The Freelancer Trailer Review: अब अविनाश किस मिशन पर जाने वाला है क्या बचा पाएगा

डिजनी प्लस हॉटस्टार की अपकमिंग वेब सीरीज The Freelancer Trailer रिलीज हो चुका है इस सीरीज के कुछ एपिसोड सितंबर महीने में भी रिलीज हो चुके हैं और अब इस सीरीज के कुछ एपिसोड दिसंबर में रिलीज होंगे जिनका नाम द फ्रीलांसर द कंक्लुजन रखा गया है जिसके अंदर अविनाश कामथ एक बार फिर से एक मिशन पर जाएंगे सीरिया के अंदर और वहां पर भी उन्हें एक मिशन पूरा करना है और किसी को बचाना है इस वेब सीरीज के अंदर आपको अविनाश के कैरेक्टर में मोहित रैना देखने को मिलने वाले हैं जिनको अपने The Freelancer सीरीज के पहले एपिसोड के अंदर भी देखा होगा और वह वेब सीरीज इतनी ज्यादा सुपरहिट हुई थी कि उसके कुछ एपिसोड अब दिसंबर में रिलीज किया जा रहे हैं तो चलिए बात करते हैं कि द फ्रीलांसर द कंक्लुजन कब रिलीज होगी और इसका ट्रेलर कैसा है 

The Freelancer Trailer Review In Hindi 

द फ्रीलांसर द कंक्लूजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह ट्रेलर देखने में तो काफी कमाल का लग रहा है इसके अंदर आपको एक्शन बहुत ही अधिक मात्रा में देखने को मिलेंगे और एक्शन के साथ में आपको इस वेब सीरीज के अंदर थ्रिल भी देखने को मिलेगा की कैसे अविनाश अपने मिशन को पूरा करता है और उस लड़की को बचाकर लाता है और कैसे दूसरे देश में जाकर दूसरे देश की  सीमा में घुसकर वहां पर रहता है और आपको इस Web Series से यह भी अंदाजा मिलेगा की हमारे जो इंडियन आर्मी के जवान होते हैं जो दूसरे देश में भेस बदल कर रहते हैं और वहां पर जासूसी करते हैं ताकि हमारे देश के ऊपर कोई दूसरा देश हमला करने की सोच तो हमारे देश की पास उसकी इनफार्मेशन सबसे पहले आ जाए और उस हमले के लिए हम तैयार रहे और The Freelancer The Conclusion का ट्रेलर एक जासूस की लाइफ को पूरी तरह से दिखता है जो दूसरे देश के अंदर जाकर वहां पर जासूसी करता है और अपने देश के किसी जवान को बचाने की कोशिश करता है ट्रेलर तो काफी अमेजिंग लगा आप देखने की बात यह होगी की सीरीज कैसी है 

The Freelancer Series Story In Hindi 

आखिर द फ्रीलांसर द कंक्लुजन की कहानी क्या होने वाली है हमें इस वेब सीरीज के अंदर क्या स्टोरी दिखाई जाएगी तो The Freelancer की कहानी फिर से मोहित रैना यानी अविनाश के ऊपर ही फोकस करने वाली है जिसे एक लड़की को सीरिया से बचाने का मिशन मिलता है दरअसल उस लड़की को कोई आतंकवादी बहलाकर उससे शादी करके उसे वहां पर ले गया है और उसे बाद में जाकर पता चलता है कि यह हमें गलत इरादे से यहां पर लाया है और फिर वह इंडिया से मदद मांगती है और यहां से मदद करने को जाता है The Freelancer यानी अविनाश और वह सीरिया के अंदर रहकर कैसे उन आतंकवादियों को एक-एक करके खत्म करता है और उस बच्ची को एक ऐसी जगह जिसे ISI कंट्रोल करती है वहां से कैसे बचा कर लाता है यह आपको The Freelancer The Conclusion वेब सीरीज के अंदर देखना है 

बहुत से लोग ऐसा सोच रहे होंगे कि द फ्रीलांसर वेब सीरीज सच्ची कहानी पर बनाई गई है पर मुझे ऐसा नहीं लगता यह सच्ची कहानी पर नहीं है बल्कि द फ्रीलांसर द कैलकुलेशन वेब सीरीज एक बुक के ऊपर बनाई गई है जिसका नाम है “ए टिकट टू सीरिया” जिसके अंदर हमें सीरिया के अंदर कैसे कुछ लड़कियों को ले जाकर उनका धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है और उन्हें ISI में भर्ती कर दिया जाता है यह दिखाया गया है इस वेब सीरीज को डायरेक्ट करने वाले हैं नीरज पांडे और इसके अंदर मोहित रैना के साथ में कश्मीरा परदेशी और अनुपम खेर का भी एक स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलने वाला है 

द फ्रीलांसर सीरीज कब और कहां रिलीज होगी?

द फ्रीलांसर द कंक्लुजन डिजनी प्लस हॉटस्टार के ऊपर प्रीमियम होगी और The Freelancer Web Series की रिलीज डेट 15 दिसंबर रखी गई है यह 15 दिसंबर को आपको disney+ हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी अगर आपने अभी तक द फ्रीलांसर के पुराने एपिसोड नहीं देखे हैं तो आप पहले उन्हें देख लेना उसके बाद ही इस वेब सीरीज को कंटिन्यू करना नहीं तो आपको यह ज्यादा समझ में नहीं आने वाली है .

1 thought on “The Freelancer Trailer Review: अब अविनाश किस मिशन पर जाने वाला है क्या बचा पाएगा”

Leave a Comment