Sam Bahadur Review: विकी कौशल ने अपनी एक्टिंग से सैम मानेकशॉ को पर्दे पर जीवित कर दिया

विकी कौशल की मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी Sam Bahadur Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है राजी मूवी के बाद एक बार फिर से मेघना गुलजार ने विकी कौशल के साथ काम किया है विकी कौशल पहले भी आर्मी ऑफिसर की भूमिका उरी फिल्म के अंदर निभा चुके हैं मेघना गुलजार की फिल्म राजी के अंदर तो उन्होंने Vicky Kaushal के कैरेक्टर को इतना दमदार नहीं दिखाया था पर अब जब सैम बहादुर मूवी वह विकी कौशल के साथ बना रही है तो विकी कौशल ने अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है विकी कौशल के साथ में सानिया मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी हमें Sam Bahadur Movie के अंदर देखने को मिलते हैं और उन दोनों ने भी अच्छा काम किया है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर कैसी है 

Sam Bahadur Movie Review In Hindi 

सैम बहादुर मूवी इंडिया के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है जिसके अंदर विकी कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है और विकी कौशल ने Sam Bahadur Movie के अंदर दमदार एक्टिंग की सैम बहादुर मूवी का फर्स्ट हाफ बहुत ही ज्यादा फास्ट चलता है क्योंकि इन्हें सैम बहादुर मूवी के अंदर सैम मानेकशॉ के पूरे जीवन को दर्शन था अगर हम उनके आर्मी करियर की ही बात करें तो उनका आर्मी कैरियर ही 50 सालों तक चला था और इतने लंबे जीवन काल को दर्शाने में एक फिल्म छोटी पड़ जाती है इसलिए पहले तो यह फिल्म बहुत फास्ट चलती है पर उसके बाद में जब इसका सेकंड हाफ आता है तो फिल्म के अंदर ठहराव आ जाता है और फिर उसके बाद हमें बढ़ने चलो सॉन्ग सुनाई देता है और यह गाना अपने यूट्यूब पर तो सुना ही होगा पर उससे भी अच्छा आपको यह थिएटर के अंदर सुनने को मिलता है Sam Bahadur Movie के अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा चुना गया है जो आपके कहीं कहीं पर रोंगटे खड़े कर देता है मेघना गुलजार का निर्देशन भी आपको इस फिल्म के अंदर पसंद आने वाला है और इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है विकी कौशल की एक्टिंग अगर आप विकी कौशल के फैन नहीं भी है तो भी आप उनकी एक्टिंग देखकर उनको इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड दिलाने को कहेंगे वैसे सैम बहादुर एक अच्छी फिल्म है जिसे विकी कौशल की एक्टिंग और भी बहुत अच्छी फिल्म बना देती है 

Sam Bahadur Movie Story In Hindi 

सैम बहादुर मूवी के अंदर इंडिया के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी दिखाई गई है की कैसे उन्होंने बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद करवाया और भी बहुत कुछ दिखाया गया है सैम बहादुर मूवी की कहानी सैम मानेकशॉ के छोटे बचपन से ही शुरू हो जाती है क्योंकि Sam Bahadur Movie के अंदर एक सीन दिखाया गया है जब वह बहुत ही छोटे बच्चे हैं और उनके घर में चोर आ जाता है और उस चोर का नाम भी वही होता है जो पहले सैम बहादुर का नाम था उसके बाद उनके घर वाले उनका नाम सैम रख देते हैं सैम मानेकशॉ का नाम सैम बहादुर जब एक आर्मी का जवान उनके नाम को सही से बोल नहीं पाता तो वह उनका नाम Sam Bahadur कह देता है और वहीं सैम मानेकशॉ सैम बहादुर बन जाते हैं Sam Bahadur Movie के अंदर कहानी हमें 1921 से लेकर 1971 तक की दिखाई गई है जब भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था और बांग्लादेश के निर्माण में सैम बहादुर का बहुत बड़ा सहयोग था उन्होंने डायरेक्टर जाकर जंग तो नहीं लड़ी थी पर उनके नेतृत्व में ही यह पूरा युद्ध हुआ था 

