The Lady Killer: द लेडी किलर फिल्म आधी अधूरी क्यों रिलीज की गई है और कैसी है फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म The Lady Killer थिएटर के अंदर रिलीज हुई है पर बॉलीवुड के अंदर से एक फिल्म रिलीज हुई है यह अभी तक किसी को भी पता नहीं चला है क्योंकि द लेडी किलर मूवी को केवल पूरे इंडिया के अंदर 12 शो ही मिले हैं और यह फिल्म बहुत ही कम शहरों के अंदर रिलीज हुई है और ऐसा भी बताया जा रहा है कि The Lady Killer Movie की शूटिंग भी पूरी नहीं की गई थी इस फिल्म की केवल 80% शूटिंग की गई थी और इसे आधी अधूरी ही रिलीज कर दिया गया तो आखिर द लेडी किलर मूवी को आधा अधूरा क्यों रिलीज किया गया है और यह फिल्म कैसे निकल कर आई है आईए बात करते हैं 

The Lady Killer Review In Hindi 

द लेडी किलर मूवी के अंदर आपको अर्जुन कपूर और भूमि पेडणेकर लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और जब Arjun Kapoor किसी फिल्म के अंदर लीड रोल में होते हैं तो आप उस फिल्म से कोई भी उम्मीद नहीं लगा सकते और The Lady Killer Movie से भी आपको कोई भी उम्मीद नहीं लगानी चाहिए क्योंकि यह एक बहुत ही बेकार फिल्म है और बेकार फिल्म तो है ही पर साथ में द लेडी किलर मूवी को आधा अधूरा ही रिलीज किया गया है इसे पूरी तरह से रिलीज भी नहीं किया गया है अब इनको मालूम कितनी जल्दी थी कि इस फिल्म की 80% की शूटिंग करके इसे रिलीज कर दिया गया और जब आप यह फिल्म देखने जाओगे तब आपको यह फिल्म बीच में से कटी हुई मिलेगी और बहुत सारे सीन बीच में से ही गायब हो जाते हैं और वैसे तो आप The Lady Killer Movie देख भी नहीं सकते क्योंकि यह इंडिया के ज्यादातर थिएटर के अंदर रिलीज ही नहीं हुई है 

The Lady Killer Movie Story In Hindi 

द लेडी किलर मूवी की कहानी की बात करें तो इस फिल्म के अंदर हमें एक राजा और उसकी बेटी की कहानी दिखाई जाती है की राजा ने अपनी बेटी को कमरे के अंदर बंद करके रखा है और फिर एक अजनबी आदमी आता है और Bhumi padnekar के कैरेक्टर को उस हवेली से आजाद करता है और उसके साथ प्यार में पड़ जाता है पर फिर Arjun Kapoor को पता चलता है कि भूमि पेडणेकर राजा की बेटी नहीं है बल्कि वह तो राजा के साथ रात को कांड करती है और फिर इसके बाद में अर्जुन कपूर को पता चलता है कि राजा की हवेली के अंदर तो बहुत ही ज्यादा रहस्य छुपे हुए हैं और आप The Lady Killer Movie के नाम से ही जान सकते हो कि इसके अंदर क्या होता होगा खून खराबा और अगर आपको जानना है कि महल के अंदर क्या होता है तो आप यह फिल्म देख सकते हो 

The Lady Killer Movie Director 

द लेडी किलर मूवी के डायरेक्टर अजय बहल एक हॉलीवुड जैसी मूवी बनाना चाहते थे जिसमें बहुत ज्यादा खून खराबा हो लड़कियों के अंग प्रदर्शन हो और थोड़े बहुत इंटीमेट सीन हो ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे पर अजय बहल को शायद यह नहीं पता है कि Hollywood Movies के अंदर उनका कंटेंट भी जबरदस्त होता है तभी वह फिल्में इतनी अच्छी बन पाती है आपने इस फिल्म के अंदर कहानी तो रखी ही नहीं और कहानी भी आधी अधूरी ही रखी और साथ में अपने इस फिल्म को भी पूरा शूटिंग नहीं किया और पहले ही थिएटर के अंदर रिलीज कर दिया तो फिर कैसे यह फिल्म अच्छी बनेगी 

द लेडी किलर मूवी को आधा अधूरा थिएटर के अंदर क्यों रिलीज किया गया तो The Lady Killer मूवी के डायरेक्टर विजय बहल ने भी यह बोला है कि हां यह सच है कि हमने द लेडी किलर मूवी को आधा अधूराही थिएटर के अंदर रिलीज किया गया है 120 पेज की स्क्रिप्ट में से 30 पेज की स्क्रिप्ट रह गई है और इसे ऐसा ही थिएटर के अंदर रिलीज कर दिया गया है ऐसा इसलिए किया क्या है क्योंकि द लेडी किलर मूवी को अब डायरेक्ट ott पर ही रिलीज किया जाएगा और वह थिएटर में इसे रिलीज ही नहीं करना चाहते थे पर क्या पता क्या उन पर आपत्ति आ गई की उन्होंने The Lady Killer फिल्म को थिएटर में रिलीज किया गया और कुछ रिपोर्टर्स ऐसी भी आ रही है कि द लेडी किलर मूवी के अंदर अर्जुन कपूर और भूमि पेडणेकर की लड़ाई हो गई थी इसीलिए इस फिल्म की पूरी शूटिंग नहीं हो पाई और द लेडी किलर मूवी को आधा अधूरा ही रिलीज किया गया 

The Lady Killer Budget And Collection In Hindi 

द लेडी किलर मूवी का बजट 45 करोड रुपए बताया जा रहा है और इतना बजट होने के बावजूद भी इस फिल्म को केवल पूरे इंडिया के अंदर 12 शो ही मिले थे और 12 शो मिलने के बाद भी इस फिल्म ने केवल अपने पहले दिन 38000 का ही कलेक्शन किया था हां दोस्तों आपने सही सुना The Lady Killer Movie का पहला दिन का कलेक्शन केवल 38000 था इस फिल्म ने अपने पहले दिन एक लाख रुपए का भी कलेक्शन नहीं किया केवल 38000 का कलेक्शन किया है और अभी तक भी इस फिल्म का कलेक्शन 1 लाख रूपए तक नहीं पहुंचा है आपको क्या लगता है आखिर इन्होंने द लेडी किलर फिल्म क्यों बनाई होगी कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment