जयम रवि और कीर्ति सुरेश की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड पैन इंडिया फिल्म Siren Movie Teaser रिलीज कर दिया गया है टीज़र के अंदर हमें कीर्ति सुरेश पुलिस के रोल में दिख रही है और उन्हीं के साथ में Jayam Ravi एक कैदी है जो 16 साल से जेल से छूटने का इंतजार कर रहे हैं साईरन मूवी के टीज़र के अंदर हमें योगी बाबू भी देखने को मिलते हैं और इन्हीं के साथ में साइरन मूवी के अंदर म्यूजिक दिया है GV प्रकाश कुमार ने जिन्हें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है और इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं एंथोनी भाग्यराज और Siren Movie पेन इंडिया रिलीज होने वाली है पर अभी तक इसका कोई भी हिंदी टीजर नहीं रिलीज किया गया है तो चलिए बात करते हैं साइरन मूवी का टीजर कैसा है
Siren Movie Teaser Review In Hindi
साइरन मूवी के अंदर हमें कीर्ति सुरेश और जयम रवि ही मैन लीड में देखने को मिलने वाले हैं और इन दोनों का ही रोल इस फिल्म के अंदर काफी अमेजिंग लग रहा है और साथ में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए इस फिल्म के अंदर योगी बाबू को भी लिया गया है Siren Movie Teaser की सिनेमैटोग्राफी और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक काफी कमाल का है सिनेमैटोग्राफी की टोन डार्क रखी गई है और ऐसी फिल्मों के अंदर डार्क टोन ही काफी अच्छी लगती है और बैकग्राउंड म्यूजिक तो जीवी प्रकाश ने कंपोज किया है तो उनका बैकग्राउंड म्यूजिक तो फिल्म के टीज़र के साथ बहुत ही अच्छा सूट कर रहा है और Siren Movie के टीज़र की एडिटिंग भी इन्होंने कमाल की की है ज्यादा कुछ स्टोरी का पता भी नहीं लगता और मूवी के लिए हाइट भी बन जाती है वैसे तो काफी अमेजिंग टीजर निकल कर आता है पर बाकी ट्रेलर का इंतजार हमें करना चाहिए कि इसका ट्रेलर कैसा निकल कर आता है और फिल्म कैसी होने वाली है यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा
Siren Movie Story In Hindi
जयम रवि की फिल्म Siren Movie Story क्या होने वाली है इस फिल्म के अंदर में क्या कहानी बताई जाएगी तो साइरन मूवी की स्टोरी का वैसे तो ज्यादा यह टीजर अंदाजा नहीं देता और टीज़र देखने के बाद हमें यह पता चलता है कि इस फिल्म के अंदर दो स्टोरी चलने वाली है एक स्टोरी 16 साल पहले की बताई जाएगी जब Jayam Ravi जेल में नहीं गए थे और एक स्टोरी 16 साल बाद की बताई जाएगी जब जयम रवि अपनी जेल की सजा काटकर वापस बाहर निकल जाएंगे और वह जिनकी वजह से जेल के अंदर गए थे उनसे बदला लेंगे Siren Movie Teaser की शुरुआत में हमें एक एंबुलेंस का नाम सुनने को मिलता है और उसके बाद जयम रवी के साथ में 250 लोग और है जिन्हें इस जेल में बंद किया गया है और जयम रवि इस जेल से 16 साल से निकलने का इंतजार कर रहे हैं और पूरी पुलिस फोर्स को भी पता है कि जयम रवि जेल से निकलने के बाद कुछ न कुछ बड़ा करने वाले हैं इसीलिए पूरी पुलिस फोर्स उनके पीछे ही पड़ी हुई है और कीर्ति सुरेश के कैरेक्टर को भी बड़े ऑफिसर द्वारा उनके पीछे लगाया गया है तो अब जयम रवि जेल से निकलने के बाद क्या करने वाले हैं और ऐसा उनके साथ क्या हुआ था जिसकी वजह से उन्हें 16 साल जेल में रहना पड़ा यही आपको साइरन मूवी के अंदर देखना है
Siren Movie Cast
Siren Movie के अंदर हमें कौन-कौन देखने को मिलने वाला है सायरन मूवी की कास्ट क्या है आईए जानते हैं जयम रवि, कीर्ति सुरेश और अनुपमा परमेश्वरन ने मुख्य भूमिकाओं में अभिनय किया है, साथ ही योगी बाबू, समुथिरकानी, कौशिक महता और कई अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं
Siren Tamil Movie Release Date
तमिल फिल्म साइरन कब रिलीज होगी आखिर इसकी रिलीज डेट क्या रखी गई है तो Siren Movie की रिलीज डेट का अभी तक अनाउंसमेंट नहीं किया गया है बस इतना बताया गया है कि साइरन मूवी दिसंबर 2023 में रिलीज होगी और दिसंबर 2023 में तो पहले से ही कई सारी फिल्में आने वाली है और Siren Movie भी इनमें से किसी न किसी फिल्म के साथ जरूर क्लेश करेगी आपको क्या लगता है सायरन मूवी की रिलीज डेट क्या हो सकती है मेरी माने तो 15 दिसंबर साइरन मूवी की रिलीज डेट हो सकती है क्योंकि इस तारीख को कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है .