Tiger 3 Review: टाइगर 3 मूवी एक्शन अच्छा है पर कहानी पाकिस्तान प्रेम दिखाती हैं

सलमान खान की फिल्म Tiger 3 Movie रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म से सलमान खान ने अपना कम बैक कर लिया है टाइगर 3 YRF के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है जो पठान के बाद की कहानी बताती है की पठान के बाद स्पाई यूनिवर्स के अंदर क्या चल रहा है और टाइगर की जिंदगी में क्या चल रहा है टाइगर 3 के अंदर Salman Khan के साथ में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हमें देखने को मिलते हैं इमरान हाशमी ने टाइगर 3 के अंदर विलन का रोल निभाया है और उनका विलन का रोल कॉफी अमेजिंग है Tiger 3 एक एक्शन मसाला फिल्म होने के साथ में कहानी को भी बहुत अच्छे से प्रेजेंट करती है पर टाइगर 3 की कहानी के अंदर पाकिस्तान प्रेम बहुत ही ज्यादा दिखाया गया है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर टाइगर 3 मूवी कैसी है 

Hrithik Roshan Cameo In Tiger 3 Shahrukh Khan And Hrithik Roshan role in tiger 3
Tiger 3 Review In Hindi

Tiger 3 Movie Review In Hindi 

टाइगर 3 मूवी से सलमान खान ने अपना कम बैक किया है अगर आपने उनकी पिछली फिल्में देखी होगी जैसे कि ” किसी का भाई किसी की जान , राधे , अंतिम और दबंग 3 ” यह जितनी भी फिल्में सलमान खान की आई है इनके अंदर सलमान खान ने ओवर एक्टिंग ही की है और ज्यादातर फिल्मों के अंदर तो सलमान खान ने एक्टिंग ही नहीं की है और अपनी उम्र कम करवा के केवल सिक्स पैक एप्स दिखाने का ही काम किया है पर इस फिल्म के अंदर ऐसा नहीं है इस फिल्म के अंदर Salman Khan को जवान नहीं दिखाया जाता बल्कि जितनी उनकी उम्र है उसी के हिसाब से सलमान खान का रोल टाइगर 3 के अंदर लिखा गया है और सलमान खान ऐसे रोल के अंदर फिट भी बैठते हैं और वह इसमें बहुत ही अच्छे लगते हैं Tiger 3 Movie के अंदर कैटरीना कैफ ने भी अपनी एक्टिंग में सुधार किया है और सलमान खान और कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है और वह दोनों एक साथ बहुत अच्छे दिखते हैं पर अगर एक्टिंग के मामले में सबसे अच्छी एक्टिंग की बात करें तो इमरान हाशमी ने टाइगर 3 के अंदर कमाल का काम किया है इमरान हाशमी जैसे ही परदे के ऊपर आते हैं आपका ध्यान इमरान हाशमी के अलावा किसी और के ऊपर जाता ही नहीं फिर चाहे उनके सामने Salman Khan ही क्यों ना हो इमरान हाशमी सलमान खान को भी ओवर शैडो कर देते हैं इतना कमाल का काम इमरान हाशमी ने Tiger 3 Movie के अंदर किया है मतलब की इमरान हाशमी की एक्टिंग टाइगर 3 के अंदर बवाल है 

Tiger 3 Movie VFX और Cinematography 

टाइगर 3 की सिनेमैटोग्राफी भी बहुत ही अच्छी है और कलर ग्रेडिंग का बहुत ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया गया है और Tiger 3 Movie के VFX तो कमाल के हैं टाइगर 3 के अंदर पठान से भी अच्छा वीएफएक्स किया गया है और यशराज फिल्म की VFX कंपनी अब वीएफएक्स के अंदर सुधार कर रही है Tiger 3 के अंदर सलमान खान की उम्र कम करने या फिर उनके सिक्स पैक एप लगाने पर काम नहीं किया गया है बल्कि इस फिल्म के अंदर सही तरीके से जहां पर वीएफएक्स और cgi का इस्तेमाल करना चाहिए वहीं पर उनका इस्तेमाल किया गया है तो टेक्निकल भी टाइगर 3 एक अच्छी फिल्म लगती है 

