सालार मूवी के बाद पृथ्वीराज सुकुमारन की अपकमिंग फिल्म The Goat Life Release Date हमारे सामने आ चुकी है इस फिल्म को Aadujeevitham भी बोला जा रहा है यह फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है क्योंकि इस फिल्म का इंतजार पृथ्वीराज सुकुमारन के फैंस कई सालों से कर रहे हैं क्योंकि द गोट लाइफ मूवी को बनने में बहुत ही ज्यादा साल लगे हैं और इस फिल्म को बनाया भी बहुत ही बड़े लेवल पर जा रहा है The Goat Life Movie के अंदर हमें पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक भी बहुत ही अमेजिंग और डिफरेंट देखने को मिलेगा जैसा हमने पृथ्वीराज सुकुमारन को पिछली किसी फिल्म में नहीं देखा वैसा हम उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म द गोट लाइफ या फिर आदुजीविताम में देखने वाले हैं तो आईए बात करते हैं कि पृथ्वीराज सुकुमार अपकमिंग द गोट लाइफ मूवी की रिलीज डेट क्या रखी गई है
The Goat Life Movie Release Date In Hindi
पहले ऐसा बताया जा रहा था कि Prithviraj Sukumaran The Goat Life Movie अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां मूवी के साथ क्लेश करने वाली है पर उस फिल्म के अंदर भी पृथ्वीराज सुकुमारन भी थे इसीलिए इन्होंने उस फिल्म के साथ क्लेश नहीं किया और अब द गोट लाइफ मूवी प्रीपोन हो चुकी है और पृथ्वीराज सुकुमारन की The Goat Life मूवी की रिलीज डेट 28 मार्च रखी गई है 28 मार्च 2024 से द गोट लाइफ मूवी हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी और यह फिल्म किसी एक भाषा नहीं बल्कि पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली है और केरल के अंदर तो इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से हो रहा है क्योंकि इस फिल्म के बनने के पीछे की स्टोरी बहुत ही बेहतरीन है तो अब देखने की बात होगी कि पृथ्वीराज सुकुमार द गोट लाइफ मूवी के अंदर हमें क्या करके दिखाते हैं क्योंकि मलयालम सिनेमा की फिल्में हमेशा से ही बहुत बेहतरीन होती है
The Goat Life Movie Postponed & Cast In Hindi
पृथ्वीराज सुकुमारन की अपकमिंग फिल्म द गोट लाइफ के बारे में ऐसा बोला जाता है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट के ऊपर पिछले 10 सालों से काम हो रहा है और पिछले 5 सालों से पृथ्वीराज सुकुमारन The Goat Life Movie की शूटिंग कर रहे हैं तो जब पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक फिल्म के पीछे इतने ज्यादा साल दिए हैं तो फिर उन्होंने अपने लुक के ऊपर कितना काम किया होगा और कितने बेहतरीन तरीके से उन्होंने द गोट लाइफ मूवी बनाई होगी अब देखने की बात होगी कि पृथ्वीराज सुकुमारन की मेहनत The Goat Life Movie रंग लाती है या फिर नहीं और इस फिल्म के अंदर म्यूजिक ए आर रहमान देने वाले हैं द गोट लाइफ मूवी के डायरेक्टर ब्लेसी होने वाले हैं और द गोट लाइफ मूवी के अंदर हमें पृथ्वीराज सुकुमारन ,अमला पॉल , अपर्णा बाला मुरली और विनीत श्रीनिवासन भी हमें देखने को मिलने वाले हैं .