अजय देवगन आर माधवन और ज्योतिका की अपकमिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म Shaitaan Movie Trailer रिलीज हो चुका है जो देखने में बहुत ही ज्यादा कमाल का है बोला तो ऐसा जा रहा है कि शैतान मूवी गुजराती फिल्म वश का रिमेक होने वाली है पर कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा है कि यह फिल्म रिमेक है इतना बेहतरीन ट्रेलर बनाया है कि हमें दृश्यम मूवी की याद आ जाती है
बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ Ajay Devgan और आर माधवन दोनों बहुत ही ज्यादा कमाल के लग रहे हैं इस फिल्म के अंदर ओरिजिनल कास्ट की एक लड़की को भी लिया गया है और इनका परफॉर्मेंस में जबरदस्त लग रहा है वश मूवी गुजरात की बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म थी और वह फिल्म मैने नहीं देखी है पर अब मेरा वश मूवी देखने का मन भी नहीं है पहले में Shaitaan Movie देखूंगा तो आईए बात करते हैं कि शैतान मूवी का ट्रेलर कैसा है
Shaitaan Movie Story In Hindi
सबसे पहले शैतान मूवी की स्टोरी की बात कर लेते हैं कि इस फिल्म के अंदर हमें कहानी क्या दिखाई जाएगी Shaitaan Movie के अंदर कहानी एक परिवार की होने वाली है एक परिवार के अंदर एक आदमी आ जाता है और फिर वह जाने का नाम नहीं लेता और परिवार वाले उस जाने को कहते हैं तो वह बोलता है कि अब मैं यहां से नहीं जाऊंगा और जाऊंगा तो तुम्हारी बेटी को साथ में लेकर जाऊंगा जब परिवार वाले उसे भगाने की कोशिश करते हैं तो उसकी बेटी उस आदमी को भगाने ही नहीं देती क्योंकि उस शैतान ने उस लड़की को अपने वश में कर लिया है और उसका वशीकरण कर लिया है अब इस वशीकरण से वह लड़की कैसे बचती है और उसके परिवार वाले उसे इस शैतान से कैसे बचाते हैं यही हमें शैतान मूवी के अंदर देखना है
Shaitaan Movie Trailer Review In Hindi
शैतान मूवी का ट्रेलर बहुत ही ज्यादा अमेजिंग है जहां पर हमें एक से बढ़कर एक डायलॉग और परफॉर्मेंस देखने को मिले खास करके सभी का परफॉर्मेंस बहुत ही बढ़िया लग रहा है बताया तो ऐसा जा रहा है कि यह गुजराती फिल्म Vash Remake होने वाली है पर यह कहीं से भी रिमेक मूवी नहीं लग रही है वैसे भी कॉन्सेप्ट गुजराती फिल्म का है पर एक्टर्स की एक्टिंग और परफॉर्मेंस दमदार है ऐसा नहीं की फिल्म की क्वालिटी को यह मैच नहीं कर पाए मुझे लगता है कि अजय देवगन आराम से फिल्म की क्वालिटी को मैच कर देंगे और खास करके तो आर माधवन उन्होंने भी बहुत कमाल किया है और Shaitaan Movie Trailer की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है जहां पर हमें सिनेमैटोग्राफी और विजुअल क्वालिटी भी बहुत बेहतरीन लग रही है देखने में तो ट्रेलर बहुत ही ज्यादा कमल का है जो इतना बेहतरीन लग रहा है कि मेरा इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट लेवल बहुत ज्यादा बढ़ चुका है
Shaitaan Movie Cast Performance in Hindi
शैतान मूवी की कास्ट में हमें अजय देवगन ज्योतिका आर माधवन और जानकी बॉडीवाला देखने को मिल रही है और सभी का परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन है खास करके मैं आर माधवन का नाम लेना चाहूंगा उन्होंने बहुत ही कमाल का परफॉर्मेंस Shaitaan Movie के अंदर दिया है गुजराती फिल्म में जैसा शैतान दिखाया गया था उससे भी ज्यादा खतरनाक शैतान हमें शैतान मूवी के अंदर दिखाया जाएगा और अजय देवगन का परफॉर्मेंस बहुत बेहतरीन है अजय देवगन कंटेंट वाले रोल कर रहे हैं ऐसा नहीं कि दूसरे एक्टर्स की तरह वह केवल मास फिल्में बनाई जहां पर मांस फिल्में बनाना है वहां पर मांस फिल्में भी बनाएं और जहां पर कांटेक्ट वाली फिल्में बनाना है अजय देवगन वह भी कर रहे हैं इसी के साथ सभी का परफॉर्मेंस ट्रेलर लेवल पर तो बहुत कमाल का लगता है
Shaitaan Movie Release Date In Hindi
शैतान मूवी के प्रोड्यूसर अजय देवगन ही होने वाले हैं और जिओ स्टूडियो के अंदर Shaitaan Movie बन रही है शैतान मूवी के डायरेक्टर विकास बहल होने वाले हैं जो बहुत ही बेहतरीन बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं और शैतान मूवी भी काफी कमाल की लग रही है और शैतान मूवी की रिलीज डेट भी हमारे सामने आ चुकी है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी शैतान मूवी की रिलीज डेट 8 मार्च रखी गई है 8 मार्च 2024 को Shaitaan Movie थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी और मैं उम्मीद करता हूं कि यह इतनी बेहतरीन फिल्म है तो ब्लॉकबस्टर तो जरूर होना चाहिए नहीं तो फिर अजय देवगन भी दूसरों की तरह मांस फिल्में बनाना शुरू कर देंगे .