Eagle Movie Review: रवि तेजा की ईगल मूवी में एक्शन भरपूर पर कहानी का भी कमाल होंगा

रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे थे Eagle Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है एक बार पोस्टपोन होने के बाद अब ईगल मूवी थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को अब हम देख सकते हैं पहले ईगल मूवी 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी पर उस समय से इसे पोस्टपोल कर दिया गया और 9 फरवरी को ईगल मूवी रिलीज हो गई हिंदी में इस फिल्म का नाम सहदेव रखा गया है क्योंकि फिल्म के अंदर रवि तेजा के कैरेक्टर का नाम सहदेव है तो आईए बात करते हैं कि Ravi Teja की फिल्म ईगल या फिर सहदेव कैसी है 

Ravi Teja Eagle Movie Story In Hindi 

ईगल मूवी की कहानी की बात करें कि आखिर रवि तेजा की इस फिल्म के अंदर हमें क्या अलग दिखाया जाने वाला है तो Eagle Movie की स्टोरी सहदेव नाम के एक आम आदमी की है जो तलाकोना के जंगलों में एक अनोखे कपास का उत्पादन करता है और उसकी वहां पर एक मिल है और उसके कपास की मांग यूरोप में बहुत ज्यादा है और इसीलिए नलिनी यानी अनुपमा परमेश्वरण उसके ऊपर एक आर्टिकल लिख देती है जिससे सहदेव बहुत ही ज्यादा मुसीबत में आ जाता है क्योंकि उसके पीछे नक्सलवादी और आतंकवादी पड़ जाते हैं और अब सहदेव को उनसे बचना है तो आखिर यह सभी सहदेव के पीछे क्यों पड़े हैं और वह सहदेव से क्या चाहते हैं और सहदेव अपनी पिछली जिंदगी में क्या था यही हमें ईगल मूवी के अंदर देखना है 

Eagle Movie Review In Hindi

ईगल मूवी एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसके अंदर हमें एक्शन हो या फिर स्टोरी सब कुछ बहुत ही कमाल का दिखाया जाता है फिल्म की कास्टिंग भी बहुत ही अच्छी की गई है और सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है एक्शन के मामले में Eagle Movie बहुत ही बेहतरीन है जिसे आप थिएटर के अंदर जरूर इंजॉय करोगे और रवि तेजा के फैंस के लिए तो यह फिल्म एक वरदान है क्योंकि उन्हें तो यह फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि इस फिल्म से रवि तेजा का कमबैक होने वाला है रवि तेजा बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं और उनकी स्टोरी भी इतनी अच्छी नहीं होती पर अब ईगल मूवी की स्टोरी हमें अच्छी लग रही है और यह फिल्म देखने में भी अच्छी है बस इसका एक ही नेगेटिव पॉइंट है और वह है इसका फर्स्ट हाफ फर्स्ट हाफ थोड़ा बहुत खींचा हुआ लगता है ज्यादा स्टोरी इसके अंदर नहीं बताई गई है पर सेकंड हाफ के अंदर बहुत ही कमाल का काम होने वाला है 

Eagle Movie Cast Ravi Teja In Hindi 

ईगल मूवी की कास्ट की परफॉर्मेंस की बात करें तो रवि तेजा ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है इनके अलावा भी बहुत ही बेहतरीन कलाकार है पर रवि तेजा ने ईगल मूवी के अंदर अपनी उम्र का कैरेक्टर निभाया है और जिस उम्र के वह है वही उम्र हमें इस फिल्म के अंदर भी दिखाई जाती है ऐसा नहीं की जबरदस्ती उन्हें जवान दिखा दिया जाए इसी के अलावा काव्य थापर का भी बहुत अच्छा काम है उन्हें ज्यादा समय के लिए तो नहीं दिखाया जाता पर जितने समय के लिए भी दिखाया जाता है बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस हमें उनकी देखने को मिलती है और Eagle Movie की कास्ट में अनुपमा परमेश्वरण, विनय राय ,नवदीप श्रीनिवास जैसे कई सारे कैरेक्टर देखने को मिलते हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है और डायरेक्टर ने उनसे अच्छा काम निकलवाया है 

Eagle Movie Kaisi hai?

ईगल मूवी के डायरेक्टर कार्तिक गौतमनैनी है और इसी के साथ में वह इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर भी है और टेक्निकल मामले में Eagle Movie एक वन ऑफ द बेस्ट तेलुगू फिल्म है हमें तेलुगू मूवी से हमेशा यही शिकायत रहती है कि यह टेक्निकल फील्ड में अच्छी नहीं होती पर ईगल मूवी के अंदर ऐसा नहीं है टेक्निकल मामले में कार्तिक गौतम नैनी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है तो अगर ओवरऑल ईगल मूवी की बात की जाए तो यह एक डीसेंट वाचेबल फिल्म है जिसे आप एक बार जरूर देख सकते हो और इंजॉय भी करोगे क्योंकि इसका एक्शन भी अच्छा है रवि तेजा की एक्टिंग भी बहुत धमाल है और इसकी कहानी भी सेकंड हाफ के अंदर आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है .

Leave a Comment