Horror Movies देखना कुछ लोगों को पसंद होता है और कुछ लोगों को नहीं पसंद होता पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बोलते हैं कि हमें भूत प्रेत किसी से भी डर नहीं लगता तो आज की Movies उन्हीं के लिए है जो बोलते हैं कि हम किसी से भी नहीं डरते अगर आप भी उन लोगों में से एक हो या फिर आपका कोई दोस्त ऐसा है तो इन Top 7 Horror Movies में से एक Movie उसे दिखा देना और इन मूवीस को अकेले बिल्कुल मत देखना |
Horror Movies Hollywood In Hindi
(7) Oculus Movie In Hindi –
यह एक Horror Mystery Thriller Movie है जिसके अंदर हमें एक ऐसे आईने की कहानी देखने को मिलती है जिसके अंदर भूत प्रेत रहते हैं और वह कई सालों से लोगों को मार रहे हैं पर इस आईने की सच्चाई अभी तक किसी को पता नहीं है पर दो भाई-बहन यह डिसाइड करते हैं कि वह इस आईने की सच्चाई लोगों के सामने लाकर रहेंगे और फिर क्या वह इस आईने की सच्चाई सामने ला पाते हैं या फिर नहीं यह इस Film में देखो यह Film Netflix पर आपको मिल जाएगी हिंदी में |
Best Horror Movies On Amazon Prime
(6) Annabelle Movie In Hindi –
यह एक Horror मिस्ट्री थ्रिलर Movie है जिसके अंदर हमें कहानी दिखाई जाती है एक कपल की जो अपने घर में आराम से रह रहे थे लेकिन एक दिन इनके ऊपर कुछ लोग हमला कर देते हैं जो कि Black Magic को मानते हैं और वह इनकी बलि देने को आ रहे थे पर यह उनसे किसी ना किसी तरह बच जाते हैं पर वह इनके घर में एक Doll छोड़ जाते हैं और यह उस डॉल को अपने पास रख लेते हैं और एक नए घर में शिफ्ट हो जाते हैं क्योंकि यह बहुत ज्यादा डर गए थे पर नए घर में भी इनके साथ बहुत अजीब घटनाएं होती हैं क्योंकि यह उस डॉल को अपने साथ ले आए थे अब इनके साथ यहां पर क्या होता है यह इस फिल्म में देखो यह Film आपको Amazon Prime पर देखने को मिल जाएगी Hindi में |
(5) IT Movie In Hindi –
यह एक Horror Thriller Movie है जिसके अंदर कहानी दिखाई जाती है एक छोटे से गांव की जहां पर हर साल बच्चे गायब होते हैं पर किसी को भी नहीं पता होता कि यह बच्चे कौन गायब करता है पर एक बार कुछ बच्चों को पता चल जाता है कि एक Monster Joker है जो बच्चों को गायब कर रहा है और यह बच्चे डिसाइड कर लेते हैं कि हम उस जोकर को कैसे भी खत्म करके रहेंगे अब यह बच्चे उस Monster जोकर को कैसे मारते हैं यह इस Film में देखो इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों पाठ आपको हिंदी में Prime Video पर देखने को मिल जाएंगे |
Best Horror Movies On Netflix In Hindi
(4) Mama Movie In Hindi –
यह एक Horror Fantasy Thriller Movie है इसके अंदर कहानी देखने को मिलती है दो छोटे-छोटे बच्चों की जो एक कार एक्सीडेंट में एक जंगल में गुम हो जाते हैं और उनके पेरेंट्स की भी डेथ हो जाती है पर 5 साल बाद इनका अंकल इनको ढूंढ लेता है लेकिन 5 सालों तक इनको जंगल में जिंदा किसने रखा यह आप इस Film में देखो यह फिल्म आपको Netflix पर Hindi में देखने को मिल जाएगी |
(3) Drag me to hell Movie in Hindi –
यह एक Horror Movies हैं जिसके अंदर कहानी देखने को मिलती है Cristine नाम की एक बैंक ऑफिसर की पर इसको एक दिन एक बूढ़ी औरत श्राप दे देती है और श्राप देने के बाद इसके साथ क्या-क्या होता है और उस बूढ़ी औरत ने इस को श्राप क्यों दिया यह आप इस Film के अंदर देखो यह एक बहुत ही ज्यादा कमाल की Movie है जिसे आप हिंदी में MX Player पर देख सकते हो |
Horror Movies List in Hindi
(2) Lights Out Movie In Hindi –
यह एक Horror Mystery Movie हैं इसके अंदर कहानी देखने को मिलती है रेबीका नाम की एक लड़की की जिसकी मां रोज एक Mysterious चीज से बात करती है और इसी का पता लगाने को रेबिका अपने बॉयफ्रेंड के साथ निकलती है और इनका सामना हो जाता है एक सुपर नेचुरल चीज से जो लोगों को केवल अंधेरे में ही मारती है अब रेबिका और उसका बॉयफ्रेंड इससे कैसे बचते हैं यह आप इस फिल्म के अंदर देखो यह Film भी आपको Amazon Prime Video पर Hindi में देखने को मिल जाएगी |
(1) Evil Dead Movie In Hindi –
यह एक Horror Movies है जिसके अंदर कहानी देखने को मिलती है पांच दोस्तों की जो कि एक रहस्यमई जंगल में जाते हैं जहां पर इनको एक Book मिलती है उसके ऊपर साफ-साफ लिखा होता है कि इस बुक के मंत्र को पढ़ने से यहां की सारी सोई हुई आत्माएं जाग जाएगी पर इनमें से एक बंदे को चूल मची होती है तो वह इन मंत्रों को जोर-जोर से पढ़ देता है अब इन मंत्रों को पढ़ने के बाद इन पांचों के साथ क्या-क्या होता है यह आप इस Film में देखो यह फिल्म आपको Hindi में Netflix पर देखने को मिल जाएगी |
तो दोस्तों यह थी Top 7 Most Dangerous Horror Movies अगर आपको किसी और Topic के ऊपर भी Post चाहिए तो कमेंट में जरूर बताइएगा |