अक्षय कुमार की अपकमिंग रियल स्टोरी से इंस्पायर और सूर्या की फिल्म का रिमेक Sarfira Movie Release Date और सरफिरा फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक बाहर आ चुका है और इस फिल्म का जब मैने यह टाइटल अनाउंसमेंट देखा तो मेरी उम्मीद इस फिल्म से और भी ज्यादा बढ़ गई क्योंकि अक्षय कुमार की सरफिरा मूवी के मेकर्स वही होने वाले हैं जिन्होंने एयरलिफ्ट, बेबी, जय भीम ,टॉयलेट एक प्रेम कथा और ओएमजी 2 जैसी फ़िल्में बनाई है इसीलिए सरफिरा मूवी से हमारी उम्मीद बढ़ जाती है कि यह फिल्म एक बहुत ही बढ़िया फिल्म होने वाली है और इसकी स्टोरी भी रियल लाइफ से इंस्पायर होने वाली है जहां पर हमें बहुत ही कमाल की स्टोरी दिखाई जाने वाली है तो चलिए बात करते हैं कि Akshay Kumar Sarfira Movie कब रिलीज होगी और इस फिल्म के अंदर हमें कौन-कौन देखने को मिलने वाला है
Akshay Kumar Sarfira Movie Story In Hindi
सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं कि अक्षय कुमार की सरफिरा मूवी तमिल सुपरस्टार सूर्या की एक फिल्म का रीमेक होने वाली है और उस फिल्म का नाम हिंदी में है उड़ान जिसके अंदर हमें बहुत ही बेहतरीन कहानी दिखाई जाती है और Sarfira Movie की कहानी भी वैसे ही होने वाली है कहानी होने वाली है एक कॉमन मैन की जो पहले इंडियन एयर फोर्स में जाता है और फिर उसके बाद वह लोगों को बहुत ही कम पैसे में एरोप्लेन में बिटाने का वादा करता है और सभी एरोप्लेन की कंपनियों को पीछे छोड़कर वह अपनी उड़ान कंपनी को बहुत ही आगे ले जाता है और यह एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर फिल्म होने वाली है जिसके ऊपर सूर्या की फिल्म उड़ान भीं बनी थी
Sarfira Movie Release Date In Hindi
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सरफिरा की रिलीज डेट भी हमारे सामने आ चुकी है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी सरफिरा मूवी की रिलीज डेट 12 जुलाई रखी गई है 12 जुलाई 2024 को Sarfira Movie हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी अब देखने की बात होगी कि यह फिल्म किसी के साथ क्लेश करती है या फिर अकेली ही रिलीज होती है क्योंकि अभी तक तो इस तारीख को कोई सी भी फिल्म ने अपना अनाउंसमेंट नहीं किया है पर बहुत सारी फिल्में ऐसी होती है जिनका अनाउंसमेंट बहुत ही देर के बाद होता है तो अभी तो Akshay Kumar की फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को ही रिलीज होने वाली है
Sarfira Movie Director & Cast In Hindi
सरफिरा मूवी से मुझे इसलिए इतनी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि इस फिल्म की डायरेक्टर को नेशनल अवार्ड मिल चुका है और Sarfira Movie की डायरेक्टर सुधा कोंगरा होने वाली है और इसी के साथ में यह फिल्म उड़ान की रीमेक होने वाली है पर सरफिरा मूवी के अंदर उड़ान के एक्टर सूर्या ने भी पैसे लगाए हैं मतलब की सरफिरा मूवी के प्रोड्यूसर सूर्या उनकी पत्नी ज्योतिका अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा होने वाले हैं और सरफिरा मूवी के म्यूजिक डायरेक्टर जीवी प्रकाश कुमार होने वाले हैं जो ज्यादतर साउथ की फिल्मों में म्यूजिक देते हैं क्या आप अक्षय कुमार की सरफिरा मूवी देखने जाओगे या फिर आपने सूर्या की उड़ान मूवी देख रखी है कमेंट में जरूर बताइएगा .