Tejas Review: तारा सिंह के बाद तेजस गिल करेंगी पाकिस्तान पर हवाई हमला जानें तेजस मूवी की कहानी 

कंगना रनौत की फिल्म तेजस रिलीज हो चुकी है और Tejas Review को लेकर कोई भी ज्यादा उत्साहित नहीं है और लोग इस फिल्मों को देखने भी नहीं जा रहे हैं क्योंकि इस फिल्म की हाइप इतनी ज्यादा बनी ही नहीं और इसका ट्रेलर और टीजर कब आया यह भी लोगों को पता नहीं चला पर आज हम तेजस मूवी का रिव्यू करने वाले हैं कि आखिर क्या तेजस मूवी आपको देखनी चाहिए या फिर नहीं और इस फिल्म के अंदर आपको क्या-क्या देखने को मिलेगा 

Tejas Movie Review

Tejas Movie Story In Hindi तेजस फिल्म की कहानी क्या है 

तेजस मूवी की कहानी की बात करें तो तेजस फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर कहानी है एक एयर फोर्स की ऑफिसर तेजस गिल की जो बहुत ही ज्यादा बहादुर ऑफिसर है और अपने देश के लिए कुछ भी कर सकती है और फिर तेजस को एक मिशन मिलता है आर्मी के एक सीक्रेट ऑफिसर को बचाने का जिसे पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों ने पकड़ लिया है पर उस सीक्रेट एजेंट के पास एक इनफॉरमेशन है कि इंडिया के अंदर कहीं पर बम ब्लास्ट होने वाला है और यह केवल उस सीक्रेट एजेंट को ही पता है कि कहां पर होने वाला है इसीलिए तेजस गिल और उसकी एक साथी उस सीक्रेट एजेंट को बचाने के लिए पाकिस्तान के अंदर घुस जाते हैं पर इस बार वह जमीन से नहीं बल्कि आसमान से जाएंगे और एयर स्ट्राइक करेंगे और उस सीक्रेट एजेंट को बचाकर लाएंगे अब तेजस गिल उस एजेंट को बचाकर लाती है या फिर नहीं यह आपको फिल्म के अंदर देखना है 

अपने विकी कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक तो देखी ही होगी जो की एक बहुत ही ज्यादा कमाल की फिल्म थी और 30 करोड रुपए के बजट में इसने 350 करोड रुपए कमाए थे इस फिल्म के मेकर्स ने तेजस फिल्म को भी बनाया है हां Tejas Movie के मेकर्स वही है पर जो मास्टरमाइंड लगाता है वह डायरेक्टर अलग है तेजस मूवी को सर्वेश मेवाड़ा ने डायरेक्ट किया है और उरी मूवी के डायरेक्टर अलग थे और उस फिल्म के अंदर विकी कौशल का परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा अमेजिंग था इस फिल्म के अंदर भी कंगना राणावत ने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है पर अब उनकी एक्टिंग भी अक्षय कुमार जैसी हर फिल्म के अंदर एक जैसी ही लगती है और ऑडियंस उनसे रिलेट नहीं कर पाती 

भारत और पाकिस्तान के ऊपर फिल्म 

कंगना रनौत की तेजस फिल्म भी बाकी फिल्मों जैसी भारत और पाकिस्तान के ऊपर ही बेस्ट है इस फिल्म के अंदर भी हमें भारत और पाकिस्तान का युद्ध वाला एंगल ही दिखाया जाता है यह भी एक देशभक्त वाली फिल्म है जैसा हमें गदर के अंदर देखने को मिला था उरी के अंदर देखने को मिला था वैसा ही भारत और पाकिस्तान का एंगल हमें तेजस फिल्म के अंदर भी देखने को मिलता है पर Tejas Film के अंदर वह इतना ज्यादा इंपैक्टफुल नहीं होता है जैसा हमें दूसरी फिल्मों के अंदर देशभक्ति फील होती है वैसे देशभक्ति तेजस मूवी के अंदर हमें देखने को नहीं मिलती है 

तेजस मूवी डायलॉग 

तेजस फिल्म के डायलॉग भी इतने ज्यादा अच्छे नहीं है अगर आप देशभक्ति के ऊपर फिल्म बना रहे हो तो आपके डायलॉग तो सबसे ज्यादा स्ट्रांग होने चाहिए और वैसे डायलॉग हमें तेजस फिल्म के अंदर नहीं देखने को मिलते हैं जिस जोश के साथ विकी कौशल उरी फिल्म के अंदर डायलॉग बोलते हैं सनी देओल गदर 2 के अंदर डायलॉग बोलते हैं वैसी देशभक्ति और जोश हमें तेजस फिल्म के अंदर नहीं देखने को मिलता है इसीलिए यह फिल्म लोगों को बोरिंग भी लग सकती है पर इसका एक प्लस पॉइंट यह है कि यह फिल्म 2 घंटे से भी कम की है तो यह आपको ज्यादा बोर नहीं करती है और जल्दी से कहानी खत्म कर देती है 

तेजस मूवी विजुअल इफेक्ट Tejas Movie VFX 

तेजस फिल्म के विजुअल इफेक्ट भी बहुत ही ज्यादा बुरे हैं वैसे भी इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा कम है तो इससे अच्छे विजुअल इफेक्ट की उम्मीद भी नहीं कर सकते पर बहुत सारी ऐसी फिल्में रहती हैं जिनका बहुत ही कम बजट रहता है पर वह हमें अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस देती है पर इसके अंदर वैसा विजुअल एक्सपीरियंस नहीं देखने को मिलता जितने भी एयरफोर्स वाले सीन दिखाए गए हैं वह एकदम नकली लगते हैं पर अगर इसको हम गणपत मूवी से कमपेअर करें तो गणपत से तो यह 100 गुना अच्छी है 

Tejas Movie क्यों देखें 

अब आपको Tejas Movie देखनी चाहिए या फिर नहीं इसका फैसला तो आपको करना है अगर आप कंगना राणावत के बहुत बड़े फैन हैं और आप वैसे आदमी है जिन्हें जरा सी देशभक्ति देखना भी बहुत ज्यादा पसंद है और आप देशभक्ति के नाम पर कुछ भी देख लेते हो बस फिल्म के अंदर थोड़े बहुत देशभक्ति वाले डायलॉग होने चाहिए और पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारने वाला चाहिए तो आपके लिए यह फिल्म है आप यह फिल्म देख सकते हो वैसे अगर आपने फिल्म देख ली है तो आपको तेजस मूवी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा | 

Leave a Comment