सुनील ग्रोवर की एक और डार्क कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज Sunflower Season 2 Trailer रिलीज हो चुका है सीजन 1 के अंदर भी हमें सनफ्लावर सोसाइटी में एक मर्डर दिखाया गया था और सीजन 2 के अंदर भी हमें वही पैटर्न एक बार और दिखाया जाएगा जहां पर एक बार फिर से सनफ्लावर सोसाइटी में मर्डर हो जाएगा और उसे बड़े ही सही तरीके से हमारे सामने प्रेजेंट किया जाएगा वह भी कॉमेडी में और यह फिल्म पूरी डार्क कॉमेडी होने वाली है तो इसके अंदर आपको बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी देखने को मिलेगी जहां पर डबल मीनिंग जोक भी मारे जाएंगे और अगर आपने सनफ्लावर सीजन 1 देखा हो तो आपको पता होगा कि Sunflower Season 2 के अंदर क्या होने वाला है तो आईए बात करते हैं सनफ्लावर सीजन 2 का ट्रेलर कैसा है
Sunflower Season 2 Series Story In Hindi
सबसे पहले सनफ्लावर सीजन 2 की स्टोरी के बारे में बात कर लेते हैं तो Sunflower Season 2 Series के अंदर भी हमें सनफ्लावर नाम की एक सोसाइटी दिखाई जाएगी जहां पर हमें सुनील ग्रोवर भी दिखाए जाने वाले हैं और उनकी ही बिल्डिंग के ऊपर किसी एक व्यक्ति का खून हो जाएगा और उसका खून किसी ने जहर देकर किया होगा और पुलिस का सबसे पहले शक सुनील ग्रोवर के ऊपर ही जाने वाला है कि इसे सुनील ग्रोवर ने हीं मारा होगा और फिर उसके बाद यह इन्वेस्टिगेशन होगी कि आखिर उस आदमी को जहर दिया तो किसने दिया और पूरी सोसाइटी के ऊपर शक जाने वाला है और इस सीजन के अंदर एक नई लड़की भी आने वाली है और उसके ऊपर भी सबक सक जाएगा अब देखने की बात होगी कि उस आदमी को किसने जहर दिया है और कौन असली हत्यारा है
Sunflower Season 2 Trailer Review In Hindi
सनफ्लावर सीजन 2 का ट्रेलर बहुत ही कमाल का था जिसके अंदर हमें बहुत ही सारकास्टिक जोक दिखाए गए हैं और इसके अंदर डार्क कॉमेडी भी होने वाली है तो हमें गालियां भी सुनने को मिल सकती है जो ज्यादातर ऐसी वेब सीरिज में होता ही है सीरीज कमाल की होने वाली है क्योंकि इसका सनफ्लावर सीजन वन भी बहुत बेहतरीन था और सुनील ग्रोवर एक कमल के एक्टर है और उनकी एक्टिंग भी बहुत ही बेहतरीन इस सीरीज के अंदर दिख रही है Sunflower Season 2 का कॉन्सेप्ट भी सीजन 1 के जैसा ही होने वाला है वहां पर भी हमें एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई थी और यहां पर भी हमें एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई जाएगी मुझे तो सनफ्लावर सीजन 2 का ट्रेलर बहुत ही अमेजिंग लगा
Sunflower Season 2 Series Cast In Hindi
सनफ्लावर सीजन 1 के अंदर हमें जो जो लोग देखने को मिले थे उनमें से ज्यादातर लोग हमें Sunflower Season 2 के अंदर भी देखने को मिलेंगे फिर भी सन फ्लावर सीजन 2 की कास्ट के बारे में बात कर लेते हैं इसकी कास्ट में हमें सुनील ग्रोवर, अदा शर्मा ,विकास बहल, राहुल सेन गुप्ता जैसे कई सारे कलाकार देखने को मिलने वाले हैं और यह वेब सीरीज हमें जी5 के ऊपर देखने को मिलने वाली है
Sunflower Season 2 Release Date In Hindi
सनफ्लावर सीजन 2 की रिलीज डेट भी हमारे सामने आ चुकी है कि सनफ्लावर सीजन 2 हमें कहां और कब देखने को मिला था तो जैसे सनफ्लावर सीजन 1 हमें जी5 पर देखने को मिला था वैसे ही Sunflower Season 2 Zee5 के ऊपर ही देखने को मिलेगा और सनफ्लावर सीजन 2 की रिलीज डेट 1 मार्च रखी गई है 1 मार्च 2024 को सनफ्लावर सीजन 2 हमें जी5 के ऊपर देखने को मिल जाएगा .