मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म The Marvels Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है यह फिल्म एमसीयू की 33 वी फिल्म है और इस फिल्म के अंदर हमें केवल तीनों लड़कियां ही देखने को मिलती है द मार्वल्स मूवी 5 साल पहले आई फिल्म कैप्टन मार्वल का सीक्वल है उस फिल्म के अंदर हमें केवल कैप्टन मार्वल की ही कहानी देखने को मिलती पर इस फिल्म के अंदर हमें कैप्टन मार्वल मोनिका रैमब्यू और कमाला खान इन तीनों की कहानी देखने को मिलती है द मार्वल्स मूवी एक बच्चों लायक फिल्म है और हमेशा से डिज्नी या फिर मार्वल स्टूडियो बच्चों लायक फिल्में ही बनाता आया है और यह फिल्म भी बच्चों को ही पसंद आने वाली है क्योंकि इसके अंदर थोड़ी बहुत कॉमेडी है थोड़ा बहुत डांस है और वैसा ही मजा है जो बच्चों को पसंद आता है तो आई बात करते हैं कि आखिर The Marvels Movie कैसी है
The Marvels Movie Review In Hindi
द मार्वल्स मूवी की हाइप मार्वल्स के फैंस के बीच इतनी ज्यादा नहीं थी क्योंकि जब से इस फिल्म का टीजर ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ही लोगों को समझ में आ गया था कि यह फिल्म इतनी अच्छी नहीं होने वाली है जितनी अच्छी फिल्में उन्होंने मार्वल के अंदर देख रखी है जैसे की सिविल वॉर एंड गेम इंफिनिटी वॉर ऐसी The Marvels Movie तो नहीं है पर यह फिल्म अपने पिछले मार्क को भी अचीव नहीं कर पाती डॉक्टर स्ट्रेंज एंड मल्टीवर्स मूवी भी द मार्वल मूवी से अच्छी थी पर द मार्वल मूवी को आप थोर लव एंड थंडर से भी कंपेयर नहीं कर सकते क्योंकि वह फिल्म तो बच्चों को भी नहीं पसंद आई थी पर The Marvels मूवी बच्चों को आराम से पसंद आ जाएगी क्योंकि इसके अंदर वही फन और वही मजा है जो बच्चे देख सके वैसे अगर मैं बताऊं तो अगर आप ऐसे ही एंजॉयमेंट के लिए फिल्म देखना चाहते हो और आपकी फिल्म से ज्यादा एक्सपेक्टेशन नहीं है तो आप द मार्वल मूवी देख सकते हो
The Marvels Movie Story In Hindi
द मार्वल मूवी की कहानी क्या होने वाली है आखिर इस फिल्म के अंदर हमें क्या स्टोरी बताई जाएगी तो The Marvels Movie इन तीनों लड़कियों की कहानी है कैप्टन मार्वल कमाला खान और मोनिका रैमब्यू यह तीनों ही सुपर हीरो है और तीनों के पास पावर्स है और द मार्वल्स मूवी की शुरुआत में यह बताया जाता है कि इन तीनों की आपस में पावर एक्सचेंज हो जाती है मतलब की इन तीनों की पावर आपस में बदल जाती है और शुरुआत में तो इससे इन्हें बहुत ज्यादा तकलीफ होती है पर बाद में धीरे-धीरे इन्हें आदत पड़ जाती है और यह एक दूसरे की पावर्स को एक्सचेंज करना सीख जाती है और फिर यह विलन से भी अपनी पावर बदल-बदल कर लड़ती है और वह देखने में काफी अमेजिंग लगता है पर यह सब केवल फिल्म की शुरुआत में ही दिखाया जाता है इसके बाद तो The Marvels मूवी बच्चों वाली और कॉमेडी फिल्म बन जाती है
The Marvels Movie Villain
The Marvels Movie की विलेन का ग्रह पूरी तरह से तबाह हो चुका है और वह अपने ग्रह को बर्बाद नहीं होने देना चाहती और और द मार्वल्स मूवी की विलेन के पास भी सुपर पावर्स है और वह उन सुपर पावर से दूसरे ग्रहों का वातावरण उन ग्रहों से छीन लेती है वहां का हवा पानी सब कुछ ले जाकर अपने ग्राहक के अंदर डालती है और यही करने से उसे कैप्टन मार्वल और उसकी टीम रोकना चाहती है अब वह उसे कैसे रोकते हैं और यह विलन उनका क्या नुकसान कर पाती है यही आपको द मार्वल्स मूवी के अंदर देखना है
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के जो फैंस बड़े हो चुके हैं और जो इसे शुरुआत से देख रहे हैं उन्होंने The Marvels Movie को पसंद नहीं किया है पर जो अभी नए-नए Marvel के फैन बने हैं उन्हें द मार्वल्स मूवी बहुत ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि वह बच्चे हैं और यह फिल्म बच्चों को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है और इसके अंदर आपको खून की एक बूंद भी नहीं देखने को मिलेगी क्या आपने द मार्वल्स मूवी देख ली है या नहीं कमेंट में जरूर बताइएगा .