प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार और शाहरुख खान की फिल्म डंकी मतलब Salaar vs Dunki अब तय हो चुका है यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे के साथ क्लेश करेगी और सालार के मेकर्स भी डंकी मूवी का पीछा ही नहीं छोड़ रहे हैं पहले सालार मूवी के मेकर्स ने Salaar Movie को Dunki के साथ रिलीज करने के लिए 22 दिसंबर की रिलीज डेट चुनी और फिर जब डंकी के मेकर्स ने अपनी रिलीज डेट में बदलाव किया और विदेश के अंदर Dunki Movie को 21 दिसंबर को रिलीज करने का सोचा तो सालार मूवी भी उसके पीछे-पीछे प्रीपोन होकर 21 दिसंबर को आ गई मतलब की अब सालार मूवी भी विदेशों के अंदर 21 दिसंबर को ही रिलीज होगी
Salaar Movie Postponed
पहले डंकी मूवी के मेकर्स ने यह सोचा कि अगर हम सालार मूवी से एक दिन पहले Dunki Movie को रिलीज कर देंगे तो इसका वर्ल्ड ऑफ माउथ ज्यादा फैलेगा और डंकी मूवी को इंटरनेशनल मार्केट में और भी ज्यादा शो मिलेंगे इसीलिए उन्होंने विदेश के अंदर अपनी 21 दिसंबर रिलीज डेट चुनी पर अब Salaar Movie के मेकर्स भी अपनी फिल्म को 21 दिसंबर को ही विदेश के अंदर रिलीज करने वाले हैं नॉर्थ अमेरिका के अंदर और कुछ गिने-चुने देशों के अंदर सालार मूवी 21 दिसंबर को ही रिलीज हो जाएगी और अब हमें Salaar vs Dunki केवल इंडिया के अंदर ही नहीं बल्कि विदेश के अंदर भी देखने को मिलेगा
Salaar Movie Runtime in Hindi
सालार मूवी का रन टाइम भी सामने आ चुका है कि सालार मूवी कितनी लंबी होने वाली है तो सालार मूवी का रन टाइम 2 घंटे 50 मिनट होने वाला है और फिल्म की पूरी स्टोरी 2 घंटे 40 मिनट की होने वाली है और Salaar Movie के अंदर दो गाने भी है 5-5 मिनट के तो 10 मिनट इसके कट जाएंगे बाकी सालार मूवी की पूरी स्टोरी 2 घंटे 40 मिनट की है और Salaar Movie 21 दिसंबर को विदेशों के अंदर रिलीज हो जाएगी पर इस फिल्म के शो इंडिया के अंदर भी रात 12:30 बजे से ही शुरू हो जाएंगे मतलब कि जैसे ही 21 दिसंबर का दिन खत्म होगा वैसे ही 12:30 बजे से Salaar Movie Show शुरू हो जाएंगे और सालार मूवी ऐसी पहेली तेलुगू फिल्म है जिसके शो इतनी जल्दी इंडिया के अंदर लगेंगे और यह फिल्म इतनी जल्दी रिलीज होगी
Salaar vs Dunki Movie Box office collection Prediction
Dunki vs Salaar Movie यह शब्द तो आप बहुत पहले से सुनते आ रहे होंगे की इन दोनों फिल्मों के बीच बहुत ही बड़ा क्लेश होने वाला है पर इन दोनों फिल्मों में से पहले दिन की बाजी कौन मारेगा और किसका सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का आने वाला है चलिए जानते हैं तो कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक पहले दिन का सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Salaar Movie का ही आने वाला है अगर हम Prabhas की पिछली फिल्म आदि पुरुष भी देखे तो आदि पुरुष मूवी का जब से टीजर रिलीज हुआ था तब से इस फिल्म को बहुत ही ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था और इस फिल्म को बहुत ही ज्यादा घटिया बताया जा रहा था पर तब भी आदि पुरुष मूवी ने अपने पहले दिन 140 करोड रुपए कमाए थे और यह फिल्म फ्लॉप भी 500 करोड रुपए कमा के हुई अगर हम Shahrukh Khan की बात करें तो शाहरुख खान की पिछली फिल्म जब शाहरुख खान अपने करियर के सबसे ज्यादा पिक पर चल रहे हैं तब उनकी फिल्म जवान ने पहले दिन 129 करोड रुपए की ओपनिंग की और पहले दिन 129 करोड रुपए कमाए तो अब आप सोच सकते हो कि Salaar की तो बहुत ज्यादा हाइप है तो सालार मूवी कम से कम 200 करोड रुपए एक दिन के अंदर कमा सकती हैं
Salaar vs Dunki Movie Director कौन जितेगा
आप प्रभास के स्टारडम को कम मत समझना उनके स्टारडम इंडिया के अंदर ही नहीं बल्कि विदेशों के अंदर भी बहुत ज्यादा है और सबसे ज्यादा तो लोग Prashanth Neel के लिए इस फिल्म को देखने जाएंगे क्योंकि प्रशांत नील भी कमाल के डायरेक्टर है और वह Salaar मूवी को KGF Movie से भी जोड़ने वाले हैं और अगर Salaar Movie के अंदर प्रशांत नील ने रॉकी भाई का कैमियो कर दिया तो फिर तो आप समझ लो की सालार मूवी 1500 करोड रुपए कमाने के बाद ही रुकेगी पर हम शाहरुख खान की फिल्म Dunki को भी अंडर एस्टीमेट नहीं कर सकते क्योंकि इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं Rajkumar Hirani और यह भी कमाल के डायरेक्टर है इन्होंने भी अपने करियर में एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं दी है और उनकी फिल्मों की स्टोरी और कंटेंट कमाल का होता है राजकुमार हिरानी की फिल्में ओपनिंग ज्यादा नहीं करती पर वह थिएटर के अंदर बहुत दिनों तक चलती रहती है और राजकुमार हिरानी की फिल्मों का वर्ल्ड ऑफ माउथ बहुत अच्छा रहता है तो आपको क्या लगता है इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी कमेंट में जरूर बताइएगा .