Yodha Movie Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा की ऐक्शन से भरपूर योद्धा मूवी हॉलीवुड लेवल एक्शन सीन

सिद्धार्थ मल्होत्रा राशि खन्ना और दिशा पटानी की एक्शन थ्रिलर Yodha Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर इन तीनों का रोल हमें बहुत ही ज्यादा बेहतरीन देखने को मिल रहा है और इन तीनों ने बहुत ही अमेजिंग तरीके से अपने रोल को निभाया है वैसे तो योद्धा मूवी का ट्रेलर और टीजर दोनों ही बहुत ही ज्यादा बढ़िया था पर उसके बावजूद भी इस फिल्म की इतनी ज्यादा हाइप ऑडियंस के बीच क्रिएट नहीं हो पाई और इसी का नतीजा हमें यह देखने को मिला की थिएटर के अंदर आज कम से कम लोग आए थे तो चलिए बात करते हैं कि क्या Yodha Movie पठान सालार और जवान के कैटेगरी में आती है या फिर योद्धा मूवी ऋतिक रोशन की फाइटर मूवी की कैटेगरी में आती है यह कैसी फिल्म है और इसे आपको देखना चाहिए या फिर नहीं 

Yodha Movie की कहानी कैसी है?

सबसे पहले योद्धा मूवी की कहानी की बात करते हैं तो योद्धा मूवी की कहानी एक आर्मी सोल्जर की होने वाली है Yodha Movie की कहानी में हमें एक ऐसी टीम दिखाई जाती है जो हैंड टू हैंड कॉम्बैट में बहुत ही ज्यादा ट्रेन है पर किसी तरीके से उनका एक मिशन फेल हो जाता है और उसी के डिप्रेशन में सिद्धार्थ मल्होत्रा का कैरेक्टर रहने वाला है और इस डिप्रेशन के दौरान उसका प्लेन हाईजैक हो जाता है और जब बड़े ऑफिसर्स को पता चलता है कि प्लेन के अंदर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी है तब उनका रिएक्शन क्या होता है और Sidharth Malhotra इस प्लेन के हाईजैक से लोगों को कैसे बचाएगा और आखिर वह पाकिस्तान वाला एंगल क्या है यही सब हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा मूवी की कहानी के अंदर देखने को मिलता है 

Yodha Movie Review In Hindi 

योद्धा मूवी के प्रोड्यूसर करन जौहर होने वाले हैं और इसी के साथ में इस फिल्म के डायरेक्टर सागर और पुष्कर होने हैं जिन्होंने Yodha Movie को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया है और वैसे तो मैंने इनकी कोई भी फिल्म अभी तक नहीं देखी है पर मैं देखना चाहूंगा कि यह कैसी फिल्में बनाते हैं क्योंकि बहुत ही कमाल की फिल्म योद्धा निकलकर आई है इसके एक्शन के साथ में जो इसका बैकग्राउंड म्यूजिक बजता है वह बहुत ही ज्यादा कमाल का है और इसी के साथ में अपने वॉर मूवी के अंदर ऋतिक रोशन की एंट्री देखी होगी वैसे ही कुछ एंट्री हमें Yodha Movie के अंदर सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी देखने को मिलती है उतनी बेहतरीन एंट्री तो नहीं है पर थोड़ी भी कम नहीं है इसी के साथ में Yodha Movie कमाल की है योद्धा मूवी के प्रोड्यूसर करन जौहर है और उनकी फिल्में कितनी रिच होती है आपको तो पता ही होगा पर इस फिल्म के अंदर उन्होंने अपना कुछ भी ज्यादा नहीं दिखाया है बाकी योद्धा मूवी बहुत ही बेहतरीन निकलकर आई है 

योद्धा मूवी ऐक्शन कैसा है!

सबसे ज्यादा तारीफ में योद्धा मूवी के एक्शन की करना चाहूंगा इस फिल्म का एक्शन सालार जैसा नहीं है जहां पर आपको बहुत ही ज्यादा स्लो मोशन दिखाया जाए या फिर पठान जैसा भी नहीं है जहां पर आपको कुछ भी ज्यादा नहीं दिखाया जाए बल्कि Yodha Movie Action बहुत ही ज्यादा कमाल का है एक आर्मी सोल्जर जो हैंड टू हैंड कॉम्बैट में बहुत ही ज्यादा ट्रेनिंग ले चुका होगा वह कैसा एक्शन करने वाला है वही एक्शन हमें योद्धा मूवी के अंदर दिखाया जाता है बहुत ही कमाल और बेहतरीन एक्शन योद्धा मूवी का होने वाला है इसी के साथ में वह बाथरूम वाला सीन देख लो या फिर वह वन टेड एक्शन सीन देख लो सब कुछ बहुत ही बेहतरीन योद्धा मूवी के अंदर हमें देखने को मिलता हैं 

Yodha Movie Cast Sidharth Malhotra In Hindi 

योद्धा मूवी के अंदर हमें में लीड मैन Sidharth Malhotra राशि खन्ना और दिशा पटानी देखने को मिलने वाली है और सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना का लव एंगल भी हमें Yodha Movie के अंदर देखने को मिलता है पर उसे भी ज्यादा खीचा नहीं गया है जितनी जरूरत थी उतना ही लव हमें योद्धा मूवी के अंदर दिखाया गया है और इसी के साथ में योद्धा मूवी के अंदर हमें दिशा पटानी भी देखने को मिलती है तो ज्यादातर फिल्मों में ऐसी एक्ट्रेस को ग्लैमर के लिए यूज किया जाता है पर Yodha Movie के अंदर ऐसा नहीं होता सभी ने बहुत ही कमल का परफॉर्मेंस दी है इसी के साथ में सिद्धार्थ मल्होत्रा का काम बहुत ही बेहतरीन है आपको उनकी फिल्म शेरशाह की याद योद्धा मूवी देखते वक्त आ सकती है 

योद्धा मूवी बहुत ही बेहतरीन फिल्म है पर इसकी भी इतनी ज्यादा हाइप नहीं बन पा रही है फाइटर मूवी के अंदर तो ऋतिक रोशन थे तो उसने अपना बजट भी रिकवर कर लिया और एक प्रॉफिटेबल फिल्म बन गई वैसे तो जितनी उम्मीद फाइटर मूवी से थी उतना बेहतरीन कलेक्शन वह नहीं कर पाई पर तब भी उसने अच्छा कलेक्शन कर लिया था पर Yodha Movie के अंदर सिद्धार्थ मल्होत्रा है और उन्हें ज्यादा कोई भी पहचानता नहीं है इसीलिए इस फिल्म का ज्यादा कुछ कर पाना मुश्किल लग रहा है और अगर आप एक बहुत ही बेहतरीन एक्शन फिल्म देखना चाहते हो तो आपको योद्धा मूवी एक बार जरूर देखना चाहिए .

Leave a Comment