भूमि पेडनेकर की रेड चिली एंटरटेनमेंट के साथ आने वाली अपकमिंग फिल्म Bhakshak Trailer रिलीज हो चुका है और भक्षक मूवी के टीजर रिलीज होने के टाइम भी मैंने आपको बताया था कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी से इंस्पायर होने वाली है और एक सच्ची घटना को बताने वाली है जब एक रिपोर्टर वैशाली सिंह ने एक घोटाले को पकड़वाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था और वही भक्षक मूवी के अंदर दिखाए जाने वाला है ट्रेलर देखने में बहुत ही ज्यादा अमेजिंग लग रहा है और भूमि पेडनेकर और संजय मिश्रा हमें साथ में काम करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों की एक्टिंग बहुत ही बेहतरीन लग रही है तो आईए बात करते हैं कि भक्षक मूवी का ट्रेलर कैसा है
Bhakshak Movie True Story In Hindi
भक्षक मूवी की स्टोरी की बात करें कि आखिर हमें इस फिल्म के अंदर क्या दिखाया जाने वाला है तो Bhakshak Movie की कहानी किस बारे में बात करेगी तो यह फिल्म एक सच्ची कहानी से इंस्पायर है और एक सच्ची कहानी बताने वाली है जब एक रिपोर्टर वैशाली सिंह ने बच्चियों के अपहरण और उनके साथ दुष्कर्म होने के ऊपर आवाज उठाई थी यह कहानी एक अनाथ आश्रम की होने वाली है जहां पर बहुत सारी बालिक और नाबालिक लड़कियां रहती है और उस अनाथ आश्रम को कई बड़े-बड़े नेता चलाते हैं और उसी की इनफार्मेशन संजय मिश्रा का कैरेक्टर भूमि पेडनेकर को देने वाला है और फिर जो पत्रकार वैशाली सिंह है वह इस पूरे मामले की जांच करेगी और फिर यहां का सच बाहर लेकर आएगी कि कैसे एक अनाथ आश्रम की आड़ में इन बच्चियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और इन्हें बड़े-बड़े लोगों के सामने परोसा जा रहा है यही सब कहानी हमें भक्षक मूवी के अंदर देखने को मिलने वाली है
Bhakshak Movie Trailer Review In Hindi
भक्षक मूवी रेड चिली एंटरटेनमेंट के अंदर बन रही है और इनकी फिल्मों का विजुअल स्टाइल तो बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होता है और यह एक सच्ची कहानी पर फिल्म है तो इसके अंदर अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की जरूरत है तो वह है एक्टर के परफॉर्मेंस और इसके स्क्रीनप्ले की और एक्टर्स का परफॉर्मेंस तो मुझे काफी दमदार लगता है सभी बहुत ही ज्यादा कमाल के एक्टर दिख रहे हैं और इसी के साथ में स्क्रीन प्ले भी अच्छा होने वाला है और Bhakshak Movie के डायरेक्टर पुलकित है जो इस फिल्म को बेहतरीन तरीके से बना रहे हैं भक्षक मूवी का मुद्दा तो बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है और एक सच्ची कहानी को बताने में यह कामयाब भी होने वाली है अगर सही से बनाया गया तो फिल्म बहुत ही अच्छी निकल कर आ सकती है पर यह तो फिल्म देखने के बाद पता लगेगा कि भक्षक मूवी कैसी होने वाली है
Bhakshak Movie Release Date & Cast In Hindi
भक्षक मूवी की रिलीज डेट भी हमारे सामने आ चुकी है कि यह फिल्म हमें कब देखने को मिलेगी और Bhakshak Movie की स्टार कास्ट के अंदर हमें कौन-कौन देखने को मिलने वाला है तो भक्षक मूवी के अंदर हमें सीआईडी के अभिजीत भी देखने को मिलने वाले हैं वह इस फिल्म के अंदर विलन होने वाले हैं इसी के साथ में भक्षक मूवी की कास्ट में हमें भूमि पेडणेकर ,संजय मिश्रा ,आदित्य श्रीवास्तव और साईं तम्हाकर भी देखने को मिलने वाले हैं और भक्षक मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है भक्षक मूवी हमें 9 फरवरी को देखने को मिल जाएगी भक्षक मूवी की रिलीज डेट 9 फरवरी 2024 रखी गई है
भक्षक मूवी नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज होगी?
भक्षक मूवी 9 फरवरी 2024 को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इस किसी भी थिएटर के अंदर रिलीज नहीं किया जाएगा वैसे भी अभी कम बजट की फिल्में ज्यादातर थिएटर के अंदर चल नहीं रही है इसलिए Bhakshak Movie को थिएटर के अंदर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज किया जाएगा भक्षक मूवी हमें नेटफ्लिक्स के ऊपर 9 फरवरी से देखने को मिल जाएगी और भक्षक मूवी का ट्रेलर भी नेटफ्लिक्स पर हीं रिलीज किया है तो क्या आप भक्षक मूवी को देखने के लिए एक्साइटिड कमेंट में जरूर बताइएगा.