आपने सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म वांटेड तो देखी ही होगी और अब सलमान खान वांटेड का सीक्वल यानी Wanted 2 Movie लेकर आ रहे हैं जिसके अंदर हमें सलमान खान एक बार फिर से एक्शन करते हुए नजर आएंगे जहां पर वांटेड मूवी के अंदर सलमान खान एक ऐसे पुलिस ऑफिसर का रोल करते हैं जहां पर वह अंडरग्राउंड होकर पहले गैंगस्टर बनते हैं और फिर गैंगस्टर के इनफार्मेशन को पुलिस तक पहुंचाते हैं और गैंगस्टर बनकर ही दूसरे गैंगस्टर को मारते हैं तो अब इस फिल्म के सीक्वल के ऊपर अपडेट आ गई है जहां पर हमें यह बताया गया है की Wanted 2 Movie बनने वाली है और यह कोई सोर्स से हमें पता नहीं चला है बल्कि यह एक ऑफिशल अपडेट है
Wanted 2 Movie Announcement In Hindi
वांटेड मूवी के रिलीज होने से पहले Salman Khan का टाइम अच्छा नहीं चल रहा था और उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थी और तभी बोनी कपूर ने सलमान खान को उनके करियर चेंजिंग फिल्म वांटेड ऑफर की और सलमान खान ने वांटेड के कैरेक्टर को इतना अच्छे तरीके से निभाया की वांटेड मूवी उनकी कल्ट क्लासिक बन गई और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और अब खुद वांटेड मूवी के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने हीं यह अनाउंसमेंट किया है कि वह वांटेड 2 मूवी लाने वाले हैं
Salman Khan Wanted 2 Movie In Hindi
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म मैदान का अभी प्रमोशन कर रहे हैं और मैदान मूवी को बनने में बहुत ही ज्यादा समय लगा है इसीलिए वह इस फिल्म का बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रमोशन कर रहे हैं और इसी प्रमोशन के दौरान बोनी कपूर से पूछा गया कि क्या वह उनकी कल्ट क्लासिक फिल्मों के सीक्वल बनाएंगे तो उन्होंने बाकी फिल्मों के बारे में तो नहीं बताया पर बोनी कपूर ने बताया कि वह सलमान खान की 2008 में रिलीज हुई वांटेड मूवी का सीक्वल बनाना चाहते हैं जहां पर बोनी कपूर ने हमें यह भी बताया कि उन्होंने सलमान खान से बात भी कर ली है और सलमान खान भी Wanted 2 Movie के अंदर काम करना चाहते हैं और सलमान खान वांटेड 2 मूवी के अंदर जरूर आएंगे
तो अब हमें बोनी कपूर के प्रोडक्शन हाउस में Salman Khan Wanted 2 Movie एक बार फिर से देखने को मिलेगी 2008 में रिलीज हुई वांटेड मूवी एक तेलुगू फिल्म का रिमेक थी जिसके अंदर महेश बाबू थे पर अब वांटेड 2 मूवी के अंदर बोनी कपूर हमें क्या स्टोरी दिखाते हैं यह देखने की बात होगी अभी तो सलमान खान अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त है पर जल्दी ही सलमान खान बोनी कपूर के साथ Wanted 2 Movie भी लेकर आएंगे क्या आप सलमान खान की वांटेड 2 मूवी का इंतजार कर रहे हो कमेंट में जरूर बताइएगा .