Tiger 3 Movie Story in Hindi 

टाइगर 3 एक्टिंग के मामले में तो अच्छी फिल्में है अब बात करते हैं कि इसकी कहानी कैसी होने वाली है टाइगर 3 के अंदर स्टोरी क्या दिखाई गई है तो जैसे Spy Universe की हर फिल्म के अंदर होता है की हर फिल्म के अंदर पाकिस्तान की कहानी ही दिखाई जाती है और इनका हर एक एजेंट केवल पाकिस्तान ही जाता है और वहां पर ही कुछ ना कुछ कांड करता है तो Tiger 3 Movie की कहानी भी ऐसी ही होने वाली है पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर पाकिस्तान के अंदर डेमोक्रेसी लाना चाहते हैं पर कुछ लोग पाकिस्तान के अंदर डेमोक्रेसी नहीं देखना चाहते और उनमें ही होता है इमरान हाशमी का कैरेक्टर क्योंकि उसे इंडिया से बदला लेना है इसीलिए वह पाकिस्तान के अंदर डेमोक्रेसी नहीं लाने देगा और इसीलिए इमरान हाशमी पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर को मारना चाहते हैं पर इसमें इंडिया की रो एजेंसी पाकिस्तान की ISI की मदद करती है और अपने एक एजेंट यानी टाइगर को पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर को बचाने के लिए भेजती है और टाइगर और इमरान हाशमी का पहले से कोई लफड़ा चल रहा है और इन दोनों के बीच में पहले से ही दुश्मनी है तो अब क्या टाइगर पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर को बचा पाएगा या फिर अपने आपको इमरान हाशमी से बचा पाएगा या नहीं यही आपको टाइगर 3 मूवी के अंदर देखना है 

Tiger 3 Pakistani agenda Movie 

टाइगर 3 मूवी के अंदर पाकिस्तान को लेकर पूरा का पूरा एजेंडा बताया गया है जैसे की पाकिस्तान खुद डेमोक्रेसी चाहता है और दूसरे देशों से लड़ाई नहीं चाहता और अपने देश को अच्छा बनाना चाहता है और पाकिस्तान की ISI एजेंसी भी भारत के साथ बहुत ही अच्छी तरह से रहते हैं पर इन स्पाई यूनिवर्स वालों को कौन समझाए कि भारत के अंदर जितने भी टेररिस्ट अटैक होते हैं उनमें सबसे ज्यादा यह ISI वाले और पाकिस्तान वाले ही वह अटैक करवाते हैं पर यशराज फिल्म वालों की नजर में तो वह सबसे अच्छे आदमी है और इसी तरह से उन्होंने पाकिस्तान को Tiger 3 के अंदर प्रेजेंट किया है और यही एजेंडा यह अपने पूरे Spy Universe के अंदर दिखाने वाले हैं 

Tiger 3 Shahrukh Khan Cameo 

टाइगर 3 के अंदर किस-किस के कैमियो होने वाले हैं क्योंकि बहुत सारी ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी कि Tiger 3 Movie के अंदर शाहरुख खान रितिक रोशन और यहां तक की जूनियर एनटीआर का भी कैमियो ही होगा अब इन रिपोर्ट्स के अंदर क्या सच्चाई है चलिए बात करते हैं सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान के कैमियो के बारे में तो हां दोस्तों Shahrukh Khan Cameo आपको टाइगर 3 के अंदर देखने को मिलेगा और शाहरुख खान बीच फिल्म में आकर Salman Khan के टाइगर की मदद करते हैं शाहरुख खान का पठान Tiger 3 के अंदर आता तो है पर उसका इतना ज्यादा इंपैक्ट फील नहीं होता और वह इतना ज्यादा हमें अच्छा नहीं दिखता है ज्यादा कमाल का कैमियो आपको टाइगर 3 के अंदर शाहरुख खान का नहीं देखने को मिलेगा 

Hrithik Roshan Cameo in Tiger 3 

अब बात करते हैं Hrithik Roshan के बारे में रितिक रोशन का भी कैमियो आपको Tiger 3 Movie के अंदर देखने को मिलेगा ऋतिक रोशन सबसे लास्ट में आने वाले हैं वह भी पूरे एक्शन के साथ टाइगर 3 फिल्म खत्म होने के बाद एक गाना आता है और उस गाने के बाद भी आप उठकर जाना मत क्योंकि उस गाने के बाद रितिक रोशन का कैमियो होने वाला है और शाहरुख खान से अच्छा कैमियो मुझे रितिक रोशन का टाइगर 3 के अंदर लगा और रितिक रोशन का कैमियो War 2 को भी सेटअप करता है पर जूनियर एनटीआर का कैमियो हमें Tiger 3 के अंदर नहीं देखने को मिलने वाला है 

वैसे Tiger 3 Movie एक अच्छी फिल्म होने के बावजूद भी अपने साथ कुछ एजेंडा लेकर चलती है स्टोरी के मामले में यह फिल्म एक पाकिस्तान की फिल्म लगती है बाकी एक्शन और एक्टिंग और सलमान खान का कमबैक इस फिल्म से हो जाता है क्या आपने टाइगर 3 फिल्म देख ली है कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment