The Goat Life Movie Review: 16 साल की मेहनत और एक सच्ची कहानी पर फिल्म जान कैसी है पृथ्वीराज की द गोट लाइफ

मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की सर्वाइवल थ्रिलर The Goat Life Movie थियेटर्स के अंदर रिलीज हो चुकी है वैसे तो इस फिल्म को हिंदी के अंदर भी रिलीज किया जाना था पर हिंदी के अंदर इस फिल्म को ज्यादा शो नहीं मिले हैं और इसीलिए मैंने भी द गोट लाइफ मूवी का मलयालम वाला वर्जन ही देखा है जहां पर सब टाइटल भी मौजूद नहीं थे क्योंकि इस फिल्म को हिंदी में आना है इसीलिए इन्होंने शायद सब टाइटल नहीं डाले होंगे पर उसके बावजूद भी ज्यादातर फिल्म के अंदर इंग्लिश अरबी और कुछ जगहों पर हिंदी का इस्तेमाल भी होता है इसीलिए The Goat Life Movie समझ में आ जाती है तो चलिए बात करते हैं की द गोट लाइफ मूवी कैसी है 

The Goat Life Movie Story In Hindi 

सबसे पहले द गोट लाइफ मूवी की कहानी के बारे में बात करते हैं इस फिल्म के अंदर कहानी क्या दिखाई जाती है तो फिल्म एक सच्ची कहानी से इंस्पायर जहां पर The Goat Life Movie के अंदर जो भी दिखाया गया है वह सच में किसी एक आदमी के साथ हुआ था द गोट लाइफ मूवी की कहानी एक मलयालम व्यक्ति के अराउंड घूमती है जो काम के सिलसिले में दुबई और अरब के देशों चला जाता है और अरब के देशों में उसे अच्छे काम की लालच में बुला लिया जाता है और वहां पर उससे रेगिस्तान के अंदर बकरियां चरवाने का काम करवाया जाता है और उसे अपने परिवार वालों से भी बात नहीं करने दी जाती और उसे कैदी की तरह वहां पर रखा जाता है

The Goat Life Movie एक सच्ची कहानी?

पर फिर वह व्यक्ति वहां से भागने की सोचता है और वह कैसे रेगिस्तान से होता हुआ वापस इंडिया पहुंचता है यही सर्वाइवल जर्नी हमें The Goat Life Movie के अंदर दिखाई जाती है जिसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट किया गया है और इस आदमी के ऊपर एक नॉवेल भी लिखी गई थी जो केरल के अंदर बहुत ही ज्यादा फेमस हुई थी और केरल के ज्यादातर व्यक्तियों को इस फिल्म की कहानी के बारे में पता है और उस व्यक्ति के बारे में भी पता है जिसके साथ यह सब कुछ हुआ था 

The Goat Life Movie Review In Hindi 

पृथ्वीराज सुकुमारन की द गोट लाइफ मूवी लगभग 3 घंटे लंबी है और इस फिल्म की कहानी 3 घंटे तक चलती है पर उसके बावजूद भी यह फिल्म हमें लंबी महसूस नहीं होती इसके अंदर जो भी सर्वाइवल जर्नी दिखाई गई है और Prithviraj Sukumaran कैरेक्टर की कहानी दिखाई गई है वह इतनी ज्यादा रिलेटेबल और इंगेजिंग है कि आप भी उस कहानी के साथ उस रेगिस्तान में पहुंच जाते हो इसीलिए आपको यह फिल्म लंबी नहीं लगती इसी के साथ में आप पृथ्वीराज सुकुमारन और The Goat Life Movie की पूरी कास्ट का डेडीकेशन देख सकते हो कि इस फिल्म को बनने में पूरे 16 साल का समय लगा है उसके बावजूद भी इन्होंने इस फिल्म को पूरा कंप्लीट किया और इतना बेहतरीन बनाया

द गोट लाइफ मूवी के अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है और उनका बीजीएम बहुत ही कमाल का हमें फिल्म के अंदर महसूस होता है जो सर्वाइवल जर्नी को और भी ज्यादा बेहतरीन बनता है और साथ में सबसे ज्यादा तारीफ में The Goat Life Movie की सिनेमैटोग्राफी की करना चाहूंगा बहुत ही बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी हमें द गोट लाइफ मूवी के अंदर देखने को मिलती है जहां पर पानी के अंदर बहुत ही बेहतरीन नीली सिनेमैटोग्राफी और उसी के साथ में रेगिस्तान के अंदर अपने Dune मूवी के अंदर जो सिनेमैटोग्राफी देखी थी वैसे ही सिनेमैटोग्राफी हमें द गोट लाइफ मूवी के अंदर भी देखने को मिलती है 

The Goat Life Movie Prithviraj Sukumaran in Hindi 

द गोट लाइफ मूवी के अंदर हमें मेंन लीड में पृथ्वीराज सुकुमारन देखने को मिलते हैं और उनकी डेडीकेशन का अंदाज आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस फिल्म को बनने में पूरे 16 साल का समय लगा है और पिछले 6-7 सालों से The Goat Life Movie की शूटिंग चल रही है पर उसके बावजूद भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस फिल्म के अंदर काम किया और बेहतरीन परफॉर्मेंस उनका निकल कर आता है इसी के साथ में उनकी बीवी के रोल में एक एक्ट्रेस है उनका काम भी अच्छा आपको लगने वाला है 

द गोट लाइफ मूवी कैसी है?

द गोट लाइफ मूवी अगर आप फैमिली के साथ देखने जा रहे हो तब भी आप देख सकते हो बस एक न्यूड सीन आपको फिल्म के अंदर देखने को मिलेगा और इसी के साथ में कुछ एक दो किसिंग सीन भी इस फिल्म के अंदर डाले गए हैं ज्यादा वल्गैरिटी हमें The Goat Life Movie के अंदर नहीं देखने को मिलती ज्यादातर तो पृथ्वीराज सुकुमारन का ट्रांसपोर्टेशन हमें देखने को मिलता है कि पहले वह कैसे जवान आदमी की तरह दिखते थे और इस रेगिस्तान के अंदर वह कैसे बूढ़े हो चुके हैं फिल्म बहुत ही ज्यादा कमाल की बनाई गई है मलयालम सिनेमा की यह एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म तैयार हो चुकी है .

Leave a Comment