स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड फिल्म टाइगर वर्सिस पठान का इंतजार तो सभी कर रहे थे पर अब Tiger vs Pathaan Movie पोस्टपोन हो चुकी है अब आप बोलोगे कि अभी तक तो हमें सलमान खान और शाहरुख खान की टाइगर वर्सिस पठान की रिलीज डेट भी पता नहीं है तो फिर यह फिल्म पोस्टपोन कैसे हो सकती है पर अब ऐसा होने वाला है कि जिस निर्धारित समय पर टाइगर वर्सिस पठान मूवी आने वाली थी अब वह उस निर्धारित समय पर नहीं आएगी क्योंकि Spy Universe की टाइम लाइन में आदित्य चोपड़ा कुछ फेरबदल करने वाले हैं और टाइगर वर्सिस पठान मूवी अपने निर्धारित समय से और भी आगे जाने वाली है तो आईए बात करते हैं कि आखिर Tiger vs Pathaan Postponed क्यों होगी और इसके पीछे क्या कारण होने वाला है
Tiger vs Pathaan Movie Postponed In Hindi
अभी एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य चोपड़ा ने यह बताया कि टाइगर वर्सिस पठान मूवी अपने निर्धारित समय पर नहीं आएगी क्योंकि वह स्पाई यूनिवर्स की टाइम लाइन में एक नई फिल्म लाना चाहते हैं और इस फिल्म से स्पाई यूनिवर्स के टाइमलाइन पूरी हो जाएगी और कुछ नए कैरेक्टर्स की एंट्री भी स्पाई यूनिवर्स के अंदर होने वाली है इसीलिए Tiger vs Pathaan Movie से पहले हमें स्पाई यूनिवर्स के अंदर नई फिल्म देखने को मिलेगी अभी तक ऐसा था कि 2025 के अंदर War 2 Movie आने वाली है और उस फिल्म के बाद डायरेक्ट टाइगर वर्सिस पठान मूवी ही हमें स्पाई यूनिवर्स के अंदर देखने को मिलती पर अब ऐसा नहीं होने वाला है वॉर 2 मूवी तो अपने निर्धारित समय पर ही आएगी क्योंकि उस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है पर वार टू के बाद एक नई Spy Universe Movie के आएगी और फिर उस फिल्म के बाद में टाइगर वर्सिस पठान मूवी देखने को मिलेगी तो ऐसे टाइगर वर्सिस पठान मूवी पोस्टपोन हो चुकी है
Spy Universe Movies & Upcoming Movies In Hindi
स्पाई यूनिवर्स के अंदर पूरी पांच फिल्में आ चुकी है पर इस यूनिवर्स की शुरुआत पठान मूवी से ही हुई थी अगर हम Spy Universe Movies की बात करें तो सबसे पहले एक था टाइगर फिर उसके बाद टाइगर जिंदा है फिर उसके बाद ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वार और फिर उसके बाद Shahrukh Khan की पठान और फिर इस फिल्म के बाद टाइगर 3 जिसके अंदर हमें एक बार फिर से Salman Khan देखने को मिले थे पर स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत पठान मूवी से ही की क्योंकि उस फिल्म के अंदर हमें सलमान खान के टाइगर का कैमियो देखने को मिला था और वहीं से हमें पता चला कि यह फिल्म एक ही यूनिवर्स का पार्ट है और अब स्पाई यूनिवर्स के अंदर War 2 आएगी फिर एक अन टाइटल फिल्म आएगी फिर उसके बाद टाइगर वर्सिस पठान और अभी एक आलिया भट्ट की स्पाई फिल्म का अनाउंसमेंट भी हुआ था और वह फिल्म भी हमें स्पाई यूनिवर्स के अंदर ही देखने को मिलेगी .