अजय देवगन की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड Singham 3 Movie से अजय देवगन का फर्स्ट लुक बाहर आ चुका है इस फिल्म के अंदर भी वह अपना आईकॉनिक रोल एसीपी बाजीराव सिंघम को ही प्ले करने वाले हैं अजय देवगन से पहले सिंघम अगेन की सारी स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक रिलीज कर दिए गए थे और सबसे आखिर में अजय देवगन का सिंघम 3 से फर्स्ट लुक शेयर किया गया है कि आखिर Singham Again के अंदर उनका लुक कैसे होने वाला है सिंघम 3 अगले साल 2024 के अंदर रिलीज होगी और इस फिल्म से अजय देवगन के फैंस को रोहित शेट्टी से बहुत ज्यादा उम्मीद है कि वह इस फिल्म को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाने वाले हैं तो चलिए बात करते हैं कि सिंघम अगेन अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर कैसा है
Singham 3 Ajay Devgan Frist Look Poster Review
सिंघम 3 से अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर तो बहुत ही अमेजिंग लग रहा है और इसे Ajay Devgan ने हीं इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और रोहित शेट्टी ने भी अजय देवगन के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा हुआ है “जिसमें है दम थो फाख्ता बाजीराव सिंघम” अगर Singham Again Movie से अजय देवगन के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो वह बहुत ही अमेजिंग लग रहा है और इस पोस्टर के अंदर अजय देवगन बहुत ही ज्यादा गुस्से के अंदर दिख रहे हैं उनकी आंखें भी पूरी तरह से लाल हो चुकी है और एक शेर कैसे दहाड़ता है वैसे वह इस पोस्टर के अंदर दहाड़ते हुए नजर आ रहे हैं और जैसे रणवीर सिंह के सिंभा के पोस्टर के पीछे हनुमान जी की परछाई दिख रही थी वैसे ही अजय देवगन के बाजीराव सिंघम के पीछे शेर दिख रहा है बल्कि आधा अजय देवगन का लुक लग रहा है और आधा शेर का लुक लग रहा है मतलब की Singham 3 Movie कॉप यूनिवर्स के अंदर बहुत ही ज्यादा खतरनक फिल्म होने वाली है और इसके अंदर अजय देवगन सबसे ज्यादा गुस्से मे नजर आने वाले हैं बाकी अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर तो मुझे काफी अच्छा लगा है
Cop Universe All Movies In Hindi
सिंघम 3 या फिर सिंघम अगेन फिल्म अजय देवगन की सिंघम सीरीज का ही पार्ट होने वाली है और यह सिंघम सीरीज Cop Universe के अंदर आती है अगर हम कॉप यूनिवर्स के सारी फिल्मों को देखें तो सबसे पहले 2011 में आई थी सिंघम फिर उसके बाद 2014 के अंदर आई सिंघम रिटर्न और अब 2024 में आएगी Singham 3 या फिर सिंघम अगेन भी कह सकते हैं मतलब की यह सिंघम 3 फिल्म सिंघम रिटर्न के 10 साल बाद आ रही है और अगर कॉप यूनिवर्स की फिल्मों के बारे में बात करें तो सिंघम रिटर्न के बाद 2018 के अंदर सिंबा फिल्म आई और फिर 2021 के अंदर अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी फिल्म आई और इसी फिल्म से पूरे कॉप यूनिवर्स को जोड़ा गया था वैसे तो सिंबा फिल्म के अंदर भी अजय देवगन के बाजीराव सिंघम का कैमियो दिखाया गया था पर यह कंफर्म नहीं हुआ था कि यह कॉप यूनिवर्स का ही पार्ट होने वाली है
Singham 3 Cast
सिंघम 3 की अगर स्टार कास्ट की बात करें कि आखिर Singham 3 Movie के अंदर कौन-कौन से एक्टर्स होने वाले हैं और किसका-किसका कैमियो हमें सिंघम 3 मूवी के अंदर देखने को मिलने वाला है तो सिंघम 3 की स्टार कास्ट में अजय देवगन करीना कपूर खान दीपिका पादुकोण टाइगर श्रॉफ अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आने वाले हैं और अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो हमें सिंघम अगेन मूवी के अंदर देखने को मिलेगा और सिंघम 3 को ही भी रोहित शेट्टी ही डायरेक्ट करने वाले हैं
सिंघम 3 कब रिलीज होगी?
सिंघम 3 फिल्म कब रिलीज होगी इसकी रिलीज डेट क्या है तो सिंघम 3 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी पर यह अभी तक इसकी कंफर्म रिलीज डेट नहीं है क्योंकि Singham 3 Movie अगस्त के अंदर रिलीज होगी और 15 अगस्त के आसपास रिलीज होगी यह तो पता चल चुका है पर 11 से लगाकर 15 अगस्त के बीच किस दिन रिलीज होगी यह अभी तक पता नहीं लग पाया है और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 भी इसी हफ्ते में रिलीज होगी तो आप सबसे पहले कौन सी फिल्म देखने जाओगे कमेंट में जरूर बताइएगा .