तमिल एक्टर सिवकार्थिकेयन की अपकमिंग कमल हासन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म SK 21 Teaser Release Date हमारे सामने आ चुकी है कि यह टीजर हमें कब देखने को मिलेगा सिवकार्थिकेयन तमिल सिनेमा के बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड एक्टर है उन्होंने बहुत ही अलग-अलग फिल्मों के अंदर काम किया है और उनकी फिल्में हमेशा बहुत ही बेहतरीन होती है अगर आप सिवकार्थिकेयन की कोई भी फिल्म देखोगे तो उनकी हर फिल्म के अंदर वह अलग-अलग किरदार निभाते हैं और अब उनकी डायरेक्टर राजकुमार पेरियासम के साथ एक फिल्म आने वाली है जिसका टाइटल अनाउंसमेंट और टीजर हमें जल्दी ही देखने को मिलने वाला है तो चलिए बात करते हैं कि SK 21 Movie Title Announcement और टीजर हमें कब देखने को मिलेगा
SK 21 Movie Teaser Release Date In Hindi
कमल हासन के प्रोडक्शन में बनने वाले सिवकार्थिकेयन की एसके 21 के लिए सिवकार्थिकेयन अपनी बॉडी का ट्रांसपोर्टेशन कर रहे हैं और बहुत ही बेहतरीन बॉडी बना रहे हैं और इसी का एक वीडियो अभी कमल हासन की प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा शेयर किया गया था इस वीडियो के अंदर सिवकार्थिकेयन बॉडी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं इसी के साथ में वह अलग-अलग हथियार भी ट्राई कर रहे हैं और हमें यह भी बताया गया कि सिवकार्थिकेयन की अगली SK 21 Movie Teaser कब रिलीज होगा तो sk21 का टीजर हमें आज शाम 5:00 बजे देखने को मिल जाएगा मतलब की 13 फरवरी 2024 शाम 5:00 बजे हमें सिवकार्थिकेयन की अगली फिल्म एसके 21 का टीजर देखने को मिल जाएगा क्या आप सिवकार्थिकेयन कि इस फिल्म के लिए एक्साइटिड है
Sivakarthikeyan SK 21 Title Announcement In Hindi
सिवकार्थिकेयन की अपकमिंग SK 21 Movie के डायरेक्टर राजकुमार होने वाले हैं इसी के साथ में इस फिल्म के प्रोड्यूसर कमल हासन आर महिंद्रा और सोनी पिक्चर इंटरनेशनल है यह सिवकार्थिकेयन की बहुत ही बड़ी फिल्म होने वाली है जिसके लिए सिवकार्थिकेयन अपना पूरा लुक ट्रांसफर्मेशन कर रहे हैं और इस फिल्म के लिए म्यूजिक देने वाले हैं जीवी प्रकाश कुमार और SK 21 Movie का टाइटल अनाउंसमेंट या फिर टीजर आज शाम 5:00 बजे रिलीज हो जाएगा .