रणदीप हुड्डा की अपकमिंग सोशल मैसेज पर बनने वाली लव स्टोरी फिल्म Tera Kya Hoga Lovely Trailer रिलीज हो चुका है और ट्रेलर देखने में तो बहुत ही ज्यादा कमाल का लग रहा है जिसके अंदर हमें कॉमेडी के साथ में सोशल मैसेज देने की कोशिश की जा रही है स्टोरी में पूरी की पूरी कॉमेडी होगी जो बहुत ही बेहतरीन तरीके से हमें देखने को मिलेगी और यह फिल्म भी शैतान मूवी के साथ ही रिलीज होने वाली है और आपको तो पता ही होगा कि शैतान मूवी की हाइप कितनी ज्यादा है अब देखने की बात होगी की Randeep Hooda Tera Kya Hoga Lovely Movie उस फिल्म के सामने कैसे टिक पाती है तो आईए बात करते हैं कि तेरा क्या होगा लवली मूवी का ट्रेलर कैसा है और इसके अंदर हमें क्या दिखाया जाने वाला है
Tera Kya Hoga Lovely Movie Story in Hindi
सबसे पहले हम इस फिल्म की कहानी की बात करते हैं कि आखिर रणदीप हुड्डा की अपकमिंग Tera Kya Hoga Lovely Movie में हमें स्टोरी क्या दिखाई जाने वाली है तो स्टोरी होने वाली है रणदीप हुड्डा की जो एक पुलिस ऑफिसर है और इसी के साथ में लवली नाम की लड़की की जिससे रणदीप हुड्डा को प्यार हो जाता है पर लवली का कलर ब्लैक है और वह सांवली दिखती है इसीलिए उसे कोई भी पसंद नहीं करता और उसके जितने भी रिश्ते आए वह सब कुछ टूट चुके हैं अब Randeep Hooda इस लड़की के लिए अपने परिवार को कैसे मनाएगा और रणदीप हुड्डा के लिए जो पुलिस ऑफिसर है उस लड़की का परिवार भी नहीं मान रहा है और इसी बीच लड़की का एक दोस्त भी होता है और लोगों को लगता है कि इससे उसका चक्कर चल रहा है यही सब कुछ हमें तेरा क्या होगा लवली मूवी के अंदर दिखाई जाने वाला है
Tera Kya Hoga Lovely Movie Trailer Review in Hindi
रणदीप हुड्डा और इलियाना डी क्रूज़ की फिल्म तेरा क्या होगा लवली का ट्रेलर तो बहुत ही ज्यादा कमाल है जिसके अंदर हमें कॉमेडी और सोशल मैसेज का तड़का बहुत ही अमेजिंग तरीके से देखने को मिल रहा है और रणदीप हुड्डा का परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन है वैसे तो रणदीप हुड्डा बहुत ही कमाल की फिल्में करते हैं जिनमें वह अपनी बॉडी को पूरा ट्रांसफार्म कर लेते हैं पर अब वह एक लव स्टोरी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका कॉन्सेप्ट बहुत ही अलग है तो देखने की बात होगी कि Tera Kya Hoga Lovely Movie के अंदर रणदीप हुड्डा हमें क्या करके दिखाते हैं क्योंकि कॉमेडी के मामले में अगर यह फिल्म अच्छी निकल गई तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता
Tera Kya Hoga Lovely Movie Release Date & Cast in Hindi
तेरा क्या होगा लवली मूवी की कास्ट में हमें रणदीप हुड्डा और इलियाना डी क्रूज़ मैन लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं इन्हीं के साथ में बहुत सारे सपोर्टिंग कास्ट भी होने वाली है और इस फिल्म के डायरेक्टर बलविंदर सिंह जंजुआ होने वाले हैं और Tera Kya Hoga Lovely Movie की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि यह लव स्टोरी फिल्म हमें कब थिएटर के अंदर देखने को मिलने वाली है तो तेरा क्या होगा लवली मूवी की रिलीज डेट 8 मार्च होने वाली है 8 मार्च 2024 को यह फिल्म आपको थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी और इसी तारीख को अजय देवगन की शैतान मूवी भी रिलीज होने वाली है जो गुजराती फिल्म वश का रिमेक है पर उस फिल्म का ट्रेलर सबको बहुत ही ज्यादा पसंद आया है अब देखने की बात होगी की फिल्म कैसी होने वाली है क्या आप रणदीप हुड्डा की इस लव स्टोरी फिल्म के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा .
।