब से इन फिल्मों का कलेक्शन निकलेगा .

Leave a Comment