आपको यह तो पता ही होगा कि संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास एक फिल्म साथ ला रहे हैं और अब Spirit Movie Budget और शूटिंग को लेकर अपडेट बाहर आई हैं और हमें यह पता चल चुका है की स्पिरिट मूवी की शूटिंग कब से शुरू होगी इसी के साथ में स्पिरिट मूवी का बजट कितना होने वाला है यह भी हमारे सामने Sandeep Reddy Vanga ने रख दिया है दरअसल संदीप रेड्डी वांगा ने अभी एक इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू के दौरान उनसे Spirit Movie के बारे में बहुत सारे सवाल पूछे गए और उन्ही सवालों का जवाब संदीप रेड्डी वांगा ने इस इंटरव्यू में दिया है जहां पर हमें Spirit Movie के बजट से लेकर इस फिल्म की शूटिंग तक और स्पिरिट मूवी की स्क्रिप्ट पर कहां तक काम चल रहा है यह सब कुछ पता चला है तो चलिए बात करते हैं कि स्पिरिट मूवी का क्या होने वाला है
Spirit Movie Budget & Collection In Hindi
संदीप रेड्डी वांगा ने अभी एक इंटरव्यू दिया और इसी इंटरव्यू के दौरान संदीप रेड्डी वांगा से उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा क्या और जहां पर भी वांगा से उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा जाता है तो वह Prabhas Spirit Movie का ही नाम लेते हैं और अब संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास के साथ स्पिरिट मूवी आने वाली है और इसी फिल्म पर जब संदीप रेड्डी वांगा से पूछा गया तो संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि प्रभास के साथ उनकी आने वाली Spirit Movie 150 करोड रुपए की अपने पहले दिन ओपनिंग लेंगी इसी के साथ में संदीप वांगा रेड्डी ने बताया कि स्पिरिट मूवी का बजट 300 करोड रुपए होने वाला है और यह फिल्म अपने डिजिटल राइट से ही प्रोड्यूसर को फायदा कर देगी मतलब की संदीप रेड्डी वांगा को स्पिरिट मूवी के ऊपर बहुत ज्यादा भरोसा है
Spirit Movie Shooting कब से शुरू होगी?
इसी के साथ में संदीप रेड्डी वांगा ने स्पिरिट मूवी के प्लॉट के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि स्पिरिट मूवी के अंदर प्रभास एक ऑनेस्ट पुलिस ऑफिसर का रोल करेंगे मतलब कि वह एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर होने वाले हैं जो किसी भी क्राइम को बर्दाश्त नहीं कर सकता इसी के साथ में जब Spirit Movie Shooting के बारे में संदीप रेड्डी वांगा से पूछा गया तो संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि स्पिरिट मूवी की स्क्रिप्ट का काम 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है और हम अभी Spirit Movie के प्री प्रोडक्शन के ऊपर काम कर रहे हैं और दिसंबर 2024 से हम स्पिरिट मूवी की शूटिंग करना शुरू कर देंगे मतलब की दिसंबर के महीने से हमें स्पिरिट मूवी की शूटिंग देखने को मिल जाएगी
Spirit Movie Release Date And Cast In Hindi
अभी कुछ ही दिनों पहले यह अपडेट आई थी कि प्रभास के साथ हमें Spirit Movie के अंदर कीर्ति सुरेश देखने को मिल सकती है जो फीमेल लीड स्पिरिट मूवी के अंदर होगी इसी के साथ में अगर हम Spirit Movie Release Date की बात करें तो Sandeep Reddy Vanga ने बताया था कि वह चार महीने के अंदर स्पिरिट मूवी की शूटिंग खत्म कर देंगे तो हम 2025 के एंड तक या फिर 2026 की शुरुआत में स्पिरिट मूवी की रिलीज डेट को लेकर चल सकते हैं आपको क्या लगता है स्पिरिट मूवी कब तक हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी कमेंट में जरूर बताइएगा .