एसएस राजामौली और महेश बाबू की अपकमिंग एक्शन एडवेंचर SSMB 29 Movie Cast के अंदर एक नया नाम जुड़ गया है और वह होने वाले हैं नागार्जुन ,नागार्जुन ने अभी पिछली ही बहुत ही हैवी वीएफएक्स फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा के अंदर काम किया था और उसके अंदर नागार्जुन को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था और इसीलिए अब ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार नागार्जुन हमें SS Rajamouli की अपकमिंग फिल्म एसएसएमबी 29 के अंदर भी देखने को मिल सकते हैं और नागार्जुन का भी एसएस एमबी 29 मूवी के अंदर एक महत्वपूर्ण रोल होने वाला है तो आईए बात करते हैं कि SSMB 29 Movie की शूटिंग कब से शुरू होगी और यह फिल्म हमें कब तक देखने को मिल सकती है
SSMB 29 Movie Cast Nagarjun in Hindi
एसएस राजामौली की एसएसएमबी 29 हॉलीवुड लेवल की फिल्म होने वाली है जिसे वर्ल्ड वाइड बहुत ही बड़े लेवल पर रिलीज किया जाएगा और इसलिए मैं आपको पहले भी बता चुका हूं कि इस फिल्म में फीमेल लीड के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा है अगर उन्होंने इस फिल्म के अंदर आने से मना कर दिया तब भी एसएस राजामौली किसी हॉलीवुड की एक्ट्रेस को ही इस फिल्म के अंदर लेने वाले हैं और अब Nagarjun SSMB 29 Movie से जुड़ चुके हैं और महेश बाबू इस फिल्म के अंदर लीड रोल निभाने वाले हैं और यह एक फिल्म नहीं होने वाली है बल्कि एमबी 29 फिल्म 3 पार्ट में आएगी और से एसएस राजमौली इस फिल्म को ऐसी जगह पर खत्म करेंगे जिसके बाद लोग इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार करें जैसे बाहुबली के टाइम उन्होंने किया था
SSMB 29 मूवी की शूटिंग कब से शुरू होगी?
एसएस एमबी 29 की शूटिंग अफ्रीका के जंगलों में और अमेरिका के अंदर भी की जाएगी और इसीलिए Mahesh Babu जर्मनी में खास ट्रेनिंग लेने को गए हैं ताकि वह जंगल एडवेंचर फिल्म को सही से बना सके और नए-नए स्टंट भी महेश बाबू वहां से सीख कर आएंगे और SSMB 29 Movie के अंदर एक्शन डायरेक्टर हॉलीवुड का होने वाला है जो इस फिल्म के अंदर बहुत ही बेहतरीन एक्शन देने वाला है अभी तो एसएस एमबी 29 मूवी के प्री प्रोडक्शन के ऊपर काम चल रहा है पर इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही 2024 के अंदर ही शुरू हो जाएगी और फिर 2 साल तक लगातार महेश बाबू और एसएस राजामौली एसएस एमबी 29 मूवी की शूटिंग करने वाले हैं तो आपको क्या लगता है एसएस एमबी 29 मूवी हमें कब तक देखने को मिल सकती है कमेंट में जरूर बताइएगा .