भूमि पेडनेकर की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई रियल स्टोरी से इंस्पायर Bhakshak Movie रिलीज हो चुकी है यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है इसीलिए इसके अंदर हमें बहुत ही ज्यादा ब्रूटल सीन भी दिखाए जाते हैं और जब आप यह सोचते हो कि ऐसा रियल में भी हुआ होगा तो आप की आत्म काप जाती है फिल्म का मुद्दा बहुत ही ज्यादा गंभीर है और यह एक रियल स्टोरी पर आधारित है जो कैसे 2022 के अंदर सामने आया था वही हमें भक्षक मूवी के अंदर बताया जाता है जो बहुत ही ज्यादा दर्द नाक हैं और आप सोचने लग जाओगे की ऐसे निर्दय लोग भी हमारे समाज में रहते हैं तो आईए बात करते हैं कि भक्षक मूवी कैसी है

Bhakshak Movie Story In Hindi
सबसे पहले भक्षक मूवी की कहानी की बात करते हैं कि इस फिल्म के अंदर हमें क्या स्टोरी दिखाई जाती हैं तो Bhakshak Movie की कहानी एक भक्षक व्यक्ति के ऊपर ही होने वाली है जो बहुत ही ज्यादा निर्दय और पापी है और उसी का पर्दा फास वैशाली सिंह करती है इसी बीच उसकी भी बहुत सारी प्रॉब्लम्स होती है और वह जिससे लड़ने जा रही है वह भी बहुत ज्यादा पावरफुल व्यक्ति है कहानी की शुरुआत ही बहुत ही ज्यादा दर्द नाक होती है कहानी में हमें बिहार के मुजफ्फरपुर के अंदर एक बालिका गृह दिखाया जाता है जहां पर लड़कियों का शोषण होता है और जब यह बात वैशाली सिंह को पता चलती है जिसका चैनल बहुत ही ज्यादा छोटा है और यही वैशाली सिंह को मौका मिलता है कि कुछ बड़ा किया जाए और वह उस बालिका गृह के अंदर रिपोर्टिंग करने चली जाती है और उसका पता लगती है कि आखिर यहां पर लड़कियों के साथ होता क्या है अब आपको भक्षक मूवी के अंदर यही देखना है कि क्या भूमि पेडनेकर का कैरेक्टर वैशाली सिंह उस भक्षक को जेल पहुंच पाएगी या नहीं
भक्षक मूवी एक सच्ची कहानी?
भक्षक मूवी जब आप देखोगे और उसके बाद जब आपको पता चलेगा कि यह फिल्म एक रियल लाइफ इंसिडेंट से इंस्पायर है तो फिर आपके दिल में भी बहुत ज्यादा दर्द होने वाला है और आप भी सोचने लग जाओगे कि ऐसे भक्षक हमारे समाज में अभी भी रहते हैं क्योंकि Bhakshak Movie के अंदर जो आपको उन बच्चियों का दर्द दिखाया जाता है और उनकी पीड़ा दिखाई जाती है कि कैसे यह लोग उनके साथ कुछ भी कर देते हैं जैसे की ओपनिंग सीन के अंदर ही एक व्यक्ति एक बच्ची का रेप करता है और फिर उसके साथ वह जो करता है मैं यहां पर बोल भी नहीं सकता वह ऐसा करता है और उसके बाद उस लड़की को वह मार देता है और जब ऐसा रियल में किसी के साथ होता होगा तो सोच सकते हो कि लोगों को सुनने में ही बहुत ज्यादा दर्द महसूस होता है और अभी भी ऐसे बहुत सारे चिल्ड्रंस होम होंगे जहां पर लड़कों और लड़कियों के साथ दुष्कर्म होते होते

Bhakshak Movie Cast In Hindi
भक्षक मूवी की कास्ट में हमें सभी टैलेंटेड एक्टर देखने को मिलते हैं जहां पर एक से बढ़कर एक एक्टर होने वाले हैं भूमि पेडणेकर रिपोर्टर वैशाली सिंह का किरदार में नजर आ रही है इसी के साथ में संजय मिश्रा उनके कैमरा में भास्कर के रोल में हमें देखने को मिलते हैं दुर्गेश कुमार यहां पर एक खबरी गुप्ता जी के रोल में हमें देखने को मिलते हैं जो भूमि पेडणेकर को सभी खबरें लाकर देते हैं और सीआईडी वाले अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव हमें उस बालिका ग्रह के मलिक के रूप में दिखाए जाते हैं जो Bhakshak Movie के अंदर बहुत ही ज्यादा दरिंदे दिखाए गए हैं
Bhakshak Movie Review In Hindi
Bhakshak मूवी के अंदर सभी की एक्टिंग बहुत ही ज्यादा कमाल की है सबसे पहले अगर भूमि पेडनेकर की बात की जाए तो वह ऐसी फिल्मों में बहुत ज्यादा जचती है और उन्होंने बिहारी एक्सेंट बहुत ही अच्छे तरीके से पड़ा है और आप कह ही नहीं सकते कि वह बिहारी नहीं है बहुत ही बेहतरीन और कमाल की परफॉर्मेंस आपको भूमि पेडनेकर की Bhakshak Movie के अंदर देखने को मिलती है संजय मिश्रा का तो ज्यादा कुछ रोल नहीं है पर वह थोड़ी बहुत हल्की-फुल्की कॉमेडी कर लेते हैं वैसे उनका इस फिल्म के अंदर दमदार लोग लिखा ही नहीं गया है पर अगर हम आदित्य श्रीवास्तव की बात करें तो उन्होंने बहुत ही बेहतरीन दरिंदे वाला परफॉर्मेंस दिया है जैसे कि वह जैसे ही बालिका गृह में प्रवेश करते हैं वैसे ही सारी लड़कियां डरने लग जाती है और हमें लगता है कि कुछ बहुत बड़ा होने वाला है
Bhakshak Movie Netflix In Hindi
भक्षक मूवी को रेड चिली एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाया गया है और इस फिल्म के अंदर गौरी खान ने पैसे लगाए हैं और इसी के साथ में भक्षक मूवी हमें Netflix के ऊपर देखने को मिलती है और यह कहना होगा कि इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस इतनी अच्छी कहानियां पर पैसा लगा रहे हैं और सच्ची कहानी हमारे सामने प्रस्तुत कर रहे हैं और नेटफ्लिक्स भी बहुत ही अच्छी-अच्छी फिल्में हमारे सामने ला रहा है यह बहुत अच्छी बात है पर जब आप Bhakshak Movie देखोगे तो आपके मन में भी यह सवाल उठेंगे की क्या असलियत में अभी भी ऐसे लोग दुनिया में होंगे क्या आपने भक्षक मूवी देख ली है या फिर अब देखोगे कमेंट में जरूर बताइएगा .