लोकेश कनगराज की अपकमिंग रजनीकांत के साथ आने वाले Thalaivar 171 Movie Title अनाउंसमेंट कब होगा इसके बारे में खुद लोकेश कनगराज ने ऑफिशल अपडेट दी है और इसी के साथ में इस फिल्म से रजनीकांत फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया है कि आखिर फिल्म के अंदर रजनीकांत का लुक क्या होने वाला है और इसी के साथ में फिल्म कैसी होने वाली है क्योंकि रजनीकांत के लूक से हमें पता चलता है कि Thalaivar 171 Movie कैसी हो सकती है तो चलिए बात करते हैं कि थलाइवर 171 मूवी का टाइटल अनाउंसमेंट टीजर कब रिलीज होगा और हमें कब इस फिल्म का नाम पता चलेगा कि लोकेश कनगराज की रजनीकांत के साथ आने वाली फिल्म का नाम क्या है
Thalaivar 171 Movie Title Announcement Date In Hindi
लोकेश कनगराज ने अपने एक्स अकाउंट के ऊपर एक ट्वीट करते हुए हमें बताया कि Thalaivar 171 Movie Title Announcement जल्दी ही होने वाला है इससे पहले लोकेश कनगराज ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि वह इस फिल्म की शूटिंग करीबन डेढ़ साल तक करने वाले हैं और वह अपना पूरा टाइम अभी रजनीकांत के साथ आने वाली Thalaivar 171 Movie को ही देने वाले हैं थलाईवर 171 का टाइटल अनाउंसमेंट हमें 22 अप्रैल को देखने को मिलेगा मतलब कि अगले महीने की 22 तारीख को हमें थलाईवार 171 मूवी का टाइटल अनाउंसमेंट देखने को मिल जाएगा कि आखिर लोकेश कनगराज और रजनीकांत की इस फिल्म का नाम क्या होने वाला है
Thalaivar 171 Movie Rajinikanth Poster In Hindi
इसी के साथ में Thalaivar 171 Movie से लोकेश कनगराज ने रजनीकांत का एक पोस्टर भी शेयर किया जहां पर हम रजनीकांत को हथकड़ी में बंधा हुआ देख सकते हैं इसी के साथ में उनका बैकग्राउंड भी बहुत ही ज्यादा अमेजिंग लग रहा है और हथकड़ी भी कोई ऐसी वैसी नहीं है बल्कि Thalaivar 171 Movie Poster में रजनीकांत के हाथों में सोने की हथकड़ी बंधी हुई है मतलब कि इस फिल्म का सोने का साथ कोई ना कोई कनेक्शन जरूर होने वाला है नहीं तो लोकेश कनगराज ऐसी डिटेल हमें कभी भी पोस्टर के अंदर नहीं देते फिल्म बहुत ही कमाल की निकलने वाली है यह तो में अभी से कह सकता हूं
अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि Thalaivar 171 Movie लोकेश के यूनिवर्स में होगी या फिर नहीं जिस यूनिवर्स में विक्रम कैथी रोलेक्स और लिओ जैसे कैरेक्टर मौजूद है पर लोकेश कनगराज का कहना यह है कि वह इस फिल्म को अपने यूनिवर्स में नहीं रखने वाले हैं क्योंकि उनके यूनिवर्स में पहले ही बहुत ही बड़े-बड़े एक्टर्स आ चुके हैं Thalaivar 171 Movie के बाद लोकेश कनगराज कैथी टू मूवी के ऊपर काम करेंगे और उस फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं आप लोकेश कनगराज की किस फिल्म के लिए एक्साइटिड है थलाईवार 171 कैथी 2 या फिर विक्रम टू कमेंट में जरूर बताइएगा .