आपने अक्सर देखा होगा कि अगर South में कोई सी Film ज्यादा ही Superhit हो जाती है तो उसका Bollywood Remake बनना तय होता है पर क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की भी कुछ ऐसी Movie है जिनका South Remake बनाया गया है तो आज हम ऐसी ही Bollywood Movies के बारे में बात करने वाले हैं जिनका Remake South की Movies में बनाया गया
कौन-कौन सी साउथ इंडियन फिल्म बॉलिवुड की रीमेक है ?
(1) OMG Oh My God Movie Remake –
इस फिल्म के अंदर Akshay kumar परेश रावत और मिथुन चक्रवर्ती हमें देखने को मिले थे और इस Film के अंदर Paresh Rawal भगवान के ऊपर ही केस कर देते हैं और यह फिल्म भी उस वक्त बहुत ज्यादा चली थी और एक सुपर हिट रही थीं और इसीलिए इसका Remake साउथ की दो भाषाओं में हो चुका है जिसमें से एक Telugu Remake जिसका नाम गोपाला गोपाला है और दूसरा कनाडा Remake जिसका नाम मुकुंद मुरारी हैं जहां इसके तेलुगू रिमेक में हमें पवन कल्याण वेंकटेश और मिथुन चक्रवर्ती देखने को मिले थे वहीं इसके कनाडा रिमेक में उपेंद्र किच्छा सुदीप और रवि शंकर देखने को मिले थे और इसीलिए यह दोनों रिमेक Box office पर हिट रहे थे |
(2) Jolly LLB Movie Remake –
यह एक Comedy और सोशल मैसेज पर बनाई गई फिल्म थी जिसमें हमें Arshad Warsi नजर आए थे जिन्होंने इस Film में बहुत ही ज्यादा अच्छी एक्टिंग की थी और इसीलिए Jolly LLB सुपर हिट रही थी और इसीलिए इस फिल्म का Remake Telugu और Tamil दोनों भाषाओं में बनाए गए थे और उन्हें बहुत ही अच्छा रिस्पांस भी मिला था और वह दोनों सुपरहिट रहे थे |
New Bollywood Remake In South
(3) Aashiqui 2 Movie Remake –
इस Film में हमें Aditya Roy Kapoor और श्रद्धा कपूर देखने को मिले थे और यह फिल्म इसके गाने और Love Story के लिए सबसे ज्यादा फेमस है और इसीलिए इसका रीमेक Telugu में भी बन चुका है जिसका नाम है नी जाथागा नैनोंन दली हैं जिसके अंदर हमें सचिन जोशी नादिया हुसैन देखने को मिले थे Bollywood में तो आशिकी 2 बहुत ज्यादा चली थी पर South में इसका रिमेक ज्यादा हिट नहीं हो पाया और एक एवरेज साबित हुआ |
(4) Spacial 26 Movie Remake –
Spacial 26 यह फिल्म हिंदी ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद आई थी और इसीलिए इसका Remake Tamil में भी बनाया गया था जिसका नाम Thaana Serndha Kootam है और यह भी सुपरहिट रही थीं जिसकी स्टोरी तो यूनिक थी ही पर उसके साथ ही इसके अंदर स्टार कास्ट भी काफी तगड़ी थी जिनमें सुपरस्टार Surya और कृति सुरेश जैसे बड़े स्टार शामिल थे इसीलिए इस Film को Superhit तो होना ही था |
South Indian Remake Movies
(5) Munna Bhai MBBS Movie Remake –
इस Film में हमें Sanjay Dutt देखने को मिले थे और इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Rajkumar Hirani ने और यह फिल्म सुपरहिट ही नहीं बल्कि इसके कारण इंडिया के कई सारे नियम भी चेंज हो गए थे और इसीलिए इसका Remake साउथ में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन भाषाओं में हुआ था और इसके Tamil Remake का नाम वसूली दादा एमबीबीएस और इसके Telugu Remake का नाम शंकर दादा एमबीबीएस और इसका Kanada Remake भीं बन चुका है और Munna Bhai MBBS में मुझे सर्किट का कैरेक्टर बहुत ज्यादा पसंद आया था |
(6) Dabangg Movie Remake –
Salman Khan की Dabangg Movie ऐसी फिल्म है जो पुलिस की फिल्मों में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्मों में शुमार है और इसीलिए इसका तेलुगु में भी एक रीमेक बन चुका है जिसके अंदर हमें Pawan Kalyan देखने को मिले थे और इस Film का नाम है गब्बर सिंह और यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी क्योंकि इसके अंदर लोगों को पवन कल्याण का कैरेक्टर बहुत ज्यादा पसंद आया था |
South Indian Movies Copied In Bollywood
(7) Lage Raho Munna Bhai Movie Remake –
Munna Bhai MBBS की तरह ही संजय दत्त की लगे रहो मुन्ना भाई का Remake भीं तेलुगू लैंग्वेज में बन चुका है जिसका नाम है शंकर दादा जिंदाबाद जिसके अंदर हमें फिर से Chiranjeevi देखने को मिले थे मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह लगे रहो मुन्ना भाई के रीमेक हमें और ज्यादा लैंग्वेज में नहीं देखने को मिले थे इसका रिमेक केवल एक ही भाषा में बनाया गया था |
(8) 3 Idiots Movie Remake –
इस Film को भी Rajkumar Hirani ने हीं डायरेक्ट किया था जो Student Life में बहुत बड़ा चेंज लाई थी और यह Bollywood की सुपरहिट मूवीस में आज भी शुमार है और इसीलिए इसका तमिल में भी एक रीमेक बनाया गया है जिसका नाम नानबान हैं और इसकी सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसके अंदर साउथ के सुपरस्टार Thalapathy Vijay ने लीड रोल निभाया था और यह साउथ में भी सुपर हिट रही थी |
Best Bollywood Movies Remade In South Indian movies
(9) Andhadhun Movie Remake –
इस Film के अंदर Ayushman Khurana राधिका आप्टे और Tabu Mam हमें नजर आई थी और इस फिल्म के भी साउथ में रीमेक बन चुके हैं जहां इसके तेलुगू रिमेक का नाम Maestro है वही इसके मलयालम रिमेक का नाम Brahman हैं और यह दोनों ही रिमेक 2021 में रिलीज हो चुके हैं और अब बात तो यह भी चल रही है कि इसका एक Tamil में भी Remake बनाया जा रहा है |
तो दोस्तों आपने इनमें से कौन सी Remake Movie देख रखी है और वह आपको बहुत ज्यादा पसंद आई है हमें कमेंट में जरूर बताइएगा |