साल 2023 इंडियन सिनेमा के लिए एक बहुत ही बेहतरीन साल रहा है इस साल हमें अपने कई फेवरेट Actors Biggest Comeback देखने को मिला जिन एक्टर्स को पिछले 5 से 10 सालों में कोई भी सुपर हिट फिल्म नहीं मिल रही थी वही साल 2023 के अंदर उन एक्टर्स की ऐसी कल्ट क्लासिक फिल्में आई जिन फिल्मों ने उनकी इमेज ही बदल कर रख दी और एक एक्टर तो ऐसा है जिसने अपनी फिल्मों से बॉलीवुड को इस साल मालमाल कर दिया और सबसे बड़ा कमबैक किया तो आईए बात करते हैं आज हम कुछ ऐसे एक्टर्स की जिन्होंने 2023 के अंदर अपनी फिल्मों से एक बहुत बड़ा कमबैक किया
Actors Who Made A Biggest Comeback Movies In Hindi
Rajnikant Jailer Movie
वैसे तो रजनीकांत बहुत बड़े सुपरस्टार है और बहुत बड़ी-बड़ी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं और हिंदी मार्केट के अंदर भी उन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और उनकी फिल्मों को बहुत ज्यादा एंजॉय किया जाता है पर अभी कुछ वक्त से रजनीकांत की फिल्में इतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर रही थी और तमिल सिनेमा के सभी लोग बोल रहे थे कि अब रजनीकांत का समय खत्म हो चुका है और अब सुपरस्टार थलापति विजय उनकी जगह लेने वाले हैं वैसे तो थलापति विजय का स्टार्टडम भी बहुत बड़ा है पर रजनीकांत ने यह साबित कर दिया कि वह सुपरस्टार थे और हमेशा सुपरस्टार रहेंगे जहां उनकी पिछली फिल्में 200 करोड़ तक नहीं जा रही थी वही जब उन्होंने Jailer Movie से Comeback किया तो वह फिल्म 600 करोड़ तक चली गई और अब वह और भी बेहतरीन फिल्में लाने वाले हैं
John Abraham Pathaan Movie
अगर आप जॉन अब्राहम की पिछली फिल्में उठा कर देखोगे तो उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही गई है यहां तक की उसकी कुछ अच्छी फिल्में भी फ्लॉप हो चुकी है और उन्हें एक बहुत बड़े कम बैक की जरूरत थी और John Abraham को यह कब बैक मिला पठान मूवी से जहां उन्होंने पठान मूवी में जिम के कैरेक्टर निभाया और वहां ज्यादातर लोग शाहरुख खान से ज्यादा जॉन अब्राहम के कैरेक्टर को पसंद कर रहे थे और वह फिल्म जॉन अब्राहम के लिए करियर चेंजिंग फिल्म साबित हुई जिससे अब वह और भी अच्छी फिल्में करेंगे
Imran Hashmi Tiger 3 Movie
इमरान हाशमी ने 2023 के अंदर ही अक्षय कुमार के साथ सेल्फी मूवी से Comeback करने की कोशिश की थी पर उस फिल्म से न ही अक्षय कुमार का कम बैक हुआ और न ही Imran Hashmi Comeback हुआ और वह फिल्म एक बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई वहीं इमरान हाशमी के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट सलमान खान के साथ था जिसका नाम है Tiger 3 जिसके अंदर अभी इमरान हाशमी विलेन के तौर पर दिखाई दिए जहां उन्हें रोमांटिक हीरो के लिए जाना जाता है वही एक दिमाग धारी विलन जब वह बने तो उन्हें ऑडियंस ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया वैसे तो टाइगर 3 फिल्म से लोग जितना एक्सपेक्ट कर रहे थे उतना वह नहीं कर पाई पर इमरान हाशमी ने उस फिल्म से अपनी छाप छोड़ दी
celebrity comebacks 2023 in hindi
Akshay Kumar OMG 2 Movie
अक्षय कुमार जिनकी 2020 से पहले लगातार फिल्मी 200 करोड़ पार कर रही थी उनकी ऐसी कोई भी फिल्म नहीं थी जो फ्लॉप या फिर एवरेज जा रही थी सभी की सभी फिल्में उनकी बहुत बेहतरीन थी पर जैसे ही कोरोना आया और उसके बाद जब अक्षय कुमार ने अपनी फिल्में रिलीज करना शुरू की तो उनकी फिल्मों को लोग देखना पसंद ही नहीं कर रहे थे अक्षय कुमार ने बहुत कोशिश की और इसी बीच उनकी बहुत अच्छी-अच्छी फिल्में भी आई जैसे मिशन रानीगंज एक बेहतरीन फिल्म उसके अलावा भी रामसेतु और भी कई सारी उनकी अच्छी फिल्में आई पर लोगो ने किसी फिल्म को भी नहीं देखा और इसीलिए Akshay Kumar Comeback की जरूरत थी और वह कॉमबैक उन्हें मिला उनकी ही फिल्म का सीक्वल करके जिसका नाम था और OMG 2 वैसे तो इस फिल्म के अंदर पंकज त्रिपाठी का कैरेक्टर ज्यादा था पर अक्षय कुमार का कमबैक भी इसी फिल्म से हुआ पर अक्षय कुमार का असली कमबेक मुझे लगता है कि बड़े भैया छोटे भैया मूवी से होगा