Sam Manekshaw Real Life In Hindi 

सैम मानेकशॉ एक निडर और हाजिर जवाब व्यक्ति थे और वैसे ही पर्सनालिटी उनकी Vicky Kaushal ने इस फिल्म के अंदर रखी है एक सीन है जहां पर सैम मानेकशॉ को सात गोलियां लग जाती है और जब उनसे पूछा जाता है कि यह क्या हो गया तो वह बोलते हैं कि कुछ नहीं हुआ एक खच्चर ने लात मार दी थी इतने बहादुर असली जीवन में सैम मानेकशॉ थे और विकी कौशल ने भी वही बहादुर Sam Bahadur Movie के अंदर दिखाई है फिर चाहे इंदिरा गांधी को यह कह देना कि आप केवल प्रधानमंत्री की बेटी है आपका कोई भी पोलिटिकल स्टेटस नहीं है तो आप बीच में मत बोलिए और जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बन जाती है उसके बाद भी उनके सामने जंग के लिए मना कर देना यह केवल सैम मानेकशॉ ही कर सकते थे और वैसे ही पर्सनालिटी सैम बहादुर मूवी के अंदर भी उनकी दिखाई है सैम बहादुर इतने निडर और बहादुर थे कि जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर आप पाकिस्तान से होते तो क्या होता तो उन्होंने बोला कि आज तक इंडिया जितनी भी पाकिस्तान से जंग लड़ा है वह सब हार जाता और पाकिस्तान जीत जाता उनको इतना भरोसा अपने आप पर था वह जंग नहीं भी लड़ते पर तब भी वह अपनी सेवा के अंदर इतना ज्यादा प्रोत्साहन भर देते थे कि सेना ही दुश्मन को मार गिराती थी 

Sam Bahadur Movie Runtime 

सैम बहादुर मूवी 2 घंटे और 20 मिनट की हैं और आपको यह महसूस नहीं होने देती कि यह फिल्म इतनी लंबी है और आप चाहते हो कि यह कहानी और भी चलती रहे और ज्यादा लंबी फिल्म नहीं बने इसीलिए मेघना गुलजार ने सैम मानेकशॉ की ज्यादा कहानी नहीं दिखाई है उनका बचपन भी नहीं दिखाया है और उनके कॉलेज के दिन और उनके जवानी के दिन भी नहीं दिखाया है कि उनके अंदर इतना जस्ब कहां से आया और वह इतने बहादुर कैसे हो गए अगर यह सब कुछ भी दिखाया जाता तो उनकी स्टोरी को बिल्ड अप होने में थोड़ी और सहायता मिलती और कम समय होने की वजह से Sam Bahadur की पर्सनल लाइफ भी नहीं दिखाई गई है कि उनके बच्चों के साथ उनका रिश्ता कैसा था उनकी पत्नी के साथ उनका रिश्ता दिखाया है पर बच्चों की ज्यादा बात नहीं की गई है 

Badhte Chalo Song Review

Sam Bahadur Movie Cast Acting 

सैम बहादुर मूवी के अंदर अगर एक्टर्स की एक्टिंग की बात करें तो सैम बहादुर मूवी की पूरी कास्ट ने कमाल का काम किया है फिर चाहे सैम बहादुर बने Vicky Kaushal हो या उनकी पत्नी बनी सानिया मल्होत्रा हो या फिर इंदिरा गांधी बनी फातिमा सना शेख ही क्यों ना हो सभी ने कमाल का परफॉर्मेंस दिया है पर सबसे ज्यादा कमल और बेहतरीन एक्टिंग विकी कौशल की आपको Sam Bahadur Movie के अंदर देखने को मिलेगी उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस आपको सैम बहादुर मूवी के अंदर देखने को मिलेगा इस परफॉर्मेंस के लिए विक्की कौशल एक नेशनल अवार्ड तो जरूर डिजर्व करते हैं और उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भले ना मिले पर नेशनल अवार्ड जरूर मिलना चाहिए इतनी कमल की एक्टिंग विकी कौशल ने इस फिल्म के अंदर की है 

सैम बहादुर मूवी कैसी है?

अगर हम ओवरऑल सैम बहादुर मूवी की बात करें तो सैम बहादुर मूवी का निर्देशन और सब कुछ अच्छा है पर अगर Sam Bahadur Movie के अंदर से विकी कौशल की एक्टिंग हटा दी जाए तो यह फिल्म एक अच्छी फिल्म तो है और अगर विकी कौशल इस फिल्म के अंदर एक्टिंग कर रहे हैं तो यह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है और आपके पैसे यह डिजर्व करते हैं और आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए वैसे तो यह एनिमल मूवी के साथ क्लेश करने वाली है और वह भी बहुत ही कमाल की फिल्म होगी पर विकी कौशल की से बहादुर मूवी को आपको एक मौका जरूर देना चाहिए .

1 thought on “Sam Bahadur Review: विकी कौशल ने अपनी एक्टिंग से सैम मानेकशॉ को पर्दे पर जीवित कर दिया”

Leave a Comment