Prabhas Salaar Movie
वैसे तो प्रभास की फिल्में बहुत ही अच्छी चलती है और बाहुबली के बाद जो उन्हें सफलता मिली है उसका तो कोई कहना ही नहीं पर बाहुबली के बाद जो प्रोजेक्ट उन्होंने चुने हैं वह इतने दमदार नहीं रहे थे और ऑडियोज को ज्यादा पसंद नहीं आए और इसीलिए प्रभास को भी एक Biggest Comeback की जरूरत थी जहां वह कमबैक उन्हें मिला प्रशांत नील के साथ सालार मूवी करके वैसे तो Salaar Movie अभी चल रही है और इतना माना जा रहा है कि यह सात आठ सौ करोड़ तक तो चली ही जाएगी और इस बार से प्रभास का कम बैक हो जाएगा क्योंकि इसके अंदर उनकी एक्टिंग में एफर्ट भी हमें महसूस होते हैं कि वह सच में दबदर एक्टिंग कर रहे हैं
Best Comeback Movies By Bollywood Actors in Hindi
Sunny Deol Gadar 2 Movie
सनी देओल अपने एरा के एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर रहे हैं और उनकी फिल्मों के डायलॉग लोगों को आज भी पसंद आते हैं और वह डायलॉग खास करके उनके लिए ही लिखे गए थे अगर वैसा कोई और कैरेक्टर डायलॉग को बोलना तो उनके अंदर यह फील ही नहीं आता और उस समय वह एक बहुत ही बड़े एक्शन हीरो थे और यह हमें कहां पता था कि सनी देओल एक्शन फिल्म से ही अपना कम बैक करेंगे और उन्होंने Comeback Gadar 2 Movie से किया जिसकी सक्सेस का तो क्या कहना रिकॉर्ड क्रिएट कर दिए और बहुत ज्यादा टिकट बेचे और बहुत पैसा कमाया
Shahrukh Khan Jawan Pathaan
वैसे तो शाहरुख खान को कोई कमबैक की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि उनकी फिल्में हमेशा से बहुत बेहतरीन रही है पर जब पिछले 5 सालों में उनकी एक भी फिल्म नहीं आई और जो पहले भी आई थी वह भी इतनी ज्यादा दमदार नहीं थी और ज्यादातर फिल्में फ्लाप साबित हुई थी वहीं Shahrukh Khan ने भी सोचा कि उन्हें भी बहुत ही बेहतरीन फिल्में करने की जरूरत है और फिर उसके बाद उन्होंने पठान जवान और डंकी मूवी का सहारा लिया और आज आप देख ही सकते हो कि यह तीनों ही फिल्में शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्में है और जवान ने तो बहुत बड़े-बड़े रिकॉर्ड क्रिएट किए थे
The Biggest Comeback In Indian Cinema
Bobby Deol Animal Movie
एक ग्रेटेस्ट कमबैक किसे कहते हैं वह कोई बॉबी देओल से सीखे की उन्होंने कैसे Animal Movie से एक बहुत ही बेहतरीन कमबैक किया जहां उनकी फिल्में लोग देखते ही नहीं जाते थे और उनको लोग भूल ही गए थे वही एनिमल मूवी के अंदर उनके कुछ ही सीन थे और जितने भी सीन एनिमल मूवी के अंदर बॉबी देओल के थे वहां पर लोग रणबीर कपूर को भूल जाते हैं और ज्यादातर लोग रणबीर कपूर से ज्यादा एनिमल मूवी के अंदर Bobby Deol की तारीफ कर रहे हैं वैसे तो बॉबी देओल ने 2016 के अंदर रेस 3 से Comeback किया था पर वह फिल्म एक बहुत बड़ी फ्लॉप फिल्म थी और लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई थी उसके बाद भी बॉबी देओल ने बहुत बेहतरीन फिल्में की और आश्रम जैसी सीरीज की पर उन्हें सफलता मिली एनिमल मूवी के कैरेक्टर अबरार से और अब और भी बॉबी देओल की बेहतरीन फिल्में आने वाली है
क्या आपको कोई ऐसा एक्टर याद आ रहा है जिसे अपना बहुत ही Biggest Comeback 2023 के अंदर किया हो और इन एक्टर्स में से आपका फेवरेट एक्टर कौन है जिसका बहुत बेहतरीन कमबैक हुआ हो कमेंट में जरूर बताइएगा .